नंदकुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सीएम भूपेश ने दी बधाई

नंदकुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सीएम भूपेश ने दी बधाई! Nandkumar Sai got the status of cabinet minister

नंदकुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, सीएम भूपेश ने दी बधाई
Modified Date: June 29, 2023 / 11:33 am IST
Published Date: June 29, 2023 11:16 am IST

रायपुर। Nandkumar Sai got the status of cabinet minister छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर यह है कि नंद कुमार सास को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यानी साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। साय के नियुक्त होने पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है।

Read More: सावन के फलाहार: इन पांच व्यंजन से करें अपने व्रत का पारण, आसानी से घर पर चुटकियों में हो जाएगा तैयार, इस सावन जरूर आजमाएं

इससे पहले कल दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई थी। ये बैठक मल्लिकार्जुन की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे। वहीं छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश, टीएस सिंहदेव, समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने उनको बधाई दी।

 ⁠

Read More: फर्जी ईडी अफसर का रूतबा देख झांसे में आए दिग्गज व्यापारी, हो गए करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार

डिप्टी सीएम बनने के बाद आज पहली बार टीएस सिंहदेव दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरा डिप्टी सीएम टीए सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि हाई कमान जिम्मेदारी दी है और मैं उन्हें निराश न करूं। ये मेरा पहला कर्तव्य होगा।

Read More: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक! इस महीने छुट्टियों की भरमार, आज ही निपटा लें बैंक से संबंधित काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट 

भाजपा से इस्तीफा के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे साय

आपको बता दें कि कांग्रेस ने व कैबिनेट मंत्री नंदकुमार साय ने भाजपा से निराश होकर कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप भी लगाए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।