Home » Breaking News » Live Breaking News and Updates 19th August 2025
Maharashtra News | Photo Credit: IBC24
दुर्ग-
मंत्री बनने का जश्न नहीं बनाएंगे गजेंद्र यादव
बीसे यादव ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
शिवसेना से लड़ा था मोतीलाल वोरा के खिलाफ चुनाव
भाजपा को दुर्ग में स्थापित करने में थी अहम भूमिका
हेमचंद यादव के थे राजनीतिक गुरु
यादव समाज सहित शहर में शोक की लहर
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैगा पारा की घटना
जबलपुर- सालीवाड़ा गौर स्थित पीएमश्री स्कूल की बड़ी कार्यवाई
पीएमश्री स्कूल से 22 छात्र किए गए 1 माह के लिए निलंबित
22 छात्रों पर 500-500 रु का जुर्माना भी लगाया
स्कूल में तम्बाकू,गुटखा लाते थे छात्र
अनुशासनहीनता पर स्कूल प्रबंधन ने की कार्यवाई।
जबलपुर- कांग्रेस के वोट चोरी आरोपों पर बोले मंत्री इंदर सिंह परमार
हमनें नहीं कांग्रेस ने कई बार की वोट चोरी
सबसे पहले इंदिरा गांधी ने बेईमानी करके लड़ा था चुनाव : परमार
कोर्ट द्वारा चुनाव रद्द करने पर इंदिरा ने आपातकाल लगाकर किया था देश पर कब्जा
अगर वोट चोरी होती तो MP में नहीं बनते कांग्रेस के विधायक
चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही कांग्रेस को आनी चहिए शर्म
कांग्रेस सिर्फ घुसपैठियों और रोहिंग्या को वोटर लिस्ट में रखना चाहती है शामिल
अपने वोट बैंक को बचाने वोट चोरी के आरोप लगा रही कांग्रेस : परमार
मुंबई: बारिश के बीच फंसी मोनोरेल
मैसूर कॉलोनी के पास फंसी मोनोरेल
लगभग एक घंटे से ट्रेन में फंसे यात्री
यात्रियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
रेस्क्यू ऑपरेश में जुटी टीम
बिलासपुर- स्कूल में 2 छात्र के बीच विवाद
एक छात्र ने दूसरे छात्र पर किया हमला
नेलकटर के चाकू से किया हमला
छात्र को हांथ और पसली में आई गंभीर चोट
तारबाहर थाना क्षेत्र के भारत माता स्कूल का मामला
जबलपुर- ATS के शिकंजे में 3 और अफगानी युवक
3 अफगानी नागरिकों को ATS ने लिया हिरासत में
याकूब खान, मोहम्मद यूनुस, अब्दुल खान हिरासत में
8 नल इलाके से ATS ने लिया हिरासत में
तीनों अफगानी नागरिकों ने बनवा रखे थे भारतीय दस्तावेज
छोटी ओमती इलाके में करते थे कम्बल का कारोबार
15 साल पहले अपने दादा के साथ अफगानिस्तान से भारत आया था याक़ूब
याकूब ने अपना और यूनुस, अब्दुल का बनवाया था इंडियन पासपोर्ट
ATS कर रही तीनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ
अब तक 6 अफगानी नागरिकों को हिरासत में ले चुकी है ATS
सोहबत खान, इकबाल, अकबर को भेजा जा चुका है जेल।
CM विष्णु देव साय का कलेक्टरों को दो टूक
नहीं चलेगी 'पेशी पर पेशी'
लंबित राजस्व मामलों का निराकरण जल्द हो
CM साय ने कलेक्टरों की VC बैठक ली
राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की
राजस्व मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी: CM
कवर्धा
लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीनों आरोपी सगे है भाई
1 करोड़ 39 लाख रु की थी ठगी
निवेश किंग कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
कवर्धा पुलिस ने की कार्रवाई
मंत्री मंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर
सूत्रों के मुताबिक गजेंद्र यादव को मिल सकता है स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय
खुशवंत गुरू बनाए जा सकते हैं धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री
राजेश अग्रवाल को दिया जा सकता है परिवहन मंत्रालय
कांकेर-
नक्सलियों ने की ग्रामीण मनेश नरेटी की हत्या
पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या
नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली
बिनागुंडा सरपंच समेत कई लोगों को दी धमकी
2024 में इसी इलाके में मारे गाए थे 29 नक्सली
ग्वालियर
नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा,
सीवर संधारण के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने किया हंगामा,
बीजेपी के पार्षद कर रहे हंगामा,
निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग,
हंगामे को देखकर बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित किया।
रायपुर...
अब बिना हेलमेट नहीं बिकेगा टू-व्हीलर...
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह का बड़ा आदेश...
दोपहिया वाहन के साथ शोरूम को बेचना होगा हेलमेट अनिवार्य...
आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस तक हो सकता है रद्द...
सड़क हादसों में 7 माह में 190 मौतें, पुलिस की सख्ती शुरू...
श्योपुर
अस्पताल में गर्भवती महिला फिसलकर गिरी
गिरने के बाद हुआ प्रसव
महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित
परिजनों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
परिजनों ने नर्स पर लगाया आरोप
जिला अस्पताल का मामला
बिलासपुर
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई
सुनवाई रही अधूरी, 22 अगस्त को अगली सुनवाई तय
शराब घोटाला मामले में ED ने किया था गिरफ्तार
लखमा ने HC में लगाई है जमानत याचिका
मुरैना:
7 साल का मासूम तीसरे दिन भी लापता
पिता ने कहा- बेटे का अपहरण हुआ
पुलिस ने मामले में नहीं दिखाई गंभीरता
ASP सुरेंद्रपाल सिंह डावर ने कहा
हर एंगल से मामले में हो रही जांच
मासूम के लापता होने से गांव में गुस्से का माहौल
माता बसैया थाने के रसीलपुर गांव का मामला
जबलपुर- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
गेस्ट फैकल्टी के भरोसे उच्च शिक्षा व्यवस्था पर बोले परमार
अगले 2 सालों में भर देंगे प्रोफेसर्स के रिक्त पद
प्रोफेसर्स की नियुक्ति की लगातार चल रही है प्रक्रिया
गेस्ट फैकल्टी को भी प्रोफेसर भर्ती में दे रहे 25% आरक्षण
छात्रसंघ चुनाव ना करवाने पर बोले मंत्री परमार
छात्रसंघ चुनाव पर चल रहा है विचार : इंदर सिंह परमार
जबलपुर-
बड़े चेहरों को संगठन का फर्श दिखाकर सियासी अर्श दिखाएगी कांग्रेस !
जबलपुर जिलाध्यक्ष बनाए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव का बयान
3 साल ज़मीनी काम के बाद नए जिलाध्यक्षों को दी जा सकती है लोकसभा की टिकट
2029 में राहुल गांधी को देश का PM बनाना नई टीम का मकसद
24 अगस्त को ट्रेनिंग के बाद राहुल गांधी रखेंगे जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद
खुद राहुल गांधी हर 3 माह में जांचेंगे रिपोर्ट कार्ड
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ वाणी अहलूवालिया का बयान
कांग्रेस के ख्याली पुलाव अबकी बार करवाएंगे उसका सियासी विसर्जन
जिलाध्यक्षों के नियुक्ति विवाद ने उजागर कर दी है कांग्रेस की अंदरूनी कलह
टीकमगढ़
विद्युत कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों ने दी धमकी
पुलिस क्वार्टर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे कर्मचारी
पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगवाने से रोका
पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने पर FIR की धमकी दी
टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर का मामला
सतना:
स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर का लिक्विड ग्लास फटा
तेज आवाज और गैस रिसाव से मची अफरातफरी
भगदड़ में कई मरीज और उनके परिजनों को आई मामूली चोट
कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना
राज्य सरकार ने DA 53 से बढाकर 55% किया
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने कहा
हम राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते है
DA 55% बढ़ाने के लिए राज्य सरकार का आभार
बढ़ा DA 1 जनवरी से लागू होता तो अच्छा होता
दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
राजस्थान में कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे को मंजूरी
1,507 करोड़ रु की अनुमानित लागत, कैबिनेट से मंजूरी
टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला
इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान
9 सितंबर से दुबई में शुरू हो गए एशिया कप
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप में सूर्यकुमार यादव कप्तान
शुभमन गिल उप कप्तान
हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, तिलक वर्मा टीम में
संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दूबे,कुलदीप यादव टीम में
जितेश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती टीम में
एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुम्रा
चैतन्य बघेल अपडेट
कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की अदालत में पेश किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी है अदालत में मौजूद।
शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है चैतन्य बघेल को
ED ने चैतन्य बघेल से पूछताछ के लिए अदालत से की है कस्टडी की मांग
इस आवेदन पर आज होगी सुनवाई
पिछले 1 महीने से जेल में बंद है चैतन्य बघेल
बिलासपुर-
तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका मामले में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने रायपुर SP को जारी किया नोटिस
शपथपत्र के साथ जवाब किया तलब
रायपुर के चर्चित तोमर ब्रदर्स ने गिरफ्तारी से बचने लगाई है अग्रिम जमानत याचिका
रायपुर के तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में दर्ज हैं 7 मामले
चीफ जस्टिस के बेंच में हुई मामले की सुनवाई
बिलासपुर-
स्कूल में छात्रों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने का मामला
हाई कोर्ट ने प्रभावितों को मुआवजा देने का दिया आदेश
28 जुलाई को बलौदाबाजार के लच्छनपुर शासकीय स्कूल का मामला
बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने के मामले में कोर्ट का निर्देश
शासन ने शपथ पत्र पेश कर स्कूल के HM को निलंबित करने की दी गई जानकारी
रायपुर: साय केबिनेट की बैठक खत्म हुई
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
अनुसूचित व माडा क्षेत्र के लिए चना खरीदी होगी
चना की खरीदी नॉन NeML ई-ऑक्शन से खरीदेगी
IT/IITS उद्योग की स्थापना पर जमीन देंगे
90 एकड़ भूखंड को रियायती दर पर देंगे
जबलपुर: स्वाधार गृह में बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
बच्चियों ने संचालक पर लगाए छेड़छाड़ और अश्लील हरकर करने का आरोप
SP ऑफिस पहुंची पीड़ित बच्चियों ने की शिकायत
सिविल लाइन के महिला स्वाधार गृह का मामला
कटनी जिले की निवासी लापता अर्चना तिवारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, GRP भोपाल की टीम ने अर्चना तिवारी को बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि GRP की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें कल 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी।
आपको बता दें कि आज ही अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना की अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात हुई है। वह सुरक्षित है और बहुत जल्द अर्चना अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों बाद पूरे मामले में बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।
दुर्ग-
मंत्री बनने का जश्न नहीं बनाएंगे गजेंद्र यादव
बीसे यादव ने घर पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
शिवसेना से लड़ा था मोतीलाल वोरा के खिलाफ चुनाव
भाजपा को दुर्ग में स्थापित करने में थी अहम भूमिका
हेमचंद यादव के थे राजनीतिक गुरु
यादव समाज सहित शहर में शोक की लहर
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैगा पारा की घटना
जबलपुर- सालीवाड़ा गौर स्थित पीएमश्री स्कूल की बड़ी कार्यवाई
पीएमश्री स्कूल से 22 छात्र किए गए 1 माह के लिए निलंबित
22 छात्रों पर 500-500 रु का जुर्माना भी लगाया
स्कूल में तम्बाकू,गुटखा लाते थे छात्र
अनुशासनहीनता पर स्कूल प्रबंधन ने की कार्यवाई।
जबलपुर- कांग्रेस के वोट चोरी आरोपों पर बोले मंत्री इंदर सिंह परमार
हमनें नहीं कांग्रेस ने कई बार की वोट चोरी
सबसे पहले इंदिरा गांधी ने बेईमानी करके लड़ा था चुनाव : परमार
कोर्ट द्वारा चुनाव रद्द करने पर इंदिरा ने आपातकाल लगाकर किया था देश पर कब्जा
अगर वोट चोरी होती तो MP में नहीं बनते कांग्रेस के विधायक
चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही कांग्रेस को आनी चहिए शर्म
कांग्रेस सिर्फ घुसपैठियों और रोहिंग्या को वोटर लिस्ट में रखना चाहती है शामिल
अपने वोट बैंक को बचाने वोट चोरी के आरोप लगा रही कांग्रेस : परमार
मुंबई: बारिश के बीच फंसी मोनोरेल
मैसूर कॉलोनी के पास फंसी मोनोरेल
लगभग एक घंटे से ट्रेन में फंसे यात्री
यात्रियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
रेस्क्यू ऑपरेश में जुटी टीम
बिलासपुर- स्कूल में 2 छात्र के बीच विवाद
एक छात्र ने दूसरे छात्र पर किया हमला
नेलकटर के चाकू से किया हमला
छात्र को हांथ और पसली में आई गंभीर चोट
तारबाहर थाना क्षेत्र के भारत माता स्कूल का मामला
जबलपुर- ATS के शिकंजे में 3 और अफगानी युवक
3 अफगानी नागरिकों को ATS ने लिया हिरासत में
याकूब खान, मोहम्मद यूनुस, अब्दुल खान हिरासत में
8 नल इलाके से ATS ने लिया हिरासत में
तीनों अफगानी नागरिकों ने बनवा रखे थे भारतीय दस्तावेज
छोटी ओमती इलाके में करते थे कम्बल का कारोबार
15 साल पहले अपने दादा के साथ अफगानिस्तान से भारत आया था याक़ूब
याकूब ने अपना और यूनुस, अब्दुल का बनवाया था इंडियन पासपोर्ट
ATS कर रही तीनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ
अब तक 6 अफगानी नागरिकों को हिरासत में ले चुकी है ATS
सोहबत खान, इकबाल, अकबर को भेजा जा चुका है जेल।
CM विष्णु देव साय का कलेक्टरों को दो टूक
नहीं चलेगी 'पेशी पर पेशी'
लंबित राजस्व मामलों का निराकरण जल्द हो
CM साय ने कलेक्टरों की VC बैठक ली
राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की
राजस्व मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी: CM
कवर्धा
लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीनों आरोपी सगे है भाई
1 करोड़ 39 लाख रु की थी ठगी
निवेश किंग कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
कवर्धा पुलिस ने की कार्रवाई
मंत्री मंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर
सूत्रों के मुताबिक गजेंद्र यादव को मिल सकता है स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय
खुशवंत गुरू बनाए जा सकते हैं धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री
राजेश अग्रवाल को दिया जा सकता है परिवहन मंत्रालय
कांकेर-
नक्सलियों ने की ग्रामीण मनेश नरेटी की हत्या
पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या
नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली
बिनागुंडा सरपंच समेत कई लोगों को दी धमकी
2024 में इसी इलाके में मारे गाए थे 29 नक्सली
ग्वालियर
नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा,
सीवर संधारण के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने किया हंगामा,
बीजेपी के पार्षद कर रहे हंगामा,
निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग,
हंगामे को देखकर बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित किया।
रायपुर...
अब बिना हेलमेट नहीं बिकेगा टू-व्हीलर...
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह का बड़ा आदेश...
दोपहिया वाहन के साथ शोरूम को बेचना होगा हेलमेट अनिवार्य...
आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस तक हो सकता है रद्द...
सड़क हादसों में 7 माह में 190 मौतें, पुलिस की सख्ती शुरू...
श्योपुर
अस्पताल में गर्भवती महिला फिसलकर गिरी
गिरने के बाद हुआ प्रसव
महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित
परिजनों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
परिजनों ने नर्स पर लगाया आरोप
जिला अस्पताल का मामला
बिलासपुर
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई
सुनवाई रही अधूरी, 22 अगस्त को अगली सुनवाई तय
शराब घोटाला मामले में ED ने किया था गिरफ्तार
लखमा ने HC में लगाई है जमानत याचिका
मुरैना:
7 साल का मासूम तीसरे दिन भी लापता
पिता ने कहा- बेटे का अपहरण हुआ
पुलिस ने मामले में नहीं दिखाई गंभीरता
ASP सुरेंद्रपाल सिंह डावर ने कहा
हर एंगल से मामले में हो रही जांच
मासूम के लापता होने से गांव में गुस्से का माहौल
माता बसैया थाने के रसीलपुर गांव का मामला
जबलपुर- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
गेस्ट फैकल्टी के भरोसे उच्च शिक्षा व्यवस्था पर बोले परमार
अगले 2 सालों में भर देंगे प्रोफेसर्स के रिक्त पद
प्रोफेसर्स की नियुक्ति की लगातार चल रही है प्रक्रिया
गेस्ट फैकल्टी को भी प्रोफेसर भर्ती में दे रहे 25% आरक्षण
छात्रसंघ चुनाव ना करवाने पर बोले मंत्री परमार
छात्रसंघ चुनाव पर चल रहा है विचार : इंदर सिंह परमार
जबलपुर-
बड़े चेहरों को संगठन का फर्श दिखाकर सियासी अर्श दिखाएगी कांग्रेस !
