Ifran Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को सता रहा एनकाउंटर का डर, कहा – क्या पता कब मेरी भी खबर आ जाए

Ifran Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इरफान सोलंकी को गुरुवार एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2024 / 08:34 AM IST,
    Updated On - April 5, 2024 / 08:35 AM IST

Ifran Solanki News

लखनऊ : Ifran Solanki News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इरफान सोलंकी को गुरुवार एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जिस समय उन्हें कोर्ट में पेश के लिए लेकर जाया जा रहा था, वे मीडिया के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगे- जानवर-जानवर, मैं जानवर। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, सभी के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इरफान सोलंकी के साथ ऐसा क्या हुआ जो वे जानवर-जानवर चिल्ला रहे थे।

यह भी पढ़ें : Shivpal Singh Yadav News: “वोट दो नहीं तो हिसाब-किताब होगा”.. मंच से किसे धमका रहे हैं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव?.. देखें वीडियो..

इरफान सोलंकी ने कही ये बात

Ifran Solanki News:  मीडिया से बात करते हुए इरफान सोलंकी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि आपको ये सवाल अगर पूछना ही है तो पुलिस कमिश्नर से पूछिए। मुझे पेश जज के सामने करना था, लेकिन इन लोगों ने पुलिस लाइन में रखा। ये लोग क्या मेरा एनकाउंटर करना चाहते हैं, मुझे वहां लेकर जाने की वजह क्या थी। क्यों 2 घंटे लिए पुलिस लाइन में रखा गया। पता चले मेरी खबर भी आ जाए कि विधायक को अटैक पड़ गया है।

यह भी पढ़ें : Fake Income Tax Officer: बेटे के इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की खुशी में परिजनों ने दी शानदार पार्टी, जब घर आई पुलिस तो उड़े सबके होश, ये है मामला 

कुछ दिन पहले हुई है मुख़्तार अंसारी की मौत

Ifran Solanki News:  बता दें कि, कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की मौत हुई है। बताया गया कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई, मेडिकल रिपोर्ट में भी वही कारण बताया गया। लेकिन इसी बात पर राजनीति छिड़ गई कि अंसारी को मारा गया या वो मरा। अब उसी विवाद का जिक्र करते हुए इरफान सोलंकी ने जानवर-जानवर चिल्लाना शुरू कर दिया और जमकर बवाल काटा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp