Home » Breaking News » Today News Parliament Special Session Live update 18 september: Proceedings of special session of Parliament begin
dengue patients increased to 113
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं। केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। संसद के विशेष सत्र के बीच इस बैठक के बुलाए जाने से सस्पेंस बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की।
श्री बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की… pic.twitter.com/f7PKPIuozp— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 18, 2023
जन आशीर्वाद यात्रा के साथ पहुंचे अजयगढ़
कमलनाथ पर जमकर बरसे असम के CM
कमलनाथ अपने आपको हनुमान भक्त कहते है
हनुमान भक्त होते तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाते
केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय मंदिर बनवाते
अयोध्या में राम मंदिर भी हमारी सरकार में बना
MP में 150 सीटों के साथ शिवराज सरकार बनने का किया दावा
वाहन और हथियार भी किया पुलिस ने बरामद
मामले में तीन आरोपियों की पुलिस को थी तलाश
आरोपियों को पुलिस ने आज किया गिरफ्तार
घर में बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट
सीसीटीवी फुटेज भी आए थे सामने
तलैया पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बोले सुरजेवाला - हेमंत बिस्वा शर्मा को छपास की बीमारी है, वो प्रासंगिक होने के लिए नरोत्तम मिश्रा के गुरु बनना चाह रहे हैं, घोटाले में नाम आने के बाद BJP चले गए...
उसके किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए वक्त की बर्बादी है
भाजपा में अहंकार का स्थान वहां लोकतंत्र की हत्या का काम हो रहा शेर के साथ शुरू की अपनी बात कहा - कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होते भाजपा में माफियाराज हो गया, कई गुट बन गए, कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की सिंधियाजी को बहुत मानता था इसलिए उनके साथ गया भाजपा छोड़ने से पहले सिंधिया जी से कोई बात की जरुरत नहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा व कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री भी साथ में
मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं...इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए...मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, रीवा, मध्य प्रदेश
हाथी के हमले से मां और बेटी हुए गंभीर घायल
शौच के लिए घर से बाहर निकली थी मां, बेटी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
गंभीर होने की वजह से दोनों को किया रायगढ़ रेफर
तपकरा वन परीक्षेत्र में 17 हाथियों का दल मौजूद
तपकरा वन परिक्षेत्र के कंदईबहार गांव की घटना
भयंकर जनाक्रोश है जनता में,BJP ऊलजलूल बयान से भ्रमित कर रही है
नरोत्तम मिश्रा अक्सर लड़कियो के कपड़े देखते हैं,हीरोइनों पर कमेंट करते हैं
उन्हें छपास की बीमारी है,राजनैतिक संतुलन खो बैठे हैं
अभी तो फ़िल्म बाकी है ट्रेलर से ही BJP नेता डर गए - सुरजेवाला
नरोत्तम मिश्रा शहीदों के परिजनों का दर्द नहीं समझ पाएंगे
हमने इंदिरा गांधी,छत्तीसगढ़,पंजाब के नेताओं की शहादत देखी है
नरोत्तम मिश्रा और शिवराज जी पाकिस्तान के गाने ज्यादा देखते हैं
BJP ने भ्रष्टाचार के पैसे से हमारी सरकार चुराई है
सज्जन सिंह वर्मा ने सनातन धर्म को लेकर कहा
महात्मा गांधी से बड़ा कोई सनातनी नहीं हुआ है
गोली लगने से भी उनके मुंह से हे राम निकला था
आयोजित प्रेसवार्ता में बोले सज्जन सिंह वर्मा
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन संसद के 75 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, यह मेरे लिए एक सुअवसर है. मैं पुराने दायित्वों को छोड़कर आज नए दायित्वों को शुरू कर रहा हूं और हम पुरानी संसद को छोड़कर कल नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे। आज पुरानी संसद की सुखद स्मृतियों को ले जाने का और नए सपनों को संजोने का अवसर है।
आज हमने एक गाना सुना है उस गाने की थीम कहां से आई वह पता करना चाहिए
मध्य प्रदेश सरकार आज बलिदान दिवस मना रही है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया
कांग्रेस के द्वारा लाया गया गीत पाकिस्तान का प्रेम दिखता है
यहां पर लोगों को बहलाने के लिए पाकिस्तान थीम का गाना लाकर कांग्रेस प्रचार कर रही है
मध्य प्रदेश की जनता चलो चलो कांग्रेस छोड़ो यह जवाब देगी
कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया लेकिन पहली बार मोदी जी के राज में पाकिस्तान भीख मांग रहा है
सोनिया गांधी के द्वारा दी जा रही गारंटी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोनिया गांधी का सपना तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री बनाना है लेकिन कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब्दुल्ला का बर्बाद होना स्वभावी है, इन्होंने देश का शोषण किया
इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
इंडिया गठबंधन में सभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इसलिए कभी गठबंधन नहीं बन सकता
कमलनाथ ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया अब जो आप माफी यात्रा निकाल रहे हैं उससे माफी मांगेंगे
गर्व की बात है की नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है
हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है पर कांग्रेस की थीम पाकिस्तान जैसी है
आदि शंकराचार्य भगवान शंकर के शिव स्वरूप थे
ओंकारेश्वर का स्थान बहुत ही पवित्र और पूज्य है मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं की मुख्यमंत्री ने प्रतिमा लगाई
एक तरफ कांग्रेस सनातन को खत्म करने की बात कह रही है ऐसे समय में शिवराज जी अथयात्मिक केंद्र बना रहे हैं
पंजाब और दिल्ली में अगर अच्छा काम हो रहा तभी वोट देना
दिल्ली में पहले दो ही पार्टी थी और आपस में दोनों सेटिंग थे
दोनों पार्टी एक एक करके पूरे दिल्ली शहर को लूट रहे थे: CM
एक बार AAP पार्टी को मौका दे दो दोनों पार्टी की बूम बजा देगे
आम आदमी पार्टी गारंटी देती है बाकी कोई पार्टी गारंटी नहीं देती है
MP में AAP का सरकार बनाओ 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी
31 अक्टूबर के पहले के सब बिजली बिल माफ कर देंगे: CM
संसद के विशेष सत्र के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं. मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है. वो हैं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
उसके अलावा भाजपा के नेता दिनेश मल्हार ने भी भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा की सदस्यता छोड़ी
प्रमोद टंडन ने साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाई प्रेस वार्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे
प्रमोद टंडन बीजेपी के पहले कांग्रेस शहर अध्यक्ष रह चुके हैं
दिनेश मल्हार राउ विधानसभा से कर रहे थे बीजेपी की ओर से दावेदारी
राउ विधानसभा से बीजेपी ने मधु वर्मा को बनाया है प्रत्याशी
प्रदेश में आ रहे फर्जी सर्वे और ऑडियो
कांग्रेस पार्टी है पूरी फर्जी
कांग्रेस करवा रही फर्जी काम
हमने किया विकास इसीलिए निकाल रहे जनआशीर्वाद यात्रा
जिनके खिलाफ है आक्रोश वो निकाल रहे जनआक्रोश रैली
कांग्रेस ने बन्द की कल्याणकारी योजनाएं
INDIA गठबंधन सनातन धर्म खत्म करने की कह रहा बात
सनातन का ना आदि है ना अनन्त कौन खत्म करेगा सनातन
कांग्रेस को देना पड़ेगा जवाब
सोनिया,राहुल,कमलनाथ, दिग्विजय दें जवाब
उन्हें गठबंधन से निकालें या रहें पाप के भागीदार।
कांग्रेस कहती रही लेकिन कथनी करनी में रहा अंतर
हमने पेसा एक्ट लगाकर आदिवासियों को दिया जल जंगल जमीन का अधिकार
आदिवासियों की ज़िंदगी बदलने का चल रहा अभियान
मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ : CM
मैंने लाडली बहनों को सिर्फ पैसा नहीं बल्कि सम्मान दिया
सभी जनजातीय नायकों के स्मारक बनाएगी BJP सरकार
कांग्रेस के सम्मेलन में भीड़ जुटाई थे पर लाखों गाय मर गई
173 करोड रुपए दिए थे रैली में आने के लिए और दारु पीने के लिए
हमारे में कम हो या ज्यादा हो पर क्वालिटी है,जनता की भागीदारी के साथ कार्यक्रम कर रहे है
जीवित रहते राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह तो 1857 में खदेड़ दिए जाते अंग्रेज
अंग्रेजों ने डर कर ही पिता पुत्र को तोप के मुंह से उड़ाया था
मेरा मानना शहीदों की होनी चाहिए पूज
CM शिवराज ने किया ऐलान
मदन महल की जमीन पर 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा रानी दुर्गावती का स्मारक
5 अक्टूबर को फिर आकर मनाऊंगा रानी का जन्मोत्सव
अगले साल रानी की 500वी जयंती पर 5 अक्टूबर को होगा भव्य कार्यक्रम
हमने आदिवासियों के लिए की सभी 14 घोषणा की पूरी
अभी भी हम छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे हैं। छिपे हुए एजेंडे को आने दीजिए, तभी हम फैसला करेंगे। वैसे भी, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योंकि हमें अपने भारतीय संसदीय लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा पर बहुत गर्व है: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल, दिल्ली
मैं उम्मीद कर रहा हूं कि नए संसद भवन में जा रहे हैं तो नए जोश के साथ सभी वादे पूरे करें। 2 करोड़ लोगों को रोजगार की बात कही थी, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल बहुत महंगा मिल रहा है, आपको सस्ता करना चाहिए: संसद के विशेश सत्र पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
मैं सभी CWC के सदस्यों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि हिमाचल प्रदेश की आपदा जिसे हिमाचल सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मैं सिर्फ कांग्रेस के नेताओं से इतना ही पूछना चाहता हूं कि जिस-जिस प्रदेश में उन्होंने गारंटियां दी वहां एक भी गारंटी पूरी की क्या? वे सिर्फ झूठ बोलते हैं, चुनावी वादें करते हैं। वोट लेने की राजनीति करते हैं लेकिन बाद में वादे भूल जाते हैं..: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं: संसद के विशेष सत्र में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Modi Cabinet Meeting LIVE Update संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पार्लियामेंट एनेक्सी में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल पर भी मुहर लग सकती है। मोदी कैबिनेट से जुड़े हर खबर देखने के लिए बने रहे आईबीसी24 के साथ’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं। केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। संसद के विशेष सत्र के बीच इस बैठक के बुलाए जाने से सस्पेंस बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की।
श्री बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की… pic.twitter.com/f7PKPIuozp— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 18, 2023
जन आशीर्वाद यात्रा के साथ पहुंचे अजयगढ़
कमलनाथ पर जमकर बरसे असम के CM
कमलनाथ अपने आपको हनुमान भक्त कहते है
हनुमान भक्त होते तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाते
केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय मंदिर बनवाते
अयोध्या में राम मंदिर भी हमारी सरकार में बना
MP में 150 सीटों के साथ शिवराज सरकार बनने का किया दावा
वाहन और हथियार भी किया पुलिस ने बरामद
मामले में तीन आरोपियों की पुलिस को थी तलाश
आरोपियों को पुलिस ने आज किया गिरफ्तार
घर में बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट
सीसीटीवी फुटेज भी आए थे सामने
तलैया पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बोले सुरजेवाला - हेमंत बिस्वा शर्मा को छपास की बीमारी है, वो प्रासंगिक होने के लिए नरोत्तम मिश्रा के गुरु बनना चाह रहे हैं, घोटाले में नाम आने के बाद BJP चले गए...
उसके किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए वक्त की बर्बादी है
भाजपा में अहंकार का स्थान वहां लोकतंत्र की हत्या का काम हो रहा शेर के साथ शुरू की अपनी बात कहा - कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होते भाजपा में माफियाराज हो गया, कई गुट बन गए, कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की सिंधियाजी को बहुत मानता था इसलिए उनके साथ गया भाजपा छोड़ने से पहले सिंधिया जी से कोई बात की जरुरत नहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा व कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री भी साथ में
मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं...इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए...मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, रीवा, मध्य प्रदेश
हाथी के हमले से मां और बेटी हुए गंभीर घायल
शौच के लिए घर से बाहर निकली थी मां, बेटी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
गंभीर होने की वजह से दोनों को किया रायगढ़ रेफर
तपकरा वन परीक्षेत्र में 17 हाथियों का दल मौजूद
तपकरा वन परिक्षेत्र के कंदईबहार गांव की घटना
भयंकर जनाक्रोश है जनता में,BJP ऊलजलूल बयान से भ्रमित कर रही है
नरोत्तम मिश्रा अक्सर लड़कियो के कपड़े देखते हैं,हीरोइनों पर कमेंट करते हैं
उन्हें छपास की बीमारी है,राजनैतिक संतुलन खो बैठे हैं
अभी तो फ़िल्म बाकी है ट्रेलर से ही BJP नेता डर गए - सुरजेवाला
नरोत्तम मिश्रा शहीदों के परिजनों का दर्द नहीं समझ पाएंगे
हमने इंदिरा गांधी,छत्तीसगढ़,पंजाब के नेताओं की शहादत देखी है
नरोत्तम मिश्रा और शिवराज जी पाकिस्तान के गाने ज्यादा देखते हैं
BJP ने भ्रष्टाचार के पैसे से हमारी सरकार चुराई है
सज्जन सिंह वर्मा ने सनातन धर्म को लेकर कहा
महात्मा गांधी से बड़ा कोई सनातनी नहीं हुआ है
गोली लगने से भी उनके मुंह से हे राम निकला था
आयोजित प्रेसवार्ता में बोले सज्जन सिंह वर्मा
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन संसद के 75 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, यह मेरे लिए एक सुअवसर है. मैं पुराने दायित्वों को छोड़कर आज नए दायित्वों को शुरू कर रहा हूं और हम पुरानी संसद को छोड़कर कल नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे। आज पुरानी संसद की सुखद स्मृतियों को ले जाने का और नए सपनों को संजोने का अवसर है।
आज हमने एक गाना सुना है उस गाने की थीम कहां से आई वह पता करना चाहिए
मध्य प्रदेश सरकार आज बलिदान दिवस मना रही है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया
कांग्रेस के द्वारा लाया गया गीत पाकिस्तान का प्रेम दिखता है
यहां पर लोगों को बहलाने के लिए पाकिस्तान थीम का गाना लाकर कांग्रेस प्रचार कर रही है
मध्य प्रदेश की जनता चलो चलो कांग्रेस छोड़ो यह जवाब देगी
कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया लेकिन पहली बार मोदी जी के राज में पाकिस्तान भीख मांग रहा है
सोनिया गांधी के द्वारा दी जा रही गारंटी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोनिया गांधी का सपना तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री बनाना है लेकिन कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब्दुल्ला का बर्बाद होना स्वभावी है, इन्होंने देश का शोषण किया
इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
इंडिया गठबंधन में सभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इसलिए कभी गठबंधन नहीं बन सकता
कमलनाथ ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया अब जो आप माफी यात्रा निकाल रहे हैं उससे माफी मांगेंगे
गर्व की बात है की नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है
हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है पर कांग्रेस की थीम पाकिस्तान जैसी है
आदि शंकराचार्य भगवान शंकर के शिव स्वरूप थे
ओंकारेश्वर का स्थान बहुत ही पवित्र और पूज्य है मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं की मुख्यमंत्री ने प्रतिमा लगाई
एक तरफ कांग्रेस सनातन को खत्म करने की बात कह रही है ऐसे समय में शिवराज जी अथयात्मिक केंद्र बना रहे हैं
पंजाब और दिल्ली में अगर अच्छा काम हो रहा तभी वोट देना
दिल्ली में पहले दो ही पार्टी थी और आपस में दोनों सेटिंग थे
दोनों पार्टी एक एक करके पूरे दिल्ली शहर को लूट रहे थे: CM
एक बार AAP पार्टी को मौका दे दो दोनों पार्टी की बूम बजा देगे
आम आदमी पार्टी गारंटी देती है बाकी कोई पार्टी गारंटी नहीं देती है
MP में AAP का सरकार बनाओ 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी
31 अक्टूबर के पहले के सब बिजली बिल माफ कर देंगे: CM
संसद के विशेष सत्र के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं. मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है. वो हैं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
उसके अलावा भाजपा के नेता दिनेश मल्हार ने भी भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा की सदस्यता छोड़ी
प्रमोद टंडन ने साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाई प्रेस वार्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे
प्रमोद टंडन बीजेपी के पहले कांग्रेस शहर अध्यक्ष रह चुके हैं
दिनेश मल्हार राउ विधानसभा से कर रहे थे बीजेपी की ओर से दावेदारी
राउ विधानसभा से बीजेपी ने मधु वर्मा को बनाया है प्रत्याशी
प्रदेश में आ रहे फर्जी सर्वे और ऑडियो
कांग्रेस पार्टी है पूरी फर्जी
कांग्रेस करवा रही फर्जी काम
हमने किया विकास इसीलिए निकाल रहे जनआशीर्वाद यात्रा
जिनके खिलाफ है आक्रोश वो निकाल रहे जनआक्रोश रैली
कांग्रेस ने बन्द की कल्याणकारी योजनाएं
INDIA गठबंधन सनातन धर्म खत्म करने की कह रहा बात
सनातन का ना आदि है ना अनन्त कौन खत्म करेगा सनातन
कांग्रेस को देना पड़ेगा जवाब
सोनिया,राहुल,कमलनाथ, दिग्विजय दें जवाब
उन्हें गठबंधन से निकालें या रहें पाप के भागीदार।
कांग्रेस कहती रही लेकिन कथनी करनी में रहा अंतर
हमने पेसा एक्ट लगाकर आदिवासियों को दिया जल जंगल जमीन का अधिकार
आदिवासियों की ज़िंदगी बदलने का चल रहा अभियान
मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ : CM
मैंने लाडली बहनों को सिर्फ पैसा नहीं बल्कि सम्मान दिया
सभी जनजातीय नायकों के स्मारक बनाएगी BJP सरकार
कांग्रेस के सम्मेलन में भीड़ जुटाई थे पर लाखों गाय मर गई
173 करोड रुपए दिए थे रैली में आने के लिए और दारु पीने के लिए
हमारे में कम हो या ज्यादा हो पर क्वालिटी है,जनता की भागीदारी के साथ कार्यक्रम कर रहे है
जीवित रहते राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह तो 1857 में खदेड़ दिए जाते अंग्रेज
अंग्रेजों ने डर कर ही पिता पुत्र को तोप के मुंह से उड़ाया था
मेरा मानना शहीदों की होनी चाहिए पूज
CM शिवराज ने किया ऐलान
मदन महल की जमीन पर 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा रानी दुर्गावती का स्मारक
5 अक्टूबर को फिर आकर मनाऊंगा रानी का जन्मोत्सव
अगले साल रानी की 500वी जयंती पर 5 अक्टूबर को होगा भव्य कार्यक्रम
हमने आदिवासियों के लिए की सभी 14 घोषणा की पूरी
अभी भी हम छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे हैं। छिपे हुए एजेंडे को आने दीजिए, तभी हम फैसला करेंगे। वैसे भी, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योंकि हमें अपने भारतीय संसदीय लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा पर बहुत गर्व है: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल, दिल्ली
मैं उम्मीद कर रहा हूं कि नए संसद भवन में जा रहे हैं तो नए जोश के साथ सभी वादे पूरे करें। 2 करोड़ लोगों को रोजगार की बात कही थी, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल बहुत महंगा मिल रहा है, आपको सस्ता करना चाहिए: संसद के विशेश सत्र पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
मैं सभी CWC के सदस्यों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि हिमाचल प्रदेश की आपदा जिसे हिमाचल सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मैं सिर्फ कांग्रेस के नेताओं से इतना ही पूछना चाहता हूं कि जिस-जिस प्रदेश में उन्होंने गारंटियां दी वहां एक भी गारंटी पूरी की क्या? वे सिर्फ झूठ बोलते हैं, चुनावी वादें करते हैं। वोट लेने की राजनीति करते हैं लेकिन बाद में वादे भूल जाते हैं..: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं: संसद के विशेष सत्र में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी