आज से पूरे प्रदेश में शाम 6 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां जारी हुआ आदेश
आज से पूरे प्रदेश में शाम 6 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू! partial curfew time will be from 6 PM to 5 AM across Assam
Night curfew
दिसपुर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में सरकार ने अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में स्कूलों को भी खोल दिया गया है। इसी बीच असम सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने का आदेश जारी किया है। हालांकि सरकार ने आज से 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है।
असम सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 10 अगस्त सुबह 5 बजे से पूरे राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। सरकार ने नाइट कर्फ्यू आगामी आदेश तक लागू करने का निर्देश दिया है।
As the positivity rate has improved in the State, the partial curfew time will be from 6 PM to 5 AM across the State with effect from 5 AM of August 10th: Government of Assam pic.twitter.com/tiw4bCGuSR
— ANI (@ANI) August 9, 2021

Facebook



