India news today in hindi 19 December
LIVE NOW

India news today in hindi 19 December : जहरीली शराब मामले में SIT ने 9 लोगों के किया गिरफ्तार, 17 से पूछताछ जारी

India news today in hindi December 19: SIT arrested 9 people in spurious liquor case, interrogation of 17 continues

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 10:36 PM IST, Published Date : December 19, 2022/9:41 am IST

India news today in Hindi 19 December:  छपरा जहरीली शराब मामले में अब तक SIT ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 लोगों से पूछताछ की जा रही है: बिहार पुलिस

 

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज में अलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 

 

 

India news today in Hindi 19 December: राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा में सोमवार को राहुल गांधी ने सभा में कहा- मुझे भाजपा वाले बुरे नहीं लगते। मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए।

 

 

 

आज से मध्यप्रदेश के विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र शुरू होते ही सभा में उपस्थित लोगों ने दिवगंतों को श्रधांजलि दी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि फूलचंद वर्मा का जीवन सामज के लिए रहा। स्व. फूलचंद वर्मा ने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी। उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है। उनकी आसानी से पूर्ति नहीं होगी। साथ ही छग विस के पूर्व उपाध्यक्ष को भी श्रधांजलि दी गई। मनोज सिंह मण्डावी सहित मुलायम सिंह यादव को सदन में श्रधांजलि दी गई। विधानसभा सत्र में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है जिस लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में बोला कि आरोप पत्र और अविश्वास प्रस्ताव विचाराधीन है। गौरतलब है कि 15वीं विस में पहली बार आज अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत होना है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

The liveblog has ended.