आसमान से गिरा खजूर पर अटका…., जेल से भागने पर यही कहावत सच साबित हुई इस कैदी के साथ, जानें कैसे
amazing news : कहा जाता है कि कर भला, तो हो भला। बुरे काम का बुरा नतीजा। एक कैदी के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
kaidi
amazing news : कहा जाता है कि कर भला, तो हो भला। बुरे काम का बुरा नतीजा। एक कैदी के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वह जान बचाकर किसी तरह से जेल से भाग निकला। इस दौरान पुलिस उसके पीछे-पीछे साए की तरह लगी रही। वह पुलिस से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन पेड़ की डाल टूट गई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Read more : इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज
रिपोर्ट के अनुसार, कोट्टायम का रहने वाला सुभाष, शाम को जेल की दीवार फांदकर पास के सरकारी परिसर में स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया। जेल अधिकारियों ने बताया- कैदी जेल से फरार होने के लिए पेड़ की चोटी पर चढ़ गया था। जब हमने उसे नीचे आने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद दमकल विभाग के तीन अधिकारी पेड़ पर चढ़ गए और उसे नीचे लाने की कोशिश की।
यह अजीबोगरीब घटना केरल के तिरुवनंतपुरम की एक जेल की है। जहां भागने के दौरान हत्या का एक दोषी पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन डाल टूटने पर नीचे गिर गया। दरअसल, शख्स को उतारने के लिए तीन अग्निशमन अधिकारी पेड़ पर चढ़े थे जिनसे बचने के लिए वह दूसरी शाखा पर चला गया और इस धर-पकड़ में डाल टूट गई।

Facebook



