Home » Breaking News » Today Breaking News And Live Update 3rd Jan. 2026
Chaitanya Baghel Bail/Image Credit: IBC24 File Photo
खरगोन-
आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम
चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे पर किया चक्काजाम
15 दिन पहले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
घायल युवक के इलाज में 15 लाख रुपए खर्च
इलाज में खर्च राशि की सरकार से मांग कर रहे
शराब ठेकेदार की गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने यात्री बस पर किया पथराव
शासकीय शराब दुकान पर पहुंचे प्रदर्शनकारी
माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
3 से 4 लोगों को हिरासत में लिया
कोतवाली थाने के बिष्टान नाके की घटना
डोंगरगढ़-
पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार
जमीन बंटवारे को लेकर आरोपी बेटे शेख सलीम ने की थी हत्या
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के भटगुना गांव का मामला
रायगढ़
महिला पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला। पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार।
अब तक कुल पांच आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी। आमगांव और झरना गांव के हैं आरोपी।
गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास, वनमाली राठिया शामिल।
आरोपियों के खिलाफ लूट हत्या का प्रयास शील भंग जैसी आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज।
भोपाल
भोपाल मेट्रो के समय में बदलाव.
अब दोपहर 12 बजे एम्स स्टेशन से चलेगी दिन की पहली मेट्रो..
शाम 07 बजकर 30 मिनिट पर एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन आएगी दिन की लास्ट मेट्रो..
रोज 17 फेरे घटाकर किये गए 13..
08 स्टेशन की दूरी अब 40 मिनिट में होगी पूरी..पहले 25 मिनिट था समय...
05 जनवरी से नई समय सारिणी जारी...
राष्ट्रीय स्तर के जंबूरी आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने लगाये आरोप
बालोद में आयोजित जम्बूरी में शिक्षा विभाग ने चहेते ठेकेदार से बिना टेंडर करवाया करोड़ों का काम
टेंडर के बिना ही जंबूरी के लिए हो चुका है करोड़ों का काम
सुबोध हरितवाल ने शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव पर लगाया ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप
बिलासपुर_
तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
कार सवार दो लोगों की मौत, 3 घायल
अमरकंटक की ओर जा रहे थे कार सवार
भसको गांव के पास हुई घटना
बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला
इंदौर : कनाडिया थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
ट्रक के द्वारा टक्कर मारने का वीडियो भी आया सामने
टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर हुआ था मौके से फरार
पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
कनाडिया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
इंदौर : भागीरथपुरा मामला,
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक महेश परमार सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया
हिरासत में लेकर मौके से रवाना हुई पुलिस
1 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद काँग्रेसयो के हिरासत में लिया
कांग्रेस का सीधा आरोप विपक्ष की आवाज दबा रही बीजेपी
पुलिस आगे की वैधानिक करवाई करेगी
रायपुर- जेल से बाहर निकले चैतन्य बघेल
शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे चैतन्य
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद निकले बाहर
पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे हैं चैतन्य बघेल
जेल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़
भोपाल....
CM डॉ मोहन यादव ने की अटल प्रोग्रेस-वे प्रॉजेक्ट की समीक्षा.....
अटल प्रोग्रेस-वे प्रॉजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश....
यह परियोजना चंबल अंचल के समग्र विकास को नई गति देगी...
मुरैना,श्योपुर,भिंड को राजस्थान के कोटा, उत्तर प्रदेश के इटावा से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी....
उद्योग, निवेश,रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे....CM
जबलपुर अपडेट-
युवक की धारदार हथियार से हत्या
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
6 से 7 हमलवारों ने दिया वारदात को अंजाम
कार खराब होने के कारण अंदर सो रहा था मृतक
भिलाई-
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के OST सेंटर में बड़ी गड़बड़ी
नशामुक्त अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
खुलेआम लोगों के हाथों में दी जा रही नशा छुड़ाने वाली दवाई
भाजपा जिला महिला अध्यक्ष ने डॉक्टर और स्टाफ को पकड़ा
दवा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा
दवा को नशेड़ी नशे के लिए इंजेक्शन से डायरेक्ट कर रहे इंजेक्ट
महिला मोर्चा की टीम ने सुपेला थाना में की शिकायत
रायपुर: चैतन्य बघेल की रिहाई में हो सकती है देरी,
E D कोर्ट के जज आज है छुट्टी पर
हाई कोर्ट के आदेश लेकर डीजे कोर्ट में किया गया आवेदन
डीजे कोर्ट ने चैतन्य बघेल को एफिडेविट जमा करने को कहा
चैतन्य बघेल को पासपोर्ट करनी होगी जमा
सारी प्रक्रिया को पूरी करने में 2 से 3 घंटे का लग सकता है वक्त
भोपाल :पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
इंदौर की घटना पर 11 जनवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सरकार कर रही मृतकों के परिवारजनों के साथ अन्याय
परिवारजनों को दिया जा रहा 2 लाख का मुआवजा
जबकि उनके अधिकारी एक विजिट में खा जाते है ढेड़ लाख के काजू बादाम.
कांग्रेस लड़ेगी इंसाफ़ की लड़ाई
11 जनवरी को इंदौर में होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन
माँ अहिल्या के चरणों में बैठ कर न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई
भानुप्रतापपुर- आमाबेडा के 6 परिवार मूलधर्म में की वापसी
बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोडेपारा के 6 परिवार ने की घर वापसी
ग्राम की शीतला मंदिर में ग्राम पटेल के सामने की घर-वापसी
बेडतेवड़ा में ही कुछ दिन पहले धर्मान्तरण को लेकर मचा था बवाल
धर्मांतरित शख्स के शव दफन करने को लेकर हुआ था हिंसक विवाद
वेनेजुएला: वेनेजुएला पर अमेरिका का जोरदार हमला
वेनेजुएला के काराकास में कई जगह धमाके
नेवी बेस को अमेरिका ने बनाया निशाना
16 फाइटर जेट से अमेरिका ने बम बरसाया
चिनूक हेलीकॉप्टर्स से काराकास पर हमला
धमतरी: दो दोस्तों के बीच विवाद पर खूनी वारदात
एक दोस्त ने दूसरे पर किया चाकू से हमला
पेट और कमर पर वार, युवक की हालत नाजुक
मामूली कहासुनी में बढ़ा दोनों के बीच विवाद
कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में
रायपुर : केंद्रीय जेल के बाहर जुटे कांग्रेस नेता कार्यकर्ता
जेल रोड पर लगे चेतन बघेल के पोस्टर
सत्यमेव जयते के नारे के साथ लगाया गया चैतन्य बघेल का फोटो
रिहाई के बाद जश्न रैली निकाली जाएगी जेल से
नेता, समर्थक के साथ भूपेश बघेल के बंगले तक जाएंगे चैतन्य बघेल
ग्वालियर: डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने का मामला
हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच DB में हुई जमानत याचिका पर सुनवाई
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा समेत 4 लोगों की याचिका पर हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने केस डायरी को तलब
राज्य शासन ने मांगा समय,
अब कल फिर स्पेशल बेंच में होगी सुनवाई
एडवोकेट अनिल मिश्रा के वकील की तरफ से कहा.
कोर्ट में कहा पुलिस ने विधि प्रक्रिया का पालन नहीं किया
पहले गिरफ्तार किया, बाद में FIR दर्ज की गई, परिवार को सूचना नहीं दी
SCST एक्ट में नोटिस देकर छोड़ने का प्रावधान है
लेकिन ऐसा पालन ग्वालियर पुलिस ने नही किया- पवन पाठक, अनिल मिश्रा के वकील
अनिल मिश्रा समेत 7 लोगों पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने और अपमानजनक नारे लगाने का है आरोप
एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी
कल जिला न्यायालय की JMFC मधुलिका खत्री की कोर्ट ने जमानत याचिका को किया था खारिज
चारों को भेजा था जेल।
इंदौर : भागीरथपुरा में गंदे पानी से मौत का मामला
रहवासियों के मुताबिक 15 लोगों की गई है जान
नगर निगम की 3 साल पुरानी नोटशीट से खुलासा
नगर निगम इंदौर की आंतरिक नोटशीट आईबीसी 24 के पास मौजूद
ये नोटशीट 2022 में तत्कालीन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने लिखी थी
जनवरी 2023 में पारित हो गया था बजट
लेकिन देरी से हुआ पाइपलाइन बिछाने का काम
सालों से हो रहा है भागीरथपुरा के लोगों की जान से खिलवाड़
महापौर ने फाइल पर साइन करने में लगा दिए थे महीनों
रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की आज होगी रिहाई
आबकारी घोटाले में 170 दिनों से है जेल में बंद
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज होंगे रिहा
रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर समर्थकों का जुटना शुरू
रायपुर जिला कोर्ट में पूरी की जा रही है कानूनी प्रक्रिया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुमार मेनन का बयान,
कल ही जेल से रिहा हो जाना था चैतन्य बघेल को
सरकार जानबूझकर रिहाई में देरी करवा रही
सरकार कुछ भी कर ले सत्य को दबा नहीं सकती
रायपुर: सुकमा में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
हमारे सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिल रही है
बस्तर की सुरक्षा के लिए लगातार काम हो रहा है
दुर्गम इलाके में नक्सलियों को मारा जा रहा है: साव
भाटापारा: जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रु. की ठगी
फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अपना बताया
दूसरे की जमीन को फर्जी डॉक्युमेंट तैयार कर 1 करोड़ में बेचा
ठगी की जानकारी मिलने पर पुलिस में दर्ज कराया मामला
पुलिस ने रायपुर से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर: अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन,
निगम आयुक्त ने कलेक्टर को भेजा पत्र,
200 से ज्यादा कॉलोनियों में क्रय-विक्रय पर रोक के लिखा,
कॉलोनियों के खसरे में अवैध कॉलोनी की एंट्री के लिए लिखा,
निगम आयुक्त संघ प्रिय बोले-
वार्ड 61 से 66 में बस रही है कॉलोनी,
महाराजपुरा से ग्रामीण एरिए में बस रही है,
ये इलाका नया डवलप हो रहा है,
इसलिए भूमाफियां इधर की तरफ आ गए है,
कलेक्टर मेडम को पत्र लिखा है,
खसरे में इनके क्रय-विक्रय पर रोक के लिए लिखा है- संघ प्रिय
रायपुर: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मिली जमानत
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
न्यायालय की प्रक्रिया है
चाहे न्यायालय या चुनाव आयोग हो
भूपेश बघेल को इनका ध्यान रखना चाहिए: HM शर्मा
सुकमा-DRG के जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी का सचिन मंगडू भी शामिल
सुकमा SP किरण चव्हाण कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
कोन्टा किस्टाराम के जंगलों में मुठभेड़ जारी
इंदौर: भागीरथपुरा दूषित पानी सप्लाई मामले में 6 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने की 6 लोगों की मौत की पुष्टि
परिजनों के आधार पर मिल रही जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स डॉक्टर का बनाया गया है पैनल
मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स डॉक्टर करेंगे डेथ एनालिसिस
203 लोगो का 41 अस्पतालो में इलाज है जारी
मेडिकल कॉलेज की पैनल की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा मौतों का आंकड़ा
दुर्ग: 20 फरवरी तक प्रयाग स्टेशन पर रुकेगी दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस
रेलवे प्रबंधन ने अस्थाई तौर पर लिया निर्णय
2 मिनट प्रयाग स्टेशन पर रोकने का निर्णय
दुर्ग स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दुर्ग आरा सारनाथ एक्सप्रेस के साथ एक और ट्रेन से प्रयागराज जाने की सुविधा
नारायणपुर: जादू-टोना के शक में महिला की हत्या
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपियों ने 30 दिसंबर को दिया था घटना को अंजाम
BNS की धारा 103, आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज
सोनपुर थाने के इरपानार की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'छेरछेरा' तिहार आज
CM विष्णु देव साय ने 'छेरछेरा' की दी बधाई
CM विष्णु देव साय ने कहा
'छेरछेरा' ह, हमर संस्कृति म, दान-पुन के महापरब है
छेरछेरा हमन ला, दान अउ आपस म मिल के रहे के संदेश देथे
छेरछेरा तिहार सिखाथे के अन्न के दान सबसे बड़े दान आय
Today Breaking News And Live Update 3rd Jan. 2026: रायपुर: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिहाई हो गई है। कल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज उन्हे जेल से रिहा कर दिया गया है। इस दौरान जेल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ देखने को मिली।
दरअसल, कल ही कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुना दिया था लेकिन यह जानकारी सामने नहीं आयी थी कि किन शर्तों पर चैतन्य बघेल को रिहा किया जा रहा है। तो हम आपको बता दें कि चैतन्य बघेल को कई शर्तों के आधार पर रिहाई मिलेगी। पहली शर्त यह है कि उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट को सौंपना पड़ेगा। इसी के साथ अन्य शर्तों में केस से जुड़े किसी व्यक्ति को प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे। साथ ही अगर मोबाइल नंबर या घर का पता बदला तो कोर्ट को बताना पड़ेगा।
खरगोन-
आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम
चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे पर किया चक्काजाम
15 दिन पहले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
घायल युवक के इलाज में 15 लाख रुपए खर्च
इलाज में खर्च राशि की सरकार से मांग कर रहे
शराब ठेकेदार की गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने यात्री बस पर किया पथराव
शासकीय शराब दुकान पर पहुंचे प्रदर्शनकारी
माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
3 से 4 लोगों को हिरासत में लिया
कोतवाली थाने के बिष्टान नाके की घटना
डोंगरगढ़-
पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार
जमीन बंटवारे को लेकर आरोपी बेटे शेख सलीम ने की थी हत्या
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के भटगुना गांव का मामला
रायगढ़
महिला पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला। पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार।
अब तक कुल पांच आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी। आमगांव और झरना गांव के हैं आरोपी।
गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास, वनमाली राठिया शामिल।
आरोपियों के खिलाफ लूट हत्या का प्रयास शील भंग जैसी आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज।
भोपाल
भोपाल मेट्रो के समय में बदलाव.
अब दोपहर 12 बजे एम्स स्टेशन से चलेगी दिन की पहली मेट्रो..
शाम 07 बजकर 30 मिनिट पर एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन आएगी दिन की लास्ट मेट्रो..
रोज 17 फेरे घटाकर किये गए 13..
08 स्टेशन की दूरी अब 40 मिनिट में होगी पूरी..पहले 25 मिनिट था समय...
05 जनवरी से नई समय सारिणी जारी...
राष्ट्रीय स्तर के जंबूरी आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने लगाये आरोप
बालोद में आयोजित जम्बूरी में शिक्षा विभाग ने चहेते ठेकेदार से बिना टेंडर करवाया करोड़ों का काम
टेंडर के बिना ही जंबूरी के लिए हो चुका है करोड़ों का काम
सुबोध हरितवाल ने शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव पर लगाया ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप
बिलासपुर_
तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
कार सवार दो लोगों की मौत, 3 घायल
अमरकंटक की ओर जा रहे थे कार सवार
भसको गांव के पास हुई घटना
बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला
इंदौर : कनाडिया थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
ट्रक के द्वारा टक्कर मारने का वीडियो भी आया सामने
टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर हुआ था मौके से फरार
पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
कनाडिया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
इंदौर : भागीरथपुरा मामला,
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक महेश परमार सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया
हिरासत में लेकर मौके से रवाना हुई पुलिस
1 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद काँग्रेसयो के हिरासत में लिया
कांग्रेस का सीधा आरोप विपक्ष की आवाज दबा रही बीजेपी
पुलिस आगे की वैधानिक करवाई करेगी
रायपुर- जेल से बाहर निकले चैतन्य बघेल
शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे चैतन्य
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद निकले बाहर
पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे हैं चैतन्य बघेल
जेल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़
भोपाल....
CM डॉ मोहन यादव ने की अटल प्रोग्रेस-वे प्रॉजेक्ट की समीक्षा.....
अटल प्रोग्रेस-वे प्रॉजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश....
यह परियोजना चंबल अंचल के समग्र विकास को नई गति देगी...
मुरैना,श्योपुर,भिंड को राजस्थान के कोटा, उत्तर प्रदेश के इटावा से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी....
उद्योग, निवेश,रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे....CM
जबलपुर अपडेट-
युवक की धारदार हथियार से हत्या
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
6 से 7 हमलवारों ने दिया वारदात को अंजाम
कार खराब होने के कारण अंदर सो रहा था मृतक
भिलाई-
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के OST सेंटर में बड़ी गड़बड़ी
नशामुक्त अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
खुलेआम लोगों के हाथों में दी जा रही नशा छुड़ाने वाली दवाई
भाजपा जिला महिला अध्यक्ष ने डॉक्टर और स्टाफ को पकड़ा
दवा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा
दवा को नशेड़ी नशे के लिए इंजेक्शन से डायरेक्ट कर रहे इंजेक्ट
महिला मोर्चा की टीम ने सुपेला थाना में की शिकायत
रायपुर: चैतन्य बघेल की रिहाई में हो सकती है देरी,
E D कोर्ट के जज आज है छुट्टी पर
हाई कोर्ट के आदेश लेकर डीजे कोर्ट में किया गया आवेदन
डीजे कोर्ट ने चैतन्य बघेल को एफिडेविट जमा करने को कहा
चैतन्य बघेल को पासपोर्ट करनी होगी जमा
सारी प्रक्रिया को पूरी करने में 2 से 3 घंटे का लग सकता है वक्त
भोपाल :पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
इंदौर की घटना पर 11 जनवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सरकार कर रही मृतकों के परिवारजनों के साथ अन्याय
परिवारजनों को दिया जा रहा 2 लाख का मुआवजा
जबकि उनके अधिकारी एक विजिट में खा जाते है ढेड़ लाख के काजू बादाम.
कांग्रेस लड़ेगी इंसाफ़ की लड़ाई
11 जनवरी को इंदौर में होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन
माँ अहिल्या के चरणों में बैठ कर न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई
भानुप्रतापपुर- आमाबेडा के 6 परिवार मूलधर्म में की वापसी
बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोडेपारा के 6 परिवार ने की घर वापसी
ग्राम की शीतला मंदिर में ग्राम पटेल के सामने की घर-वापसी
बेडतेवड़ा में ही कुछ दिन पहले धर्मान्तरण को लेकर मचा था बवाल
धर्मांतरित शख्स के शव दफन करने को लेकर हुआ था हिंसक विवाद
वेनेजुएला: वेनेजुएला पर अमेरिका का जोरदार हमला
वेनेजुएला के काराकास में कई जगह धमाके
नेवी बेस को अमेरिका ने बनाया निशाना
16 फाइटर जेट से अमेरिका ने बम बरसाया
चिनूक हेलीकॉप्टर्स से काराकास पर हमला
धमतरी: दो दोस्तों के बीच विवाद पर खूनी वारदात
एक दोस्त ने दूसरे पर किया चाकू से हमला
पेट और कमर पर वार, युवक की हालत नाजुक
मामूली कहासुनी में बढ़ा दोनों के बीच विवाद
कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में
रायपुर : केंद्रीय जेल के बाहर जुटे कांग्रेस नेता कार्यकर्ता
जेल रोड पर लगे चेतन बघेल के पोस्टर
सत्यमेव जयते के नारे के साथ लगाया गया चैतन्य बघेल का फोटो
रिहाई के बाद जश्न रैली निकाली जाएगी जेल से
नेता, समर्थक के साथ भूपेश बघेल के बंगले तक जाएंगे चैतन्य बघेल
ग्वालियर: डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने का मामला
हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच DB में हुई जमानत याचिका पर सुनवाई
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा समेत 4 लोगों की याचिका पर हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने केस डायरी को तलब
राज्य शासन ने मांगा समय,
अब कल फिर स्पेशल बेंच में होगी सुनवाई
एडवोकेट अनिल मिश्रा के वकील की तरफ से कहा.
कोर्ट में कहा पुलिस ने विधि प्रक्रिया का पालन नहीं किया
पहले गिरफ्तार किया, बाद में FIR दर्ज की गई, परिवार को सूचना नहीं दी
SCST एक्ट में नोटिस देकर छोड़ने का प्रावधान है
लेकिन ऐसा पालन ग्वालियर पुलिस ने नही किया- पवन पाठक, अनिल मिश्रा के वकील
अनिल मिश्रा समेत 7 लोगों पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने और अपमानजनक नारे लगाने का है आरोप
एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी
कल जिला न्यायालय की JMFC मधुलिका खत्री की कोर्ट ने जमानत याचिका को किया था खारिज
चारों को भेजा था जेल।
इंदौर : भागीरथपुरा में गंदे पानी से मौत का मामला
रहवासियों के मुताबिक 15 लोगों की गई है जान
नगर निगम की 3 साल पुरानी नोटशीट से खुलासा
नगर निगम इंदौर की आंतरिक नोटशीट आईबीसी 24 के पास मौजूद
ये नोटशीट 2022 में तत्कालीन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने लिखी थी
जनवरी 2023 में पारित हो गया था बजट
लेकिन देरी से हुआ पाइपलाइन बिछाने का काम
सालों से हो रहा है भागीरथपुरा के लोगों की जान से खिलवाड़
महापौर ने फाइल पर साइन करने में लगा दिए थे महीनों
रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की आज होगी रिहाई
आबकारी घोटाले में 170 दिनों से है जेल में बंद
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज होंगे रिहा
रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर समर्थकों का जुटना शुरू
रायपुर जिला कोर्ट में पूरी की जा रही है कानूनी प्रक्रिया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुमार मेनन का बयान,
कल ही जेल से रिहा हो जाना था चैतन्य बघेल को
सरकार जानबूझकर रिहाई में देरी करवा रही
सरकार कुछ भी कर ले सत्य को दबा नहीं सकती
रायपुर: सुकमा में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
हमारे सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिल रही है
बस्तर की सुरक्षा के लिए लगातार काम हो रहा है
दुर्गम इलाके में नक्सलियों को मारा जा रहा है: साव
भाटापारा: जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रु. की ठगी
फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अपना बताया
दूसरे की जमीन को फर्जी डॉक्युमेंट तैयार कर 1 करोड़ में बेचा
ठगी की जानकारी मिलने पर पुलिस में दर्ज कराया मामला
पुलिस ने रायपुर से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर: अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन,
निगम आयुक्त ने कलेक्टर को भेजा पत्र,
200 से ज्यादा कॉलोनियों में क्रय-विक्रय पर रोक के लिखा,
कॉलोनियों के खसरे में अवैध कॉलोनी की एंट्री के लिए लिखा,
निगम आयुक्त संघ प्रिय बोले-
वार्ड 61 से 66 में बस रही है कॉलोनी,
महाराजपुरा से ग्रामीण एरिए में बस रही है,
ये इलाका नया डवलप हो रहा है,
इसलिए भूमाफियां इधर की तरफ आ गए है,
कलेक्टर मेडम को पत्र लिखा है,
खसरे में इनके क्रय-विक्रय पर रोक के लिए लिखा है- संघ प्रिय
रायपुर: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मिली जमानत
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
न्यायालय की प्रक्रिया है
चाहे न्यायालय या चुनाव आयोग हो
भूपेश बघेल को इनका ध्यान रखना चाहिए: HM शर्मा
सुकमा-DRG के जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी का सचिन मंगडू भी शामिल
सुकमा SP किरण चव्हाण कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
कोन्टा किस्टाराम के जंगलों में मुठभेड़ जारी
इंदौर: भागीरथपुरा दूषित पानी सप्लाई मामले में 6 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने की 6 लोगों की मौत की पुष्टि
परिजनों के आधार पर मिल रही जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स डॉक्टर का बनाया गया है पैनल
मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स डॉक्टर करेंगे डेथ एनालिसिस
203 लोगो का 41 अस्पतालो में इलाज है जारी
मेडिकल कॉलेज की पैनल की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा मौतों का आंकड़ा
दुर्ग: 20 फरवरी तक प्रयाग स्टेशन पर रुकेगी दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस
रेलवे प्रबंधन ने अस्थाई तौर पर लिया निर्णय
2 मिनट प्रयाग स्टेशन पर रोकने का निर्णय
दुर्ग स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दुर्ग आरा सारनाथ एक्सप्रेस के साथ एक और ट्रेन से प्रयागराज जाने की सुविधा
नारायणपुर: जादू-टोना के शक में महिला की हत्या
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपियों ने 30 दिसंबर को दिया था घटना को अंजाम
BNS की धारा 103, आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज
सोनपुर थाने के इरपानार की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'छेरछेरा' तिहार आज
CM विष्णु देव साय ने 'छेरछेरा' की दी बधाई
CM विष्णु देव साय ने कहा
'छेरछेरा' ह, हमर संस्कृति म, दान-पुन के महापरब है
छेरछेरा हमन ला, दान अउ आपस म मिल के रहे के संदेश देथे
छेरछेरा तिहार सिखाथे के अन्न के दान सबसे बड़े दान आय