JP Nadda Speech in Ambikapur: ’17 नवंबर को पूरी ताकत के साथ जवाब देंगी प्रदेश की जनता’, सीएम भूपेश को जेपी नड्डा का बड़ा संदेश
JP Nadda Speech in Ambikapur: '17 नवंबर को पूरी ताकत के साथ जवाब देंगी प्रदेश की जनता', सीएम भूपेश को जेपी नड्डा का बड़ा संदेश
JP Nadda Visit Sagar
अंबिकापुर। JP Nadda Speech in Ambikapur प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव को लेकर आज शाम पांच बजे चुनाव शोर गुल थम जाएगा। आज छत्तीसगढ़ में कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से अमित शाह और जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांंग्रेस की ओर से राहुल गांधी आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जेपी नड्डा ने अंबिकापुर विधानसभा दौरे पर हैं
JP Nadda Speech in Ambikapur जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया के माध्यम से सीएम भूपेश को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ की जनता है और यहां की जतना बहुत ही ईमानदार है। ये जनता विश्वासघात नहीं करती। उन्होंने आगे कहा कि ये जतना 17 नवंबर को आपको पूरी ताकत के साथ जवाब देंगीं।

Facebook



