Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दिखेगी 8 विभागों की झांकियां, राज्य सरकार की उपलब्धियों से रूबरू होगी प्रदेश की जनता
26 January Jhanki : इन झांकियो के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का भी जिक्र है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में कल राज्यपाल झंडा फहरायेंगी। इस बार आयोजन को लेकर खास तैयारिया की जा रही है।
Tableaux of 8 departments will be seen on Republic Day
Tableaux of 8 departments will be seen on Republic Day: रायपुर। 26 जनवरी के अवसर पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में खास तरह की झांकियां देखने को मिलेगी। बता दें कि झांकियो को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। इस बार कुल 8 विभागो की झांकी तैयार हो रही है। जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अनेक विभाग शामिल हैं।
Tableaux of 8 departments will be seen on Republic Day: दरअसल, इन झांकियो के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का भी जिक्र है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में कल राज्यपाल झंडा फहरायेंगी। इस बार आयोजन को लेकर खास तैयारिया की जा रही है। इस बार राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। कुल 12 प्लाटून की टीमें मार्च पास्ट निकलेंगी जिसमे एक टीम झारखंड की भी शामिल हैं। इस बार स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।

Facebook



