Home » Breaking News » Encounter in the forests of Abujhmad in Chhattisgarh, one Naxalite killed, firing continues
Live Breaking News and Updates 5th September 2025 || Image- IBC24 News File
इंदौर : एमवाय चूहा कांड अपडेट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान ,
नैतिकता के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री दे इस्तीफा,
इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए,
न केवल हम इसकी मांग करेंगे बाकी इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे,
एम माय अस्पताल प्रबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त,
सालों से करोड़ों रुपए चूहे मारने पर खर्च किए जा रहे,
हमने हिसाब लगाया है ₹13000 एक चूहा पकड़ने का खर्च किया जा रहा
भ्रष्टाचार का यह पैसा ऊपर से नीचे तक सब में बंटता है,
एमवाय अधीक्षक से लेकर डीन सबको सस्पेंड करना था
लेकिन खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया ।
उमंग सिंघार के बयान से बचते नज़र आए पटवारी
सवाल पर बोले ,अभी यह अस्पताल का गंभीर विषय सिर्फ इसी पर चर्चा हो
ब्रेक
राजभवन शिक्षक सम्मान समारोह से शिक्षक संघ नाराज
सम्मान देने की प्रक्रिया को लेकर जताई आपत्ति
राज भवन में जो कुछ हुआ उसे शिक्षकों में गहरा आक्रोश : संघ
शिक्षकों का सम्मान नहीं फोटो सेशन लग रहा था: संघ
शिक्षा विभाग ने ऐसा कर गलत परंपरा की शुरुआत की है : संघ
पहले से ही सम्मान पत्र हाथ में थमा देना गलत
5-5 के ग्रुप में बुलाकर सम्मान देना भी गलत
आज राष्ट्रपति ने सैकड़ो लोगों को सम्मानित किया
उसी परंपरा में राज्यपाल भी सम्मान दे सकते थे
आईबीसी 24 ने एक दिन पहले बता दिया था शिक्षकों का आक्रोश
बलौदाबाजार
दोस्त के साथ मिलकर भतीजे ने की चाचा की हत्या
शराब पिलाने के बहाने से नदी किनारे बुलाकर की हत्या
हत्या कर नदी में दफनाई लाश
पानी बढ़ने से लाश बहकर पंहुचा मोतीपुर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कसडोल थाने के पिसीद गांव का मामला
उज्जैन
महाकाल मंदिर शयन आरती के समय में हुआ बदलाव
रविवार को चंद्र ग्रहण के चलते शयन आरती के समय में किया बदलाव
चंद्र ग्रहण के कारण रात्रि 9:30 पर होगी शयन आरती
आरती के बाद 9:58 पर मंदिर के पट होंगे बंद
ग्रहण के बाद सुबह भस्मारती के पहले मंदिर का होगा शुद्धिकरण
शुद्धिकरण के बाद होंगी सोमवार सुबह की भस्मारती
रायपुर
गणेश विसर्जन झांकी का रूट हुआ तय
प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों के पार्किंग की जगह भी निर्धारित की
रायपुर की दर्जनों सड़कों को किया गया डाइवर्ट
8 सितंबर सोमवार को रात 8:00 बजे से गणेश विसर्जन झांकियां होगी शुरू
तेलघानी नाका से राठौर चौक, गुरु नानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, सुंदर नगर से होते हुए रायपुरा महादेव घाट। पहुंचेगी झांकियां...
