अपार्टमेंट में अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश
अपार्टमेंट में अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश Suspicious death of Tamil actress in apartment
चेन्नई। death of actress in apartment : फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां चेन्नई में तमिल फिल्म की अभिनेत्री की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट में मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी एक दोस्त अपार्टमेंट पहुंची तो अभिनेत्री की लाश पंखे से लटकी मिली। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। इधर अपार्टमेंट में अभिनेत्री की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
death of actress in apartment : जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक की पहचान 29 वर्षीय तमिल अभिनेत्री दीपा के रूप की है। मृतका एक जूनियर कलाकार थीं जिन्हें तमिल फिल्म वैथा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। इस फिल्म से ही उन्हें पहचान मिली। वहीं अब मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी
काम की तलाश में आई थी विरुगमबक्कम
death of actress in apartment : बताया जा रहा है कि मृतका दीपा काम की तलाश में विरुगमबक्कम आई थी। वह एक अपार्टमेंट में रह रही थी। शनिवार को जब दीपा की दोस्त उनके अपार्टमेंट पर पहुंची तो वहां दीपा की लाश कमरे में पंखे से लटक रही थी। दरअसल, दीपा के रिश्तेदार उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। जब कई बार कॉल करने पर भी उसका फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी एक दोस्त को कॉल करके इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
इसके बाद जब वह दीपा के कमरे में दाखिल हुई तो उसके होश उड़ गए। वहां दीपा की लाश छत के पंखे से लटक रही थी। फौरन उसकी दोस्त ने पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी और उसके रिश्तेदारों को भी इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



