Home » Breaking News » Bihar Voting Day Live: Nitin Nabin, Veena Devi Cast Votes as First Phase Polling Begins
Today Bihar Voting Day Live News and Updates || Image- IBC24 News File
रायपुर...
लालपुर ओवरब्रिज पर बड़ा सड़क हादसा...
बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत...
तेज रफ्तार पीकप वाहन ने मारी टक्कर...
शिवसागर दिवाकर और राजा पटेल की मौके पर हुई मौत...
दोनो मृतक लोरमी और महासमुंद के निवासी....
पीकप वाहन समेत चालक गिरफ्तार...
टिकरापारा थाना इलाके का मामला....
जबलपुर- HC जस्टिस अतुल श्रीधरन अपने तबादले पर हुए भावुक
जस्टिस श्रीधरन ने पढ़ा राहत इंदौरी का शेर
विदाई समारोह में जस्टिस श्रीधरन ने पढ़ा राहत इंदौरी का शेर
'जो आज साहिब-ए-मसनद हैं कल नहीं होंगे, किराएदार हैं अपना जाती मकान थोड़ी है'
जस्टिस अतुल श्रीधरन का हुआ है इलाहाबाद HC तबादला
जबलपुर HC में अपने फैसलों के लिए चर्चित रहे जस्टिस श्रीधरन
जस्टिस श्रीधरन ने लिया था कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर संज्ञान
स्वतः संज्ञान लेकर मंत्री विजय शाह और FIR के दिए थे निर्देश
हाल ही में दमोह में युवक को पैर धुलवाकर पानी पिलवाने की घटना पर भी लिया था संज्ञान
रायपुर ब्रेकिंग
एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में बनी नई निगरानी समिति
संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की कांग्रेस करेगी मॉनिटरिंग ,
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बने समिति के संयोजक ,
धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे होंगे सह संयोजक ,
हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को मिली ज़िम्मेदारी ,
उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी ,
मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी ,
जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे ,
शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी ,
रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए ,
समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय ,
जांजगीर
पेट्रोल पंप से 65 लाख रुपये गबन करने का मामला
मुख्य आरोपी और सहयोग करने वाले पिता-भाई गिरफ्तार
पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने की ठगी
रुपये जुआ-सट्टा और ट्रैक्टर क़िस्त पटाने में किया खर्च
आरोपियों से 50 हजार रु ट्रैक्टर, बाइक जब्त
बरगड़ी गांव के रहने वाले तीनों आरोपी
सूरजपुर
बिहार चुनाव पर टीएस सिंहदेव का बयान
प्रदेश के बदहाल सड़क पर सरकार को घेरा
नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाईवे का बुरा हाल
आम लोगों को हो रही है परेशानी
गाड़ियों में बढ़ रही है टूटफूट
छग में इतने सालों में कभी नहीं थी सड़कों की इतनी बुरी स्थिति
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का पलटवार ,
कहा कि SIR चुनाव आयोग का काम है , अगर SIR पर कोई सवाल खड़ा होता हैं कोई शंका होती है तो उसका जवाब चुनाव आयोग देगा ,
क्या चुनाव आयोग ने पुरंदर मिश्रा को अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है ,
इससे चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत की आशंका पैदा होती है ,
चुनाव आयोग को भाजपा को निर्देशित करना चाहिए कि आप होते कौन हैं इसका जवाब देने वाले ,
रायपुर ब्रेकिंग
एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में बनी नई निगरानी समिति
संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की कांग्रेस करेगी मॉनिटरिंग ,
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बने समिति के संयोजक ,
धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे होंगे सह संयोजक ,
हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को मिली ज़िम्मेदारी ,
उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी ,
मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी ,
जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे ,
शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी ,
रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए ,
समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय ,
क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का एक्शन
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में की कार्रवाई
दोनों की 11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रैना के 6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड
धवन की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल
ED ने X पोस्ट कर दी जानकारी
धार
अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक का खेल
बीमार महिला का मौलाना कर रहे थे तंत्र-मंत्र से इलाज
परिजनों ने डॉक्टर से नहीं कराया इलाज
बिना डॉक्टर को दिखाए महिला को वापस ले गए
झाड़-फूंक का वीडियो आया सामने
कुक्षी सिविल अस्पताल का मामला
जगदलपुर
56 किलो गांजा बरामद पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के नाम पर कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने रोका तो गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर
नगरनार पुलिस ने गाड़ी की तलाश में जप्त किया 56 किलो गांजा ₹5 लाख कीमत का गांजा
आरोपियों की तलाश जारी
ब्रेक,
संगठन सृजन के काम में पिछड़ी कांग्रेस
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बड़ा बयान
खरीद बिक्री से होगी कांग्रेस में जिला और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
दीपक बैज किसी भुलावे में ना आएं
कांग्रेस का यही कल्चर, दीपक बैज की सुनने वाला कोई नहीं
दीपक बैज कांग्रेस छोड़ें, भाजपा में आ जाएं
यहां आपको मान और सम्मान भी मिलेगा