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
शहीद स्मारक भवन, गांधी मैदान, इनडोर स्टेडियम, ईदगाह भाटा
बिलासपुर
पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी
2 महिलाओं से 3.40 लाख की ठगी
नगर निगम का फर्जी रसीद देकर की गई ठगी
शिकायत पर नगर निगम ने दर्ज कराया FIR
आरोपी सपना सराफ के खिलाफ केस दर्ज
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान
कांग्रेस में चमचों पर फिर बोले महंत
कार्यकर्ता और चमचों में जमीन आसमान का अंतर है
कार्यकर्ता अपने संस्था के लिए जमीन में काम करता है
उसमें एक संस्कार होता है जो चमचे होते हैं वह सीधे आसमान में उड़ते हैं
चमचों का पूरा तंत्र अलग होता है, चमचों में बहुत सारी श्रेणियां है
मैंने सलाह दिया है, चमचों के चक्कर में मत रहें
चमचे लोग हमेशा बिना मतलब के गलत सलाह देते हैं
उन सलाह पर चलेंगे तो हम फिसल जाएंगे
सांप, बिच्छू की आज जितनी संख्या है
चमचे भी आज उतनी ही संख्या में हैं
बिलासपुर
बिरला ओपन माइंड स्कूल मोपका में हादसे का मामला
सोलर पैनल लगाने के दौरान छत से गिरने से मजदूर की हुई थी मौत
मामले में लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ FIR हुई दर्ज
सरकंडा पुलिस ने ठेकेदार धीरेन्द्र पन्ना पर दर्ज किया FIR
बालाघाट
बाघ के हमले से किसान की दौरान मौत मामला
ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजे की मांग
गांव के फेंसिंग और कैमरे लगाने की मांग
कटंगी के आम्बेझरी गांव का मामला
गुजरात
महिला ने 2 साल के बेटे के साथ की आत्महत्या
महिला की पति सूरत के अलथाण इलाके में लूम्स फैक्ट्री के मालिक है
महिला ने पहले अपने बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका
उसके 12 सेकेंड बाद खुद भी छलांग लगा दी
घटना का लाइव वीडियो आया सामने
गरियाबंद
3 जगहों से नक्सलियों के डंप सामान बरामद
IED बम, नक्सल साहित्य, फटाखा बम बरामद
नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, सहित कई समान बरामद
गोबरा पहाड़ी जंगल में किया था डंप
जिला पुलिस, E-30 ऑपरेशन टीम की कार्रवाई
लोरमी
कुत्ता एक्सीडेंट मामले को लेकर प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर किया पर
राष्ट्रीय मार्ग अवरूद्ध करने पर अपराध दर्ज
चिल्फी थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग किया था जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग लोरमी-पंडरिया रोड पर किया था चक्काजाम
उज्जैन
महिदपुर तहसील में दो समुदाय में हुआ विवाद
लव जिहाद की झांकी के विरोध में हुआ विवाद
गणेश जी सवारी में लव जिहाद की झांकी बनाई थी
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव
बढ़ते विरोध को देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज
महिदपुर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.....
सीएम डॉ मोहन यादव के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी.....
सीएम ने राहुल गांधी की लाल किताब को याद किया....
सीएम कह रहे राहुल गांधी इसका डर बता कर सत्ता में आना चाहते हैं....
आरएसएस प्रमुख से लेकर कई भाजपा के नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही.....
देश संविधान से चलता है और इसी से चलना चाहिए राहुल गांधी भी यही बात कर रहा है.....
मुख्यमंत्री अपना दायित्व निभाए,जो वादा किए थे वह पूरा करें....
संविधान को तो इनके ऊपर से देव भी आ जाए तब भी मानना पड़ेगा....
रायगढ़
सीएम विष्णुदेव साय का बयान। विदेश दौरे को लेकर बोले सीएम।
छत्तीसगढ़ में हमने नई उद्योग नीति लाई है। हम विदेशों में उद्यमियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दे रहे।
छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विस्तार की अपार संभावनाएं।
सरकार के बेहतर परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर बोले सीएम।
छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है।
सरकार ने जनता के विश्वास पर खडा उतरने का प्रयास किया ये उसका परिणाम है।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
जशपुर में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखा पत्र.
पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग.
3 सितंबर को जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था भीषण हादसा.
हादसे में 4 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा लोग हुए थे घायल.
पत्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए हादसे और उन्हें दिए गए मुआवजे का भी जिक्र किया है ,
जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा ,
हादसे में मृतकों के परिजनों को दिया गया था 50-50 लाख रुपए मुआवजा ,
जबलपुर- गरीबों के हक में डाका
11 राशन दुकानों में 2.20 करोड़ का घोटाला
391 टन गेंहू, 338 टन चावल, 3 टन नमक, 1 टन चीनी हिसाब में गायब
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हड़पा PDS स्टॉक
जिला प्रशासन की जांच में उजागर हुआ घोटाला
33 आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाई गई FIR
जिला आपूर्ति नियंत्रक नुज़हत बानो पर भी FIR
पुलिस की क्राईम ब्रांच कर रही मामले की जांच।
बिलासपुर-
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत बिलासपुर पहुंचे
कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में हुए शामिल
"वोट चोर गद्दी छोड़" प्रदर्शन को लेकर कर रहे चर्चा
9 सितंबर को बिलासपुर में होना है कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
विजय जांगिड़, देवेंद्र यादव, अटल श्रीवास्तव समेत स्थानीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद
रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल करेंगे दो दिवसीय पंजाब का दौरा,
पंजाब दौरे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पंजाब बाढ़ से प्रभावित है ,
अत्यधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है
23 में से 17 जिले बाढ़ से प्रभावित है ,
कांग्रेस संगठन के लोग यथासंभव मदद कर रहे है ,
कोरबा: बांगो डेम का पानी दर्री पहुंचा
दर्री बांध से हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा पानी
दर्री बांध के 4 गेट खोले गए
हसदेव नदी उफान पर
28 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी
बांगो बांध के 8 गेट खोले गए है
गोरखपुर: बालाकोट, पुलवामा से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CDS अनिल सिंह चौहान
बालाकोट के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ने सबक सीखा- CDS
बालाकोट के बाद हमने लंबी दूरी के सटीक हमलों फोकस किया- CDS
पाकिस्तान ने संभवतः हवाई रक्षा पर ध्यान केंद्रित किया- अनिल सिंह
उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक में हमने जमीनी रास्ता चुना- CDS
पुलवामा के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमले का विकल्प चुना- CDS
पहलगाम आतंकी हमले तक हमारी सटीक हमले की क्षमता बढ़ी
बहावलपुर और मुरीदके तबाह करने हवाई हमले ज़रूरी थे- CDS
राजनीतिक समर्थन और विवेक की भी थी आवश्यकता- CDS
ऑपरेशन सिंदूर में एक स्पष्ट संदेश था- आतंकी शिविरों को नष्ट करो
लेकिन जवाबी कार्रवाई तभी करो जब हमारी सेना पर हमला हो- CDS
इंदौर : महापौर के बेटे संघमित्र के वीडियो पर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते कहा
संघमित्र भार्गव काफी प्रभावशाली वक्ता है बधाई
वाद विवाद प्रतियोगिता में केंद्र सरकार पर संघमित्र ने रेल विभाग की खामियां गिनाई थी
रायपुर: युवा कांग्रेसियों ने भाटागांव में सड़क पर हुए गड्ढे को भाजपा नेताओं के नाम किया ,
सांसद बृजमोहन अग्रवाल , महापौर मीनल चौबे , विधायक सुनील सोनी के नाम पर गड्ढों का नामकरण किया ,
आकाश शर्मा ने कहा कि गड्ढों से इलाके के लोग हैं परेशान , रोज हो रही है सड़क दुर्घटनाएं,
नगर निगम और भाजपा के जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान ,
रायगढ़: सीएम को काला झंडा दिखाने की थी तैयारी। 20 से अधिक युवा कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार। खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को भूपदेवपुर थाने लेकर गई पुलिस।
भोपाल: खुद को तलाकशुदा बताकर महिलाओं के साथ रेप और ठगी का मामला....
और पीड़िताएं आई सामने, बागसेवनिया थाने पहुंची पीड़िता ने भी ठगी की शिकायत की..
आरोपी अविनाश ने मेट्रीमोनियल साइट में खुद को तलाकशुदा बताकर लाखो रुपये ऐंठे.....
जशपुर: रेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने 2 युवतियों से किया था दुष्कर्म
1 आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया था रेप
दूसरे मामले में युवती ने बच्चे को दिया जन्म
दुलदुला और दोकड़ा थाना का मामला
रायपुर: राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षकों का किया सम्मान
राज्यपाल राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षकों को कहा
निजी स्कूल के शिक्षकों को सैलरी कम मिलती है
फिर भी उधर क्यों जाते हैं ?
कहीं ना कहीं आप लोगों में भी कमी है
आप अच्छी शिक्षा देंगे तो इधर आएंगे
कमी को दूर करिए, मेरी बातों को दिमाग में नहीं लेंगे
अंग्रेजी में कुछ भी नहीं रखा है
नई शिक्षा नीति से बच्चों का भविष्य बनाएं
रायपुर: राज भवन में प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षकों को दी शुभकामना
सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं: सीएम
शिक्षकों को आज हमने सम्मान देने का काम किया: सीएम
रायपुर: 14वे मंत्री को लेकर कांग्रेस ने याचिका लगाई
विधि विभाग के मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
कांग्रेस के पास कोई काम बचा नहीं है
देश में यह कोई नया मामला तो है नहीं
हरियाणा में पहले ही इस तरह का फार्मूला है
14वें मंत्री पर भूपेश बघेल तो PM को पत्र लिखे थे
आज भूपेश बघेल को तो खुश होना चाहिए
भूपेश बघेल की इच्छा को CM ने पूरा किया
Live Breaking News and Updates 5th September 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मरने की खबर निकलकर सामने आई है। जवानों की टीम ने एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। वहीं इलाके में रुक-रूककर गोलीबारी जारी है।
इंदौर : एमवाय चूहा कांड अपडेट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान ,
नैतिकता के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री दे इस्तीफा,
इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए,
न केवल हम इसकी मांग करेंगे बाकी इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे,
एम माय अस्पताल प्रबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त,
सालों से करोड़ों रुपए चूहे मारने पर खर्च किए जा रहे,
हमने हिसाब लगाया है ₹13000 एक चूहा पकड़ने का खर्च किया जा रहा
भ्रष्टाचार का यह पैसा ऊपर से नीचे तक सब में बंटता है,
एमवाय अधीक्षक से लेकर डीन सबको सस्पेंड करना था
लेकिन खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया ।
उमंग सिंघार के बयान से बचते नज़र आए पटवारी
सवाल पर बोले ,अभी यह अस्पताल का गंभीर विषय सिर्फ इसी पर चर्चा हो
ब्रेक
राजभवन शिक्षक सम्मान समारोह से शिक्षक संघ नाराज
सम्मान देने की प्रक्रिया को लेकर जताई आपत्ति
राज भवन में जो कुछ हुआ उसे शिक्षकों में गहरा आक्रोश : संघ
शिक्षकों का सम्मान नहीं फोटो सेशन लग रहा था: संघ
शिक्षा विभाग ने ऐसा कर गलत परंपरा की शुरुआत की है : संघ
पहले से ही सम्मान पत्र हाथ में थमा देना गलत
5-5 के ग्रुप में बुलाकर सम्मान देना भी गलत
आज राष्ट्रपति ने सैकड़ो लोगों को सम्मानित किया
उसी परंपरा में राज्यपाल भी सम्मान दे सकते थे
आईबीसी 24 ने एक दिन पहले बता दिया था शिक्षकों का आक्रोश
बलौदाबाजार
दोस्त के साथ मिलकर भतीजे ने की चाचा की हत्या
शराब पिलाने के बहाने से नदी किनारे बुलाकर की हत्या
हत्या कर नदी में दफनाई लाश
पानी बढ़ने से लाश बहकर पंहुचा मोतीपुर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कसडोल थाने के पिसीद गांव का मामला
उज्जैन
महाकाल मंदिर शयन आरती के समय में हुआ बदलाव
रविवार को चंद्र ग्रहण के चलते शयन आरती के समय में किया बदलाव
चंद्र ग्रहण के कारण रात्रि 9:30 पर होगी शयन आरती
आरती के बाद 9:58 पर मंदिर के पट होंगे बंद
ग्रहण के बाद सुबह भस्मारती के पहले मंदिर का होगा शुद्धिकरण
शुद्धिकरण के बाद होंगी सोमवार सुबह की भस्मारती
रायपुर
गणेश विसर्जन झांकी का रूट हुआ तय
प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों के पार्किंग की जगह भी निर्धारित की
रायपुर की दर्जनों सड़कों को किया गया डाइवर्ट
8 सितंबर सोमवार को रात 8:00 बजे से गणेश विसर्जन झांकियां होगी शुरू
तेलघानी नाका से राठौर चौक, गुरु नानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, सुंदर नगर से होते हुए रायपुरा महादेव घाट। पहुंचेगी झांकियां...
