Upcoming Movie News: साउथ सीनेमा हमेशा से अपने एक्शन के लिए जाना जाता रहा है। वे कुछ इस तरह की फिल्में लेकर आते हैं जो बॉलीवुड की सोच से कोसों दूर दिखाई पड़ती है। कुछ समय पहले ही जेलर सुपरहिट रही थी। उससे पहले इस साल विरुपक्ष जैसी हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी। यही नहीं, 2019 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी।
Upcoming Movie News: अब एक बार फिर साउथ सिनेमा कुछ नया करने की सोच रहा है। आने वाले दिनों में लियो और सालार जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। लेकिन इस बीच एक और फिल्म की पहली झलक रिलीज की गई है जिसने धूम मचाकर रख दी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म बिग बजट है और यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म बाहुबली और केजीएफ को भी टक्कर देने वाली है। इस फिल्म का नाम गंंधर्व जूनियर है।
Upcoming Movie News: खबरों के मुताबिक,गंधर्वा जूनियर बिग बजट फिल्म होने वाली है। इसमें लीड रोल में उन्नी मुकुंदन नजर आने वाले हैं। निर्माताओं ने उन्नी मुकुंदन के जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ वर्ल्ड ऑफ गंधर्वा की झलक जारी की है। यह फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होगी। जिसके डायरेक्टर विष्णु अरविंद हैं।
Power cut in Indore: शहर के इन इलाकों में गुल…
56 mins agoशुक्र गोचर से आज से बदल जाएगी इन राशि वालों…
1 hour ago