करोड़ों की लागत से बनेगा तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेलवे नेटवर्क से इतने लोगों को मिलेगा रोजगार, ऐसा है सरकार का प्लान
तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी है। 116 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन का काम 4 साल में पूरा किया जाएगा। इस रेल लाइन के बन जाने से इन जगहों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी साथ ही मोबिलिटी में भी इजाफा होगा।
रंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क :केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी है। 116 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन का काम 4 साल में पूरा किया जाएगा। इस रेल लाइन के बन जाने से इन जगहों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी साथ ही मोबिलिटी में भी इजाफा होगा। जबकि यह साल 2026-27 तक बनकर तैयार होगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार के पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय के बारे में जानकारी दी है।
कितना खर्च आएगा
इस पर 2798 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 116.65 किलोमीटर होगी। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस रेल लाइन के निर्माण प्रोजेक्ट में लगभग 40 लाख मानव बल रोजगार दिवस का सृजन होगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद से क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशक आकर्षित होंगे जिसे इलाके का सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चत होगा।
Read More:शादी के बाद अब जरूरी नहीं गले में मंगलसूत्र, इसे यहां भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार के पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस नई रेलवे लाइन से गुजरात और राजस्थान के सीमांत क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को सुविधा मिलेगी। राजस्थान और गुजरात के महत्वपूर्ण स्थान को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा। गुजरात के वड़ोदरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इसका नाम गतिशक्ति विश्वविद्यालय रखा जाएगा।
Read More:अलमारी में होने चाहिए ये आउटफिट्स, फैशन और स्टाइल में लगेंगे चार चांद

Facebook



