Bollywood Updates: हाल ही में एल्विस यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो में एल्विश ने जिस गाने को यूज किया है वह गाना अभिषेक महान का है, जिसके नीचे एल्विश ने कैप्शन में लिखा है बहुत बढ़िया भाई आगे बढ़ते रहो….
Elvish की इस वीडियो पर अभिषेक महान ने भी कॉमेंट किया जिसके बाद लंबे समय से चल रही एल्विश और अभिषेक की लड़ाई को लेकर अफवाहें शांत पड़ गई हैं ।