T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर होंगे ‘माही’.. BCCI का बड़ा ऐलान
'Mahi' will be the mentor of Team India in T20 World Cup.. Big announcement of BCCI
Mahi in T20 world cup India
नई दिल्ली। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जोड़ा है।
पढ़ें- ओवैसी को बड़ा झटका, बाराबंकी में सभा की नहीं मिली अनुमति, केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल सकेंगे
टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें- दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला सकता है बड़ा तोहफा,फिर बढ़ जाएगी सैलरी..जानिए नया अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप के लिए टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे.’
पढ़ें- सरकारी दफ्तरों में 4 दिन नहीं होंगे काम, तीज, गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद सोमवार से शुरू होंगे काम
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी. उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं. मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उपकप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं.’
पढ़ें- ‘नई बोतल में पुरानी शराब, पाक की मजबूत छाप’, नई अफगान सरकार पर तंज
धोनी (40 वर्ष) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था। वह भारत के लिए अंतिम मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले थे। माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए रणनीति तैयार करने में उनके अनुभव को देखते हुए इस भूमिका के लिए चुना गया है।

Facebook



