Pakistan Earthquake: भूकंप से कांपा पाकिस्तान! 4.7 तीव्रता के झटकों से कई घरों को नुकसान, अफरातफरी में लोग घरों से भागे
Pakistan Earthquake: भूकंप से कांपा पाकिस्तान! 4.7 तीव्रता के झटकों से कई घरों को नुकसान, अफरातफरी में लोग घरों से भागे
Pakistan Earthquake/Image Source: IBC24
- पाकिस्तान में भूकंप का कहर,
- 4.7 तीव्रता से हिलीं ज़मीनें,
- मकानों को पहुंचा नुकसान,
इस्लामाबाद: Pakistan Earthquake News: पाकिस्तान में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जबकि इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी जो इसे सतही भूकंप की श्रेणी में लाती है। भारतीय समयानुसार यह झटका सुबह 11:12 बजे दर्ज किया गया।
Pakistan Earthquake: भूकंप के झटके पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में अधिक तीव्रता से महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। कई घरों और इमारतों में दरारें आने की भी सूचना है, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत व सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
EQ of M: 4.7, On: 20/10/2025 11:12:08 IST, Lat: 30.51 N, Long: 70.41 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/zI0096wbyN— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 20, 2025
Pakistan Earthquake: NCS द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप का उपकेंद्र अक्षांश 30.51° N और देशांतर 70.41° E पर स्थित था। विशेषज्ञों का कहना है कि सतही भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि इनकी भूकंपीय तरंगें ज़मीन की सतह से बहुत कम दूरी तय करती हैं, जिससे झटके तीव्र महसूस होते हैं और क्षति की आशंका बढ़ जाती है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें
- दिवाली पर कुत्तों की पूजा! ‘कुकुर तिहार’ में जानवरों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया मीट और शराब का भोग
- दिवाली पर आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, इस जगह से IED बरामद, सुरक्षाबलों ने धमाका होने से पहले किया डिफ्यूज
- लक्ष्मी पूजा से पहले मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी! भीड़ में महिला-पुरुष ने उड़ाईं 2 एलसीडी, CCTV में कैद हुई वारदात

Facebook



