Rajnandgaon Assembly Election: राजनांदगांव का रण! कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कल चुनावी सभा करेंगे भूपेश बघेल, रमन सिंह कर रहे सामाजिक संगठनों से मुलाकात

Rajnandgaon assembly election: राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के समर्थन में 2 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने लिए आशीर्वाद मांगने विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच बैठकें कर रहे हैं।

Rajnandgaon Assembly Election: राजनांदगांव का रण! कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कल चुनावी सभा करेंगे भूपेश बघेल, रमन सिंह कर रहे सामाजिक संगठनों से मुलाकात
Modified Date: November 1, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: November 1, 2023 6:23 pm IST

Rajnandgaon assembly election: राजनांदगांव। राजनांदगांव के रण को जीतने भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के समर्थन में 2 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने लिए आशीर्वाद मांगने विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच बैठकें कर रहे हैं।

राजनांदगांव विधानसभा चुनाव में डॉ रमन सिंह के गढ़ को भेदने कांग्रेस मजबूती के साथ रण में उतरी हुई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने मुख्यमंत्री 2 नवंबर को राजनांदगांव पहुंचेंगे। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस सीट से अपनी चौथी बार जीत सुनिश्चित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। डॉ रमन सिंह ने यहां सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और समाज के लोगों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने अपने लिए समाज के लोगों का आशीर्वाद मांगा।

read more: World Cup 2023 : रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, हार्दिक पांड्या अब तक नहीं हुए फिट, चोट को लकेर आई लेटेस्ट अपडेट 

 ⁠

इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैंने प्रत्याशी की हैसियत से समाज के सामने अपनी बात रखी और ब्राह्मण समाज ने मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है। वहीं डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह बारी-बारी से विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच जाकर उनके सामने अपनी बातें रख रहे हैं और समाज का समर्थन भी अपने पक्ष में मांग रहे हैं। डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही डॉ रमन सिंह सभी समाज के प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे हैं।

read more: Jagdalpur Bjp Congress Candidate 2023: भाजपा ने इस ने चेहरे पर खेला दांव, कांग्रेस के इस कद्दावर प्रत्याशी को देंगे चुनौती

राजनांदगांव विधानसभा सीट पर अपनी जीत चौथी बार सुनिश्चित करने डॉ रमन सिंह पूरी शिद्दत से अपने चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वहीं डॉक्टर रमन सिंह के इस गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस भी जो राजमाइश करते हुए प्रचार प्रसार पर बेहतर ध्यान दे रही है। ऐसे में अब राजनांदगांव के रण में भाजपा और कांग्रेस के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com