Sukma Naxal Encounter : जवानों को मिली बड़ी सफलता, ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सचिन मंगडू सहित 12 नक्सली ढेर

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 11:13 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 11:13 AM IST

Sukma Naxal Encounter सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में जारी मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सभी नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा के SP किरण चव्हाण कर रहे हैं।

बीजापुर मुठभेड़ कब हुई?

मुठभेड़ जिले के दक्षिण क्षेत्र में सुबह 5 बजे से शुरू हुई थी।