महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी, 2 नवंबर को कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी, 2 नवंबर को कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो नवंबर को दिवासी से पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।

ये भी पढें:sarkari naukari, रेलवे में 10वीं पास इन उम्‍मीदवारों के लिए खास मौका, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी

बता दें कि यह चर्चा राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के उपायों पर हो सकती है, त्योहारों के कारण बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है इसे देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों और गाइडलाइन पर चर्चा होगी।

ये भी पढें: इंजीनियरिंग कॉलेज के निलंबित प्राध्यापकों ने की 62 लाख की गड़बड़ी, सभी के खिलाफ केस दर्ज

गौरतलब है कि कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है ऐसे में विशेषज्ञों ने भी यह एडवायजरी दी है कि आगामी 20 दिन भारत में संक्रमण को लेकर अहम हैं,त्योंहारी सीजन में भीड़ उमड़ने का रोककर काफी हद तक कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखा जा सकता है।