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
शहीद स्मारक भवन, गांधी मैदान, इनडोर स्टेडियम, ईदगाह भाटा
बिलासपुर
पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी
2 महिलाओं से 3.40 लाख की ठगी
नगर निगम का फर्जी रसीद देकर की गई ठगी
शिकायत पर नगर निगम ने दर्ज कराया FIR
आरोपी सपना सराफ के खिलाफ केस दर्ज
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान
कांग्रेस में चमचों पर फिर बोले महंत
कार्यकर्ता और चमचों में जमीन आसमान का अंतर है
कार्यकर्ता अपने संस्था के लिए जमीन में काम करता है
उसमें एक संस्कार होता है जो चमचे होते हैं वह सीधे आसमान में उड़ते हैं
चमचों का पूरा तंत्र अलग होता है, चमचों में बहुत सारी श्रेणियां है
मैंने सलाह दिया है, चमचों के चक्कर में मत रहें
चमचे लोग हमेशा बिना मतलब के गलत सलाह देते हैं
उन सलाह पर चलेंगे तो हम फिसल जाएंगे
सांप, बिच्छू की आज जितनी संख्या है
चमचे भी आज उतनी ही संख्या में हैं
बिलासपुर
बिरला ओपन माइंड स्कूल मोपका में हादसे का मामला
सोलर पैनल लगाने के दौरान छत से गिरने से मजदूर की हुई थी मौत
मामले में लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ FIR हुई दर्ज
सरकंडा पुलिस ने ठेकेदार धीरेन्द्र पन्ना पर दर्ज किया FIR
बालाघाट
बाघ के हमले से किसान की दौरान मौत मामला
ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजे की मांग
गांव के फेंसिंग और कैमरे लगाने की मांग
कटंगी के आम्बेझरी गांव का मामला
गुजरात
महिला ने 2 साल के बेटे के साथ की आत्महत्या
महिला की पति सूरत के अलथाण इलाके में लूम्स फैक्ट्री के मालिक है
महिला ने पहले अपने बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका
उसके 12 सेकेंड बाद खुद भी छलांग लगा दी
घटना का लाइव वीडियो आया सामने
गरियाबंद
3 जगहों से नक्सलियों के डंप सामान बरामद
IED बम, नक्सल साहित्य, फटाखा बम बरामद
नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, सहित कई समान बरामद
गोबरा पहाड़ी जंगल में किया था डंप
जिला पुलिस, E-30 ऑपरेशन टीम की कार्रवाई
लोरमी
कुत्ता एक्सीडेंट मामले को लेकर प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर किया पर
राष्ट्रीय मार्ग अवरूद्ध करने पर अपराध दर्ज
चिल्फी थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग किया था जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग लोरमी-पंडरिया रोड पर किया था चक्काजाम
उज्जैन
महिदपुर तहसील में दो समुदाय में हुआ विवाद
लव जिहाद की झांकी के विरोध में हुआ विवाद
गणेश जी सवारी में लव जिहाद की झांकी बनाई थी
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव
बढ़ते विरोध को देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज
महिदपुर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.....
सीएम डॉ मोहन यादव के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी.....
सीएम ने राहुल गांधी की लाल किताब को याद किया....
सीएम कह रहे राहुल गांधी इसका डर बता कर सत्ता में आना चाहते हैं....
आरएसएस प्रमुख से लेकर कई भाजपा के नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही.....
देश संविधान से चलता है और इसी से चलना चाहिए राहुल गांधी भी यही बात कर रहा है.....
मुख्यमंत्री अपना दायित्व निभाए,जो वादा किए थे वह पूरा करें....
संविधान को तो इनके ऊपर से देव भी आ जाए तब भी मानना पड़ेगा....
रायगढ़
सीएम विष्णुदेव साय का बयान। विदेश दौरे को लेकर बोले सीएम।
छत्तीसगढ़ में हमने नई उद्योग नीति लाई है। हम विदेशों में उद्यमियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दे रहे।
छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विस्तार की अपार संभावनाएं।
सरकार के बेहतर परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर बोले सीएम।
छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है।
सरकार ने जनता के विश्वास पर खडा उतरने का प्रयास किया ये उसका परिणाम है।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
जशपुर में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखा पत्र.
पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग.
3 सितंबर को जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था भीषण हादसा.
हादसे में 4 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा लोग हुए थे घायल.
