Naveen Patnaik crusing defeat in Odisha assembly elections
भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। 147 सीटों में से बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 24 सालों से सत्ता में रहने वाली सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी दूसरे नंबर पर रही।
इस चुनाव बीजेडी को 51 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 14 और सीपीआई (एम) तो एक सीट मिली है। 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस विधानसभा चुनाव में जीत गए हैं। अब राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी।
जहां एक तरफ सीएम नवीन पटनायक ने हिंजिली सीट से विजय हासिल की। तो वहीं, कांताबंजी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ गया। बीजेपी के लक्ष्मण बाग कांताबंजी सीट से जीत गए हैं। उन्होंने 16344 के भारी मतों से नवीन पटनायक को हरा दिया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा रहे। लक्ष्मण को 90876 वोट मिले। सीएम नवीन पटनायक को 74543 वोट मिले।
odisha assembly elections