Swat Commando Kajal Murder News || Image- Hate Detector File
नई दिल्ली: यहां के मोहन गार्डन में अपने घर पर पति द्वारा किए गए हमले के बाद चार महीने की गर्भवती पुलिस SWAT कमांडो की मौत हो गई। (Swat Commando Kajal Murder News)
पीड़िता की पहचान काजल चौधरी के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस की स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स यूनिट (SWAT) में तैनात एक प्रशिक्षित कमांडो थीं। 22 जनवरी, 2026 की रात को, काजल पर उसके पति अंकुर चौधरी ने घर पर झगड़े के दौरान हमला किया था। अंकुर चौधरी रक्षा मंत्रालय में क्लर्क हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक़, यह झगड़ा वित्तीय विवाद और दहेज उत्पीड़न को लेकर हुआ था।
पति के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल काजल को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर काजल को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कोशिशों के बावजूद, पांच दिन बाद 27 जनवरी, 2026 को उसने दम तोड़ दिया। हमले में उसके सिर पर भारी डंबल से जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले के बाद, अधिकारियों ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति अंकुर को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा खुद मृतका काजल के भाई निखिल ने किया है। निखिल खुद भी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है। उसने दावा किया है कि, हत्या के वक़्त अंकुर ने उसे कॉल करते हुए कहा कि, “मैं तुम्हारी बहन को मार रहा हूँ। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी अंकुर ने निखिल को कॉल रिकॉर्ड करने को भी कहा। (Swat Commando Kajal Murder News) इस दौरान निखिल ने अपनी बहन के चीख की आवाज सुनी और फिर फोन कट गया। इसके बाद अंकुर ने फिर से फोन करके बताया कि काजल गिर गई है और उसकी हालत गंभीर है।
Police SWAT commando, who was four months pregnant, died following a brutal assault allegedly carried out by her husband at their residence in #MohanGarden, #Delhi.
The incident has drawn widespread public attention due to the shocking manner of the attack, the circumstances… https://t.co/7PP7npmzj5 pic.twitter.com/zEbGs5CUKK
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 30, 2026
इस पूरे हत्याकांड पर देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुस्सा और निसराशा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मेडिय ‘एक्स’ पर इसे लेकर ट्वीट भी किया है। किरण बेदी ने लिखा, ‘कमांडो होने के बावजूद, उसके पति ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। हमें अपने घरों और स्कूलों में लड़कों के पालन-पोषण पर ध्यान देने की ज़रूरत है। साथ ही, अपनी लड़कियों को मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी आवश्यक है। परिवार/शैक्षणिक संस्थान किस तरह के पति/पुत्र/पुरुषों का निर्माण कर रहे हैं? गलती हमारे पालन-पोषण में है।”
Despite being a Commando she is beaten and killed by her husband.
We need to focus on bringing up of our boys in our homes and schools. Along with mentally and economically empowering our girls.
What kind of husbands/ sons / men, are families/ educational institutes grooming?… pic.twitter.com/R2VsUcaq7H— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 30, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-