#SarkarOnIBC24: मुकाबले की तस्वीर साफ, क्या टिकट बंटवारे में दलों के भीतर अपनों के खिलाफ की गई घेराबंदी ? देखें चुनावी महाबुलेटिन ‘सरकार’

SarkarOnIBC24: बीते 5 साल में प्रदेश सरकार के काम के आगे बीजेपी मुद्दाविहीन है, दूसरी तरफ पार्टी के स्थानीय दिग्गजों पर खुद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है, उस पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के चलते बीजेपी के दिग्गज अपने-अपने क्षेत्रों में घिर चुके हैं...।

#SarkarOnIBC24: मुकाबले की तस्वीर साफ, क्या टिकट बंटवारे में दलों के भीतर अपनों के खिलाफ की गई घेराबंदी ? देखें चुनावी महाबुलेटिन ‘सरकार’

SarkarOnIBC24

Modified Date: October 20, 2023 / 11:46 pm IST
Published Date: October 20, 2023 11:45 pm IST

#SarkarOnIBC24 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में दोनों दल तकरीबन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं…पहले फेज के मतदान के लिए सभी कैंडिडेट पर्चा दाखिल कर चुके हैं…मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो चुकी है…दावों के दौर चल पड़े हैं साथ ही एक सवाल भी चल रहा है…क्या टिकट बंटवारे में दलों के भीतर अपनों के खिलाफ कोई घेराबंदी की गई है…आखिर कौन किसकी घेराबंदी कर रहा है , कौन किस पर भारी पड़ा है।

कांग्रेस का दावा है, कि इस बार के चुनाव में सारे हथकंडे आजमाने के बाद भी भाजपा में घबराहट है, एक तरफ अरुण साव तो दूसरी तरफ रमन सिंह और बृजमोहन घिरें हुए हैं…कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि बीते 5 साल में प्रदेश सरकार के काम के आगे बीजेपी मुद्दाविहीन है, दूसरी तरफ पार्टी के स्थानीय दिग्गजों पर खुद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है, उस पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के चलते बीजेपी के दिग्गज अपने-अपने क्षेत्रों में घिर चुके हैं…।

read more:  CM Bhupesh on Om Mathur: दूसरे चरण तक बदल सकते हैं छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी! भूपेश बोले आजकल नहीं दिख रहे ओम माथुर

 ⁠

एक तरफ कांग्रेस का दावा है कि कई स्तर पर किए गए सर्वे के आधार पर एक-एक सीट पर कांग्रेस के तगड़े चक्रव्यूह में बीजेपी के दिग्गज उलझे हुए हैं लेकिन दूसरी तरफ हाल ही टिकट कटने के बाद रामानुजगंज से मौजूदा कांग्रेसी वियायक बृहस्पत सिंह इससे उलट अपनी ही पार्टी की समझ पर सवाल उठाते दिखे, बृहस्पत के निशाने पर सीधे डिप्टी सीएम टी
एस सिंहदेव रहे, बृहस्पत का कहना है कि महाराज साहब की सैटिंग के चलते पार्टी ने जानबूझकर भाजपा के दिग्गजों के सामने कमजोर डमी कैंडिडेट उतारे हैं।

read more: Kamal Nath Latest Tweet: कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा “जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे”

वैसे, बृहस्पत सिंह और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के बीच की तल्खी किसी से छिपी नहीं है…उस पर से टिकट कटने की टीस भी है…लेकिन बृहस्पत के बयाने ने भाजपा को कांग्रेस को घेरने का बड़ा मौका दिया…पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बृहस्पत सिंह के बयान के बहाने सीधे-सीधे कांग्रेस पर अपनों की बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया…बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण से उनके सामने उतारे गए कांग्रेस कैंडिडेट महंत राम सुंदर दास को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, महंत जी जांजगीर-चांपा से तैयारी करते रहे और उन्हें दक्षिण से टिकट देकर उनके साथ कांग्रेस ने धोखा किया…आरोपों को खारिज करते हुए महंत राम सुंदर दास ने भी कहा कि वो पार्टी के सिपाही हैं उन्हें जहां से टिकट दिया वो लडेंगे..।बड़े नेताओं के बयान के बाद दोनों खेमों में कौन-किसे घेर रहा इसे लेकर वार-पलटवार जारी है….

read more: Congress Leaders Resignation: विधानसभा चुनाव के पहले 23 कांग्रेस नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

बहरहाल,चुनावी मैदान पर दम दिखाने के लिए दावे तो होंगे ही…पर मूल सवाल ये है कि आखिर किस चक्रव्यूह किसका है, इसमें फंसाया किसे जा रहा है विरोधियों को या अपनों को…आखिर कौन किसे घेर रहा है…?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com