फर्जी ईडी अफसर का रुतबा देख झांसे में आए दिग्गज व्यापारी, हो गए करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार

Fraud of two crore rupees with veteran businessman छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में दो करोड़ की ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 10:12 AM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 06:43 PM IST

Fraud of two crore rupees with businessman

Fraud of two crore rupees with businessman : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में दो करोड़ की ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो करोड़ रुपए की ठगी की गई। ये ठगी 5 लोगों ने व्यापारी से ठगी की। यह ठगी दुर्ग के व्यापारी विनीत गुप्ता के साथ हुई। जानकारी के मुताबिक 5 आरोपी अधिकारी बन व्यापारी के ऑफिस पहुंचे थे। जांच के नाम पर रखे 2 करोड़ रुपए आरोपी ले गए। इस मामला में मोहन नगर थाना में पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज किया।

Read more: चांद पर जाने का सपना होगा साकार! लॉन्च के लिए तैयार Chandrayaan-3, इस दिन होगा प्रक्षेपण 

बता दें कि व्यापारी विनीत गुप्ता के पास 5 लोगों का एक ठग गिरोह ईडी की छापेमारी टीम बन कर पहुंचे थी। फर्जी ईडी अधिकारी जो सूट बूट में आए थे उन्होंने इस 2 करोड़ रकम को जब्त करते हुए कारोबारी को डर दिखाया और देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर अपने साथ हुए रकम लेकर फरार हो गए।

Read more: Eid-ul-Azha: PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात…. 

Fraud of two crore rupees with businessman: शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ित व्यापारी ने यह रकम अपने चार-पांच अन्य सहयोगी व्यापारियों से इकट्ठा कर अपने पास रखी थी। इस पूरी वारदात के बारे में मीडिया ने मोहन नगर थाना के टीआई विपिन रंगारी से बात की तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की। टीआई रंगारी ने बताया कि पांचो ठगी के आरोपी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगे। पुलिस की अनेक टीम उन पर चौतरफा शिकंजा कस रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें