Bastar fighter soldier Shankar Kudiam released
Militia section commander arrested with explosives in Bijapur बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी ने एक मिलिशिया कमांडर को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के उसूर ब्लाक के तर्रेम थाना से जिला बल और सीआरपीएफ 168 बटालियन ई कंपनी की संयुक्त टीम शुक्रवार को एरिया डॉमिनेशन पर तर्रेम के पटेलपारा की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान तर्रेम के पटेलपारा की टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपते हुए भागने लगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें