‘मेरा ये ट्वीट संभाल के रखना 48 सीटों के साथ बीजेपी बनाएगी सरकार’, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का बड़ा दावा
'मेरा ये ट्वीट संभाल के रखना 48 सीटों के साथ बीजेपी बनाएगी सरकार', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का बड़ा दावा
नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में संपन्न हुए मतदान के बाद जहां सभी मीडिया चैनल और सर्वे एजेंसियों के एक्जिट पोल में आप पार्टी की जीत तय मानी जा रही है, और ज्यादातर एक्जिट पोल में आप को 50 सीटों के आस पास बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर बीजेपी की जीत का दावा किया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: एक्जिट पोल में फिर ‘आप’ की …
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail.. मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा.. भाजपा दिल्ली में ४८ सीट लेकर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..’

ये भी पढ़ें: Poll of Polls: आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत, फिर स…
मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर आप नेता आशुतोष ने कहा है कि मनोज तिवारी के इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है जैसे कि दिल्ली में ईवीएम सेट हो गई है।
ये भी पढ़ें: CM की रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी’ की सातवीं कड़ी का प्रसा…
वहीं ट्वीटर पर एक नरेंद्र मोदी फैन नाम के ट्वीटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया है जिसमे लिखा है ‘ये सभी एग्जिट पोल धड़ाम से उल्टे होने वाले है 11 feb को”

जाहिर है नतीजा कुछ भी हो लेकिन बीजेपी इस एक्जिट पोल को मानने को तैयार नही है।
BJP Delhi Chief Manoj Tiwari: Certain exit polls are showing that BJP will win 26 seats, but let me tell you that all these exit polls will fail on 11 Feb. BJP will be forming govt in Delhi with over 48 seats. pic.twitter.com/sYMsO2LE2U
— ANI (@ANI) February 8, 2020

Facebook



