सोनिया गांधी के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक जारी, इन 19 दलों के नेता शामिल, सपा से कोई नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं व विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:26 AM IST

Opposition leaders' meeting with Sonia Gandhi

नईदिल्ली। Opposition leaders’ meeting with Sonia Gandhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं व विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में देश के राजनीतिक हालात व विपक्ष की भावी रणनीति पर चर्चा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: काबुल से निकाले जाने से पहले एक नागरिक घायल: जर्मनी

Opposition leaders’ meeting with Sonia Gandhi : बैठक में डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई नेता शामिल हैं, वहीं सपा से कोई नहीं है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: लंदन की गर्मी को देखकर मुझे तैयार रहने के लिये कहा गया था, पर फिर बारिश आ गयी : अश्विन

कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस अहम बैठक में कुल 19 दलों के नेताओं के भाग लेने की सूचना है। ये दल हैं- कांग्रेस, टीएमसी, द्रमुक, एनसीपी, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, माकपा, भाकपा, नेशनल कांफ्रेंस, राजद, एआईयूडीएफ, विदुथलाई चिरुथाईगल कताची, लोकतांत्रिक जनता दल, जेडीएस, आरएलडी, आरएसपी, केरल कांग्रेस एम, पीडीपी व आईयूएमएल।

पूर्व सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी की 1 घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा