#SarkarOnIBC24: मुकाबले की तस्वीर साफ, क्या टिकट बंटवारे में दलों के भीतर अपनों के खिलाफ की गई घेराबंदी ? देखें चुनावी महाबुलेटिन ‘सरकार’
SarkarOnIBC24: बीते 5 साल में प्रदेश सरकार के काम के आगे बीजेपी मुद्दाविहीन है, दूसरी तरफ पार्टी के स्थानीय दिग्गजों पर खुद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है, उस पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के चलते बीजेपी के दिग्गज अपने-अपने क्षेत्रों में घिर चुके हैं...।
SarkarOnIBC24
#SarkarOnIBC24 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में दोनों दल तकरीबन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं…पहले फेज के मतदान के लिए सभी कैंडिडेट पर्चा दाखिल कर चुके हैं…मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो चुकी है…दावों के दौर चल पड़े हैं साथ ही एक सवाल भी चल रहा है…क्या टिकट बंटवारे में दलों के भीतर अपनों के खिलाफ कोई घेराबंदी की गई है…आखिर कौन किसकी घेराबंदी कर रहा है , कौन किस पर भारी पड़ा है।
कांग्रेस का दावा है, कि इस बार के चुनाव में सारे हथकंडे आजमाने के बाद भी भाजपा में घबराहट है, एक तरफ अरुण साव तो दूसरी तरफ रमन सिंह और बृजमोहन घिरें हुए हैं…कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि बीते 5 साल में प्रदेश सरकार के काम के आगे बीजेपी मुद्दाविहीन है, दूसरी तरफ पार्टी के स्थानीय दिग्गजों पर खुद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है, उस पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के चलते बीजेपी के दिग्गज अपने-अपने क्षेत्रों में घिर चुके हैं…।
एक तरफ कांग्रेस का दावा है कि कई स्तर पर किए गए सर्वे के आधार पर एक-एक सीट पर कांग्रेस के तगड़े चक्रव्यूह में बीजेपी के दिग्गज उलझे हुए हैं लेकिन दूसरी तरफ हाल ही टिकट कटने के बाद रामानुजगंज से मौजूदा कांग्रेसी वियायक बृहस्पत सिंह इससे उलट अपनी ही पार्टी की समझ पर सवाल उठाते दिखे, बृहस्पत के निशाने पर सीधे डिप्टी सीएम टी
एस सिंहदेव रहे, बृहस्पत का कहना है कि महाराज साहब की सैटिंग के चलते पार्टी ने जानबूझकर भाजपा के दिग्गजों के सामने कमजोर डमी कैंडिडेट उतारे हैं।
वैसे, बृहस्पत सिंह और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के बीच की तल्खी किसी से छिपी नहीं है…उस पर से टिकट कटने की टीस भी है…लेकिन बृहस्पत के बयाने ने भाजपा को कांग्रेस को घेरने का बड़ा मौका दिया…पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बृहस्पत सिंह के बयान के बहाने सीधे-सीधे कांग्रेस पर अपनों की बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया…बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण से उनके सामने उतारे गए कांग्रेस कैंडिडेट महंत राम सुंदर दास को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, महंत जी जांजगीर-चांपा से तैयारी करते रहे और उन्हें दक्षिण से टिकट देकर उनके साथ कांग्रेस ने धोखा किया…आरोपों को खारिज करते हुए महंत राम सुंदर दास ने भी कहा कि वो पार्टी के सिपाही हैं उन्हें जहां से टिकट दिया वो लडेंगे..।बड़े नेताओं के बयान के बाद दोनों खेमों में कौन-किसे घेर रहा इसे लेकर वार-पलटवार जारी है….
बहरहाल,चुनावी मैदान पर दम दिखाने के लिए दावे तो होंगे ही…पर मूल सवाल ये है कि आखिर किस चक्रव्यूह किसका है, इसमें फंसाया किसे जा रहा है विरोधियों को या अपनों को…आखिर कौन किसे घेर रहा है…?

Facebook



