Ifran Solanki News
लखनऊ : Ifran Solanki News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इरफान सोलंकी को गुरुवार एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जिस समय उन्हें कोर्ट में पेश के लिए लेकर जाया जा रहा था, वे मीडिया के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगे- जानवर-जानवर, मैं जानवर। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, सभी के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इरफान सोलंकी के साथ ऐसा क्या हुआ जो वे जानवर-जानवर चिल्ला रहे थे।
Ifran Solanki News: मीडिया से बात करते हुए इरफान सोलंकी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि आपको ये सवाल अगर पूछना ही है तो पुलिस कमिश्नर से पूछिए। मुझे पेश जज के सामने करना था, लेकिन इन लोगों ने पुलिस लाइन में रखा। ये लोग क्या मेरा एनकाउंटर करना चाहते हैं, मुझे वहां लेकर जाने की वजह क्या थी। क्यों 2 घंटे लिए पुलिस लाइन में रखा गया। पता चले मेरी खबर भी आ जाए कि विधायक को अटैक पड़ गया है।
मुख्तार की मौत के बाद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी में भी खौफ है। बोल रहे क्या पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है…???
डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है। पूरी बाइट सुनिए दहशत साफ है…।#kanpur https://t.co/rWsQDvPvRq pic.twitter.com/79P67XJQjH
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) April 4, 2024
Ifran Solanki News: बता दें कि, कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की मौत हुई है। बताया गया कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई, मेडिकल रिपोर्ट में भी वही कारण बताया गया। लेकिन इसी बात पर राजनीति छिड़ गई कि अंसारी को मारा गया या वो मरा। अब उसी विवाद का जिक्र करते हुए इरफान सोलंकी ने जानवर-जानवर चिल्लाना शुरू कर दिया और जमकर बवाल काटा।