Mumbai Train Accident News: रेल नहीं ‘रीलमंत्री’.. भाजपा के इस पुराने सहयोगी ने मुंबई ट्रेन त्रासदी पर साधा मोदी सरकार पर निशाना, पढ़ें क्या कहा
वर्ली से शिवसेना यूबीटी विधायक ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भारत के लोगों ने कई बार उनके इस्तीफे की मांग की है, लेकिन उन्हें कोई शर्म नहीं है। वह अपना काम जारी रखे हुए हैं।"
Mumbai Train Accident News || Image- ET Government FILE
- मुंब्रा स्टेशन पर भीड़भाड़ के कारण ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत हुई।
- आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को "रील मंत्री" कहकर तीखा हमला बोला।
- ठाकरे बोले—रेल हादसों की जिम्मेदारी लेने को कोई मंत्री सामने नहीं आ रहा।
Mumbai Train Accident News: मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ वाली ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत पर मचे बवाल के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने रेलमंत्री को “रील मंत्री” करार दिया है। ठाकरे का आरोप है कि, कई बार उनके इस्तीफे की मांग के बावजूद वह अपने पद पर बने रहे।
वर्ली से शिवसेना यूबीटी विधायक ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भारत के लोगों ने कई बार उनके इस्तीफे की मांग की है, लेकिन उन्हें कोई शर्म नहीं है। वह अपना काम जारी रखे हुए हैं।”
हादसे के लिए रेलमंत्री जिम्मेदार
Mumbai Train Accident News: उन्होंने कहा कि मुंब्रा रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी रेलवे विभाग और मंत्री की है। हालांकि, ठाकरे ने कहा कि मंत्री जिम्मेदारी लेने के बजाय नाटक रचने में व्यस्त हैं।
ठाकरे ने कहा, “रेल मंत्री ‘रील मंत्री’ बन गए हैं। पिछले दो-तीन सालों में कई भयानक रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आ रहा है। यह पूरी तरह से रेलवे विभाग और रेल मंत्री की जिम्मेदारी है। दुख की बात है कि वह हास्यपूर्ण आवाजों और रीलों में मजाकिया भाषण देने में व्यस्त हैं, लेकिन जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।”
सोमवार को हुई थी 4 की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि, सोमवार को ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर भीड़ वाली ट्रेन से गिरकर घायल हुए 13 लोगों में से चार की मौत हो गई है। CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया था कि, “घटना में घायल हुए 13 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य का इलाज चल रहा है।
Mumbai Train Accident News: इसी तरह मध्य रेलवे ने पहले बताया था कि, “सीएसएमटी की ओर जा रहे कुछ यात्री ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए। दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।”

Facebook



