Indore Contaminated Water Case Update: सीएम की फटकार के बाद नींद से जागे कलेक्टर और अधिकारी, भागीरथपुरा में शुरू किया रिंग सर्वे, हो रही कड़ी निगरानी

Indore Contaminated Water Case Update: दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने भागीरथपुरा इलाके का रिंग सर्वे शुरू किया।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 10:22 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 10:23 AM IST

Indore Contaminated Water Case Update/Image Credit: IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के चलते हुई 15 लोगों की मौत हुई।
  • इस घटना के बाद सीएम ने अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई है।
  • सीएम के एक्शन के बाद इलाके में रिंग सर्वे शुरू किया गया है।

Indore Contaminated Water Case Update: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के चलते हुई 15 लोगों की मौत हो गई। इस मामले ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने भागीरथपुरा इलाके का रिंग सर्वे शुरू किया। भागीरथपुरा में मिले हॉटस्पॉट के आसपास के 50 घरों का सर्वे किया जा रहा है।

20 टीमें रिंग सर्वे के लिए तैनात

Indore Contaminated Water Case Update:  अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, रिंग सर्वे के लिए 20 टीमों को इलाके में तैनात किया गया है। अब तक 3 हजार 679 घरों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं सीएम डॉ.  मोहन यादव के एक्शन के बाद इंदौर कलेक्टर अधिकारीयों के साथ भागीरथपुरा इलाके पहुंचे हैं। इतना ही नहीं नगर निगम से जुड़े स्वच्छता का काम करने वाली एनजीओ की टीमों को भी भागीरथपुरा बुलाया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा खुद ही रिंग सर्वे वाले इलाकों में नजर रखेंगे।

अब तक हुई 15 लोगों की मौत

Indore Contaminated Water Case Update:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 203 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 25 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज ICU में जारी है।

पानी के सैंपल की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Indore Contaminated Water Case Update:  भागीरथपुरा इलाके के पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट में हैजा फैलाने वाले घातक जीवाणु पाए गए हैं। जांच में पुष्टि हुई है कि पानी में पांच अलग-अलग प्रकार के घातक बैक्टीरिया मौजूद हैं। गंदा पानी विशेष रूप से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग और बच्चे के लिए घातक साबित हो सकता है। अब तक इस संक्रमण के कारण 15 लोगों की मौत हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-

भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का कारण क्या है?

भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के सैंपल की जांच में हैजा फैलाने वाले घातक बैक्टीरिया पाए गए हैं, जिसके कारण संक्रमण तेजी से फैला और लोगों की मौत हुई।

भागीरथपुरा में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है?

भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।

भागीरथपुरा में रिंग सर्वे क्या है और क्यों किया जा रहा है?

भागीरथपुरा में रिंग सर्वे हॉटस्पॉट के आसपास के घरों की जांच के लिए किया जा रहा है, ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर समय रहते इलाज और संक्रमण की रोकथाम की जा सके।

भागीरथपुरा में कितनी टीमें रिंग सर्वे में लगी हैं?

भागीरथपुरा में रिंग सर्वे के लिए 20 टीमें तैनात की गई हैं, जो हजारों घरों का सर्वे कर रही हैं।

भागीरथपुरा में प्रशासन ने क्या-क्या कदम उठाए हैं?

भागीरथपुरा में प्रशासन ने रिंग सर्वे शुरू किया है, पानी के सैंपल की जांच करवाई है, नगर निगम और एनजीओ की टीमें तैनात की हैं और गंभीर मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।