Durg Lok Sabha Chunav 2024: पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे विधायक ईश्वर साहू, किया मताधिकार का प्रयोग, IBC24 के सामने कही ये बात

Durg Lok Sabha Chunav 2024: पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे विधायक ईश्वर साहू, किया मताधिकार का प्रयोग, आईबीसी 24 के सामने कही ये बात

Modified Date: May 7, 2024 / 11:06 am IST
Published Date: May 7, 2024 11:06 am IST

दुर्ग: Durg Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण में भी सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के सातों सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को​ मिल रहा है। भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, 12 राज्यों की 93 सीटों पर आज होगी वोटिंग 

Durg Lok Sabha Chunav 2024 इसी बीच आज दुर्ग लोकसभा के साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू ने भी आज मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधायक साहु ने अपनी पत्नी के साथ साजा में बने मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वोटिंग किया।

 ⁠

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी व जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने किया मतदान 

इस दौरान विधायक ईश्वर साहू ने आईबीसी 24 से खास बातचीत किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी। विधायक ​ईश्वर साहू ने बताया कि मैं मतदान करके लोकतंत्र का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि 10 सालों से जो हमारे देश को मजबूत बनाया है। आज हमारे भारत का नाम रोशन किया है। हमने उसी के पक्ष में आज वोटिंग की है।

Read More: NEET के छात्र से बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में रस्सी बांधकर लटकाया, पिटाई का वीडियो वायरल 

विधायक बनने के बाद पहली बार किया मतदान

विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया है। इससे पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव में खुद को वोट डाला था। विधायक साहू ने बताया जा कि प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। हमारे साजा विधानसभा से बीजेपी 50000 वोटों से जीत रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।