IBC24 नारी रत्न सम्मान 2022 : जनसेवा को माना जिंदगी का लक्ष्य, जनसरोकार के मुद्दों को उठाकर मुंगेली की शीलू साहू ने बनाई अलग पहचान
IBC24 नारी रत्न सम्मान 2022 : जनसेवा को माना जिंदगी का लक्ष्य! Mungeli's Shilu Sahu created a separate identity by raising
बिलासपुरः shilu Sahu मुंगेली जिले में अपनी सियासी जमीन पक्की करती एक महिला जनसेवक शीलू साहू जो आज अपनी कार्य कुशलता और आमजनों की मदद के लिए सतत तत्पर रहती हैं। मुंगेली जिले की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू जनसेवा को अपना सबसे बड़ा लक्ष्य मानकर दिनरात इसी कार्य में जुटी हुई हैं।
shilu Sahu बैगा आदिवासियों-वनवासियों से जुड़ा मुद्दा हो या फिर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्याएं, शीलू साहू ने बेबाकी से जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाकर अपनी विश्वसनीय पहचान बनाई है। लोगों की मदद के लिए हर पल तैयार रहने वाली शीलू साहू को आईबीसी24 नारी रत्न सम्मान से नवाजा गया।

Facebook