जबलपुर जिलाध्यक्ष बनाए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव का बयान
3 साल ज़मीनी काम के बाद नए जिलाध्यक्षों को दी जा सकती है लोकसभा की टिकट
2029 में राहुल गांधी को देश का PM बनाना नई टीम का मकसद
24 अगस्त को ट्रेनिंग के बाद राहुल गांधी रखेंगे जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद
खुद राहुल गांधी हर 3 माह में जांचेंगे रिपोर्ट कार्ड
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ वाणी अहलूवालिया का बयान
कांग्रेस के ख्याली पुलाव अबकी बार करवाएंगे उसका सियासी विसर्जन
जिलाध्यक्षों के नियुक्ति विवाद ने उजागर कर दी है कांग्रेस की अंदरूनी कलह
टीकमगढ़
विद्युत कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों ने दी धमकी
पुलिस क्वार्टर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे कर्मचारी
पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगवाने से रोका
पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने पर FIR की धमकी दी
टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर का मामला
सतना:
स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर का लिक्विड ग्लास फटा
तेज आवाज और गैस रिसाव से मची अफरातफरी
भगदड़ में कई मरीज और उनके परिजनों को आई मामूली चोट
कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना
राज्य सरकार ने DA 53 से बढाकर 55% किया
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने कहा
हम राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते है
DA 55% बढ़ाने के लिए राज्य सरकार का आभार
बढ़ा DA 1 जनवरी से लागू होता तो अच्छा होता
दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
राजस्थान में कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे को मंजूरी
1,507 करोड़ रु की अनुमानित लागत, कैबिनेट से मंजूरी
टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला
इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान
9 सितंबर से दुबई में शुरू हो गए एशिया कप
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप में सूर्यकुमार यादव कप्तान
शुभमन गिल उप कप्तान
हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, तिलक वर्मा टीम में
संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दूबे,कुलदीप यादव टीम में
जितेश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती टीम में
एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुम्रा
चैतन्य बघेल अपडेट
कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की अदालत में पेश किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी है अदालत में मौजूद।
शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है चैतन्य बघेल को
ED ने चैतन्य बघेल से पूछताछ के लिए अदालत से की है कस्टडी की मांग
इस आवेदन पर आज होगी सुनवाई
पिछले 1 महीने से जेल में बंद है चैतन्य बघेल
बिलासपुर-
तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका मामले में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने रायपुर SP को जारी किया नोटिस
शपथपत्र के साथ जवाब किया तलब
रायपुर के चर्चित तोमर ब्रदर्स ने गिरफ्तारी से बचने लगाई है अग्रिम जमानत याचिका
रायपुर के तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में दर्ज हैं 7 मामले
चीफ जस्टिस के बेंच में हुई मामले की सुनवाई
बिलासपुर-
स्कूल में छात्रों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने का मामला
हाई कोर्ट ने प्रभावितों को मुआवजा देने का दिया आदेश
28 जुलाई को बलौदाबाजार के लच्छनपुर शासकीय स्कूल का मामला
बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने के मामले में कोर्ट का निर्देश
शासन ने शपथ पत्र पेश कर स्कूल के HM को निलंबित करने की दी गई जानकारी
रायपुर: साय केबिनेट की बैठक खत्म हुई
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
अनुसूचित व माडा क्षेत्र के लिए चना खरीदी होगी
चना की खरीदी नॉन NeML ई-ऑक्शन से खरीदेगी
IT/IITS उद्योग की स्थापना पर जमीन देंगे
90 एकड़ भूखंड को रियायती दर पर देंगे
जबलपुर: स्वाधार गृह में बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
बच्चियों ने संचालक पर लगाए छेड़छाड़ और अश्लील हरकर करने का आरोप
SP ऑफिस पहुंची पीड़ित बच्चियों ने की शिकायत
सिविल लाइन के महिला स्वाधार गृह का मामला