Lok Sabha Chunav 2024 : ‘इन सीटों पर नहीं जीत पाई भाजपा तो दे दूंगा इस्तीफा’… यहां के मंत्री ने किया ऐलान

'इन सीटों पर नहीं जीत पाई भाजपा तो दे दूंगा इस्तीफा'... Minister Kirodi Lal Meena said if BJP does not win, I will resign

Lok Sabha Chunav 2024 : ‘इन सीटों पर नहीं जीत पाई भाजपा तो दे दूंगा इस्तीफा’… यहां के मंत्री ने किया ऐलान

Minister Kirori Meena

Modified Date: June 4, 2024 / 12:20 am IST
Published Date: June 3, 2024 9:39 pm IST

जयपुर: Kirodi Lal Meena लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा उनके अधीन पूर्वी राजस्थान की सात सीट में से कोई भी सीट हारती है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें (पूर्वी राजस्थान में) सात सीट की सूची दी है, जिन पर उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मीणा ने कहा कि बाड़मेर और चूरू समेत कुछ सीट पर संशय है और इसे स्वीकार करना होगा।

Read More : Aanganwadi Closed : सभी आंगनबाड़ियों को इतने दिनों के लिए बंद करने का ऐलान, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

Kirodi Lal Meena उन्होंने दौसा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘बाड़मेर और चूरू जैसी कुछ सीट पर संशय है और इसे स्वीकार करना होगा।’ मीणा दौसा में लोगों को पानी पिलाते हुए पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे सात सीट की सूची दी। मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है और अगर पार्टी सात में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा।

 ⁠

Read More : प्रशासनिक अधिकारी समेत छह लोगों को उम्रकैद, 24 साल पहले ​किए थे ये काम, जानें क्या है पूरा मामला 

बता दें कि कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री मीणा ने दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और कोटा-बूंदी समेत पूर्वी राजस्थान की सीट पर चुनाव प्रचार किया था। वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने राज्य की सभी 25 सीट पर जीत हासिल की थी और 2014 में भाजपा ने सभी सीट जीती थीं। कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।