Swat Commando Kajal Murder News: महिला कमांडो को पति ने ही उतारा मौत के घाट.. गर्भवती थी काजल, इस बात को लेकर होता था घर पर झगड़ा

Ads

Swat Commando Kajal Murder News: इस पूरे हत्याकांड पर देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुस्सा और निसराशा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मेडिय 'एक्स' पर इसे लेकर ट्वीट भी किया है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 01:03 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 01:08 PM IST

Swat Commando Kajal Murder News || Image- Hate Detector File

HIGHLIGHTS
  • गर्भवती SWAT कमांडो की हत्या
  • पति ने घर में डंबल से हमला किया
  • दहेज और आर्थिक विवाद का आरोप

नई दिल्ली: यहां के मोहन गार्डन में अपने घर पर पति द्वारा किए गए हमले के बाद चार महीने की गर्भवती पुलिस SWAT कमांडो की मौत हो गई। (Swat Commando Kajal Murder News)

वित्तीय विवाद और दहेज़ उत्पीड़न का मामला

पीड़िता की पहचान काजल चौधरी के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस की स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स यूनिट (SWAT) में तैनात एक प्रशिक्षित कमांडो थीं। 22 जनवरी, 2026 की रात को, काजल पर उसके पति अंकुर चौधरी ने घर पर झगड़े के दौरान हमला किया था। अंकुर चौधरी रक्षा मंत्रालय में क्लर्क हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक़, यह झगड़ा वित्तीय विवाद और दहेज उत्पीड़न को लेकर हुआ था।

पति के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल काजल को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर काजल को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कोशिशों के बावजूद, पांच दिन बाद 27 जनवरी, 2026 को उसने दम तोड़ दिया। हमले में उसके सिर पर भारी डंबल से जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले के बाद, अधिकारियों ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति अंकुर को गिरफ्तार कर लिया।

भाई निखिल को किया था आरोपी ने कॉल

इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा खुद मृतका काजल के भाई निखिल ने किया है। निखिल खुद भी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है। उसने दावा किया है कि, हत्या के वक़्त अंकुर ने उसे कॉल करते हुए कहा कि, “मैं तुम्हारी बहन को मार रहा हूँ। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी अंकुर ने निखिल को कॉल रिकॉर्ड करने को भी कहा। (Swat Commando Kajal Murder News) इस दौरान निखिल ने अपनी बहन के चीख की आवाज सुनी और फिर फोन कट गया। इसके बाद अंकुर ने फिर से फोन करके बताया कि काजल गिर गई है और उसकी हालत गंभीर है।

किरण बेदी ने किया ट्वीट

इस पूरे हत्याकांड पर देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुस्सा और निसराशा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मेडिय ‘एक्स’ पर इसे लेकर ट्वीट भी किया है। किरण बेदी ने लिखा, ‘कमांडो होने के बावजूद, उसके पति ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। हमें अपने घरों और स्कूलों में लड़कों के पालन-पोषण पर ध्यान देने की ज़रूरत है। साथ ही, अपनी लड़कियों को मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी आवश्यक है। परिवार/शैक्षणिक संस्थान किस तरह के पति/पुत्र/पुरुषों का निर्माण कर रहे हैं? गलती हमारे पालन-पोषण में है।”

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: काजल चौधरी कौन थीं और कहां तैनात थीं?

उत्तर: काजल चौधरी दिल्ली पुलिस की SWAT यूनिट में तैनात प्रशिक्षित महिला कमांडो थीं

प्रश्न 2: काजल की हत्या किस कारण हुई?

उत्तर: परिवार के अनुसार दहेज उत्पीड़न और वित्तीय विवाद को लेकर पति ने जानलेवा हमला किया

प्रश्न 3: इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: आरोपी पति अंकुर चौधरी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया