Raipur News: टमाटर अदरक के बाद अब बींस बरबटी ने भी दिखाए अपने तेवर, सब्जियों ने भी लगाए शतक और अर्धशतक

Raipur News: टमाटर अदरक के बाद अब बींस बरबटी ने भी दिखाए अपने तेवर, सब्जियों ने भी लगाए शतक और अर्धशतक The prices of vegetables increased in..

  •  
  • Publish Date - July 5, 2023 / 12:07 PM IST,
    Updated On - July 5, 2023 / 12:14 PM IST

Vegetables became costlier in Jabalpur as well

रायपुर: The prices of vegetables increased in Raipur शतक और अर्धशतक अभी तक यह शब्द से क्रिकेट में सुनने को मिलता था लेकिन अब यह शब्द सब्जियों में कॉमन हो चुका है । दरअसल इन दिनों सब्जियों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं स्थिति यह है कि कई सब्जियों के दाम शतक लगा चुके हैं तो कुछ के दाम अर्धशतक तक पहुंच चुके हैं ।

Read More: Balod News: आकर्षित करता ये वाटर फालॅ है खतरनाक, जान जोखिम में डालकर पानी में अठखेलियां कर रहे पर्यटक

मतलब यह कि कई सब्जियों के दाम ₹100 किलो या उससे अधिक हो गए हैं तो वहीं कुछ सब्जियों के दाम 50 या उससे अधिक हो गए हैं । सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी लोगो को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है। खराब मौसम के चलते लगातार सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है जिसके कारण सब्जियों की आवक बेहद कम हो गई है। आवक कम होने डिमांड अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं अभी तक सिर्फ टमाटर ही ₹100 किलो सुपर बिक रहा था लेकिन अब शिमला मिर्च, हरी मिर्चस धनिया पत्ती, बींस, बरबटी यह सब्जियों के दाम भी लगभग ₹100 किलो पहुंच गए हैं । इसके अलावा कई और सब्जियों के दाम ₹50 से अधिक हो गए हैं ।

The prices of vegetables increased in Raipur सब्जियों के दाम अधिक होने का असर यह हो रहा है कि सब्जी लेने महिलाओं के बजाए पुरुष बाहर निकल रहे हैं ताकि वह अपने बजट के हिसाब से सब्जी की खरीदी कर सके ।जानकारी के मुताबिक धोक सब्जी मंडी में ही इस वक्त सब्जियों के दाम ऊंचे होते जा रहे हैं । बुधवार को प्रदेश की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में ही टमाटर 120 रुपए किलो हो गया । सब्जी विक्रेता और कमीशन एजेंट के मुताबिक लोकल सब्जियां नहीं के बराबर आ रही है साथ ही बाहर से जो सब्जी आ रही है वह काफी खराब हो रही है । आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं ।

Read More: Datia News: बारिश से हाहाकार, सड़कों से स्कूलों तक भरा पानी, बच्चों की पढ़ाई पर बना संकट, पानी में किताबें हुई तरबतर

सब्जियों को स्टॉक करके नहीं रखा जा सकता है इसलिए इसमें कालाबाजारी की बात तो हो ही नहीं सकती, लेकिन जिस तेजी से दाम बढ़ रहे हैं महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है उसका कहीं ना कहीं असर आने वाले चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है । ऐसे में देखना होगा कि अब सब्जियों के दामों को कम कराने के लिए सरकारें क्या कदम उठा सकती हैं ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक