एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन, बार, सिनेमा समेत ये सभी रहेंगी बंद, इस शहर के लिए आदेश जारी
एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन, बार, सिनेमा समेत ये सभी रहेंगी बंद! Order to impose lockdown for a week in Xi'an city of China
Lockdown imposed in China's Zhengzhou Foxconn
बीजिंग। lockdown in xi’an city: चीन में एक बार फिर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी बीच बढ़ते मामले को देखते हुए शीआन शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। यहां एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: सलमान खान के बाद अब वकील को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा लेटर
lockdown in xi’an city: मिली जानकारी के अनुसार, यहां ओमिक्रोन बीए.5.2 के 18 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद यहां के अधिकारियों ने यहां एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
Read More: नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ लगाने पर वकील को मिली जान से मारने की धमकी
lockdown in xi’an city: इस दौरान मनोरंजन, खेल, सांस्कृतिक स्थल, बार, सिनेमा, जिम, पुस्तकालय और संग्रहालय बंद रहेंगे। वहीं सामाजिक कार्यक्रम, रेस्तरां, बड़े शादी समारोह पर पाबंदी रहेंगी। साथ ही मंदिरों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। अधिकारी ने कहा, ”सात दिवसीय अस्थायी नियंत्रण उपाय से संक्रमण को फैलने से रोकने रोका जा सकता है।

Facebook



