#SarkarOnIBC24 : महाराष्ट्र में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- मोहब्बत की दुकान में बेच रहे फेक वीडियो
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, PM Modi's stormy visit to Maharashtra, fierce attack on Congress
Modi in Maharastra
रायपुरः Modi in Maharastra मंगलवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के घोषणापत्र और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को हार का भय इतना सता रहा कि AI के जरिए हमारे चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं। नतीजा ये है कि उनकी मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं।
Modi in Maharastra लोकसभा चुनाव की सियासी तपिश लगातार तेज हो चली है। 2 चरण के चुनाव के बाद अब तीसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार हो रहा है। बीजेपी के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी पीएम महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए तुफानी दौरा किया। माढ़ा, उस्मानाबाद और लातूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमले किए। लातुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने खास तौर पर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। पीएम ने कहा कि जब मैं भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शाहजादे को बुखार चढ़ जाता है। 5 साल में 5 पीएम को लेकर INDIA को घेरा।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि.. कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है, आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है। इससे पहले उस्मानाबाद में पीएम मोदी ने अमित शाह के फेक वीडियो को मुद्दा बनाया और आरोप लगाया कि विरोधी AI की मदद से हमारे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं और अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बेच रहे हैं। यानी पीएम मोदी ने दो दिन में महाराष्ट्र 6 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और NDA के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील की।
2019 में 41 सीटों पर NDA ने किया था कब्जा
यूपी के बाद महाराष्ट्र लोकसभा सीटों के लिहाज से दूसरा बड़ा राज्य है। 2019 में यहां की कुल 48 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर 41 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार शिवसेना दो हिस्सों में बंट चुकी है। ऐसे में बीजेपी खुद के लिए बेहतर मौके तलाश रही है बहरहाल तीसरे चरण में 7 मई को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग होनी है।

Facebook



