भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत में नवनियुक्त एल्डरमैन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने अध्यक्षता की।
पढ़ें- शिक्षा मड़ई में शामिल हुए सीएम बघेल, बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखा की जानकारी ली
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव कांग्रेस के उपाध्यक्ष, जनकनंदन कश्यप, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर की अध्यक्ष बृजबति मरकाम, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, संबलपुर के पूर्व सरपंच अमृत संचेती, कृष्णा टेकाम, वरिष्ठ कांग्रेसी, राजकुमार ठाकुर, दीपेश चोपड़ा विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं भगवती गजेंद्र, फुरकान अहमद, नमन जैन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर जितेंद्र यादव आईएएस ने शपथ दिलाई।
पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लहू से लिखा पत्र, कर रहे हैं ये मांग
तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया स्वागत भाषण नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने नगर विकास के लिए विभिन्न कार्यों हेतु मांग पत्र प्रस्तुत की गई तथा विधायक द्वारा विकास कार्यों के लिए दी गई।