Sukma Naxal Encounter सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में जारी मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सभी नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा के SP किरण चव्हाण कर रहे हैं।