पत्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए हादसे और उन्हें दिए गए मुआवजे का भी जिक्र किया है ,
जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा ,
हादसे में मृतकों के परिजनों को दिया गया था 50-50 लाख रुपए मुआवजा ,
जबलपुर- गरीबों के हक में डाका
11 राशन दुकानों में 2.20 करोड़ का घोटाला
391 टन गेंहू, 338 टन चावल, 3 टन नमक, 1 टन चीनी हिसाब में गायब
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हड़पा PDS स्टॉक
जिला प्रशासन की जांच में उजागर हुआ घोटाला
33 आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाई गई FIR
जिला आपूर्ति नियंत्रक नुज़हत बानो पर भी FIR
पुलिस की क्राईम ब्रांच कर रही मामले की जांच।
बिलासपुर-
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत बिलासपुर पहुंचे
कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में हुए शामिल
"वोट चोर गद्दी छोड़" प्रदर्शन को लेकर कर रहे चर्चा
9 सितंबर को बिलासपुर में होना है कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
विजय जांगिड़, देवेंद्र यादव, अटल श्रीवास्तव समेत स्थानीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद
रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल करेंगे दो दिवसीय पंजाब का दौरा,
पंजाब दौरे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पंजाब बाढ़ से प्रभावित है ,
अत्यधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है
23 में से 17 जिले बाढ़ से प्रभावित है ,
कांग्रेस संगठन के लोग यथासंभव मदद कर रहे है ,
कोरबा: बांगो डेम का पानी दर्री पहुंचा
दर्री बांध से हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा पानी
दर्री बांध के 4 गेट खोले गए
हसदेव नदी उफान पर
28 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी
बांगो बांध के 8 गेट खोले गए है
गोरखपुर: बालाकोट, पुलवामा से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CDS अनिल सिंह चौहान
बालाकोट के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ने सबक सीखा- CDS
बालाकोट के बाद हमने लंबी दूरी के सटीक हमलों फोकस किया- CDS
पाकिस्तान ने संभवतः हवाई रक्षा पर ध्यान केंद्रित किया- अनिल सिंह
उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक में हमने जमीनी रास्ता चुना- CDS
पुलवामा के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमले का विकल्प चुना- CDS
पहलगाम आतंकी हमले तक हमारी सटीक हमले की क्षमता बढ़ी
बहावलपुर और मुरीदके तबाह करने हवाई हमले ज़रूरी थे- CDS
राजनीतिक समर्थन और विवेक की भी थी आवश्यकता- CDS
ऑपरेशन सिंदूर में एक स्पष्ट संदेश था- आतंकी शिविरों को नष्ट करो
लेकिन जवाबी कार्रवाई तभी करो जब हमारी सेना पर हमला हो- CDS
इंदौर : महापौर के बेटे संघमित्र के वीडियो पर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते कहा
संघमित्र भार्गव काफी प्रभावशाली वक्ता है बधाई
वाद विवाद प्रतियोगिता में केंद्र सरकार पर संघमित्र ने रेल विभाग की खामियां गिनाई थी
रायपुर: युवा कांग्रेसियों ने भाटागांव में सड़क पर हुए गड्ढे को भाजपा नेताओं के नाम किया ,
सांसद बृजमोहन अग्रवाल , महापौर मीनल चौबे , विधायक सुनील सोनी के नाम पर गड्ढों का नामकरण किया ,
आकाश शर्मा ने कहा कि गड्ढों से इलाके के लोग हैं परेशान , रोज हो रही है सड़क दुर्घटनाएं,
नगर निगम और भाजपा के जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान ,
रायगढ़: सीएम को काला झंडा दिखाने की थी तैयारी। 20 से अधिक युवा कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार। खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को भूपदेवपुर थाने लेकर गई पुलिस।
भोपाल: खुद को तलाकशुदा बताकर महिलाओं के साथ रेप और ठगी का मामला....
और पीड़िताएं आई सामने, बागसेवनिया थाने पहुंची पीड़िता ने भी ठगी की शिकायत की..
आरोपी अविनाश ने मेट्रीमोनियल साइट में खुद को तलाकशुदा बताकर लाखो रुपये ऐंठे.....
जशपुर: रेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने 2 युवतियों से किया था दुष्कर्म
1 आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया था रेप
दूसरे मामले में युवती ने बच्चे को दिया जन्म
दुलदुला और दोकड़ा थाना का मामला
रायपुर: राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षकों का किया सम्मान
राज्यपाल राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षकों को कहा
निजी स्कूल के शिक्षकों को सैलरी कम मिलती है
फिर भी उधर क्यों जाते हैं ?
कहीं ना कहीं आप लोगों में भी कमी है
आप अच्छी शिक्षा देंगे तो इधर आएंगे
कमी को दूर करिए, मेरी बातों को दिमाग में नहीं लेंगे
अंग्रेजी में कुछ भी नहीं रखा है
नई शिक्षा नीति से बच्चों का भविष्य बनाएं
रायपुर: राज भवन में प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षकों को दी शुभकामना
सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं: सीएम
शिक्षकों को आज हमने सम्मान देने का काम किया: सीएम
रायपुर: 14वे मंत्री को लेकर कांग्रेस ने याचिका लगाई
विधि विभाग के मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
कांग्रेस के पास कोई काम बचा नहीं है
देश में यह कोई नया मामला तो है नहीं
हरियाणा में पहले ही इस तरह का फार्मूला है
14वें मंत्री पर भूपेश बघेल तो PM को पत्र लिखे थे
आज भूपेश बघेल को तो खुश होना चाहिए
भूपेश बघेल की इच्छा को CM ने पूरा किया