Plane Crash US : अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकराया US एयरलाइंस का विमान, सामने आई बड़ी वजह
अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकराया...Plane Crash US: Major plane accident in America, US Airlines plane...
Plane Crash: Image Source-IBC24
Plane Crash US अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में 60 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक हेलीकॉप्टर और विमान के टकराने की वजह से हुआ। यह विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था और उसे रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। यह विमान कनाडा एयर का था। हादसा मंगलवार को हुआ और यह घटना हवाई क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति पैदा कर गई है। हादसे के बाद दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में गिर गया है।
Plane Crash US एक मिलिट्री हेलीकॉप्टर, ब्लैकहॉक (H-60), इस हादसे में शामिल था। यह हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना का था, और हादसे के समय यह विमान से टकराया। हादसे के बाद रोनाल्ड रिगन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों और लैंडिंग्स को रोक दिया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, और संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस घटना की जांच करेंगे। इसके अलावा, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि मिलिट्री हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट के पास कैसे आया, और उसमें कौन सवार था। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू की गई और सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।
वाशिंगटन डीसी में हादसा- विमान से टकराया हेलीकॉप्टर https://t.co/21pN0aglPA
— IBC24 News (@IBC24News) January 30, 2025

Facebook



