Kabirdham Accident News Latest Update: 70 फीट गहरी खाई में गिरा इको वाहन, 4 लोगों की मौके पर हुई मौत, यहां की है घटना

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत मध्यप्रदेश से लगे कुकदूर थाना अंतर्गत बजाक मार्ग पर आगर घाट में 70 फीट गहरी खाई में इको वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 4 लोगो की मौत हो गई, मरने वालो में 3 महिला व एक पुरुष शामिल है।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 12:11 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 12:11 PM IST

KAWARDHA_2312 KRD 23-ACCIDENT R3

Kabirdham Accident News Latest Update: कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत मध्यप्रदेश से लगे कुकदूर थाना अंतर्गत बजाक मार्ग पर आगर घाट में 70 फीट गहरी खाई में इको वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 4 लोगो की मौत हो गई, मरने वालो में 3 महिला व एक पुरुष शामिल है। सभी बेमेतरा जिला के कोसमी गाँव के रहने वाले थे जो इलाहाबाद अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहाँ पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है। एक्सीडेंट का एक कारण तेज रफ़्तार व ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है , कुकदूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल बेमेतरा जिला के कोसमी गाँव के रहने वाले यादव परिवार के 8 लोग अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद गए हुए थे।

Kabirdham Accident News Latest Update जहां देर रात सभी निजी वाहन से लौट रहे थे, तभी कुकदूर थाना अंतर्गत आगर घाट में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार फागु यादव, कौशिल्या यादव, सती यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मालती यादव को रायपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। वही 4 अन्य लोगो को भी गम्भीर चोट आई है। जिनहे इलाज के लिए बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बजाक मार्ग पर जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके है, इसी स्थान पर बस केपलटने से 3 लोगो की मौत भी हुई थी, इसके अलावा आये दिन घाट के वाहनों के खाई में गिरने का मामला सामने आता रहा है, इसके बाद भी पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नही कर पाई है।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला! किसानों को लोन से मिलेगी राहत, फैसले में कही ये बड़ी बात

Read More: यहां के मुख्यमंत्री को ‘तत्काल प्रभाव’ से किया गया बर्खास्त, विधानसभा में नहीं जीत पाए ‘विश्वास मत’