पन्ना-
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों से की अभद्रता
नौवीं और दसवीं के छात्रों का स्कूल के बाहर दर्शन
परीक्षा छोड़कर प्रदर्शन, अधिकारी पहुंचे मौके पर
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के शहपुरा की घटना
सीधी
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलेश्वर पटेल का किसान न्याय आंदोलन जारी
ज्ञापन लेने आए तहसीलदार को ज्ञापन देने से किया मना
कहा- कलेक्टर जब तक नहीं आएंगे तब तक जारी रहेगा आंदोलन
अनाज की फसल रख कर रहे है आंदोलन
खराब फसल के सर्वे सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन
सीधी-
पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया में बताई आपबीती
पुणे में युवक के साथ की गई बर्बरता के साथ मारपीट
सीधी जिले के नकझर गांव का रहने वाला है युवक
वीडियो वायरल होने से घबरा गए थे पीड़ित के परिजन
थाना प्रभारी राजेश पांडेय के सहयोग से संभव हुई वापसी
इंदौर तक पहुंचा पीड़ित, रात को सीधी के लिए होगा रवाना
रायपुर-
खनन माफियाओं को सिंगारभाठा में ग्रामीणों ने पकड़ा
मुराम के लिए खोद दी है करोड़ों की सरकारी जमीन
ग्रामीणों ने देर रात माफियाओं की गाड़ियां पकड़ी
अभनपुर पुलिस ने जब्त की 3 हाइवा 1 चेन माउंटेड
रायगढ़
कोल ब्लॉक के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण।
कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे धरने पर।
खरसिया विधायक उमेश पटेल भी पहुंचे।
11 नवंबर को होने वाली जनसुनवाई निरस्त करने की मांग।
धर्मजयगढ़ के पुरंगा में होनी है जनसुनवाई।
अडानी कंपनी को आबंटित है कोल ब्लॉक।
बलरामपुर-
कमरा बंद कर युवक को बेरहमी से पीटा
हाथ-पैर बांधकर की गई युवक की पिटाई
पेट्रोल के लिए पैसा मांगने पर की पिटाई
क्रेशर में पोकलेन मशीन चलाता है युवक
दबंगों पर है युवक से मारपीट का आरोप
मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल
बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
नीमच
टेक्सटाइल फैक्ट्री लगाने का विरोध
करीब 25 दिन से ग्रामीण कर रहे है विरोध
महिलाओं ने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर किया पथराव
फैक्ट्री मैनेजर का सिर फूटा, इलाज जारी
मैनेजर की कार पर भी किया पथराव
पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
अन्य महिलाओं और पुरुष की तलाश जारी
डीकेन चौकी के मोरवन क्षेत्र का मामला
जशपुर
पुलिस ने 10 गौवंशों को तस्करों से कराया मुक्त
गौ वंशों को झारखंड लेजा रहे थे तस्कर
पुलिस को देख मौके से फरार हुए सभी तस्कर
तस्करी के अन्य मामले में एक फरार आरोपी को भेजा जेल
सोनक्यारी और तुमला थाना क्षेत्र का मामला
8 नवंबर को MP दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी..
सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे,भोपाल से हेलीकॉप्टर से 12 बजे पचमढी पहुंचेंगे...
दिन में ज़िलाध्यक्षों का SIR पर सेशन लेंगे राहुल,ज़िलाध्यक्षों से 121 मुलाकात भी करेंगे..
रात पचमढी में रहेंगे राहुल,ज़िलाध्यक्षों के साथ डिनर होगा...
9 नवंबर को सुबह भोपाल से पटना के लिए होंगे रवाना...
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान...
SIR को लेकर कांग्रेस में हुई बैठक पर बोले जीतू पटवारी...
SIR को लेकर कांग्रेस 8 नवंबर को पीसीसी करेगी पीसी...
पटवारी बोले - देश मे मत के अधिकार को बचाना बड़ा दायत्व है...
मत के अधिकार को कांग्रेस पार्टी बचा रही है...
BJP के नफरत से पूरे देश मे केवल कांग्रेस लड़ सकती है...
पूरे देश मे वोट चोरी का जखीरा राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने रखा...
चुनाव आयोग ने जवाब नही दिया, जवाब दिया BJP के नेताओ ने...
चुनाव आयोग को लोकतंत्र बचाने के लिए स्पेशल ताकत दी है...
पत्रकरवार्ता में प्रदेश की वस्तुस्थिति सबके सामने रखेगे...
SIR के माध्यम से BJP पीछे के दरवाजे से लोकतंत्र पर हमला कर रही है...
बिहार में 65 लाख नाम काट दिये थे घुसपैठियों के नाम पर, जबकि वो इसी देश के नागरिक थे...
बिहार में राहुल गांधी के बयान पर बोले जीतू पटवारी...
हम देश बचाना चाहते है...
मेरी विधानसभा में आखिरी महीने में 70000 वोट बड़े थे...
मैंने निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की थी...
ऐसी एक घटना मध्य प्रदेश में नहीं हुई थी कई घटनाएं हुई थी...
भाजपा देश में नफरत हो रही है और राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं...
बीजेपी ने समय-समय पर नफरत के बीज बोए हैं...
ग्वालियर
आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दिए आदेश,
गारंटी पीरियड की सड़कों 15 दिन में भरने के दिए आदेश,
मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी ओर ठेकेदार को अंतिम चेतावनी,
अगले 15 में गड्ढा मुक्त नही हुई सड़क तो होगी "एफआईआर"
स्वीकृति सड़कों पर काम लगाने का आदेश दिया,
2 दिवस से सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं- संघ प्रिय
विदिशा
मानसिक तनाव के चलते ब्रेन हैम्बरेज से युवक की मौत
मृतक नवीन खरे मनरेगा में उपयंत्री के पद पर थे पदस्थ
गंभीर आरोप के चलते 10 वर्ष पूर्व हुए थे निलंबित
कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दी गई ज्वाइनिंग
परिजनों ने शव रखकर चौराहे पर किया चक्काजाम
अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर किया चक्काजाम
शिवपुरी कलेक्टर और जिला पंचायत CEO पर लगाए रिश्वत के आरोप
सिविल लाईन थाना क्षेत्र के दुर्गानगर चौराहे का मामला
रायपुर
अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज ने खोला मोर्चा
झूलेलाल भवन से लेकर अग्रसेन चौक तक बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने निकाली रैली
अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सिंधी समाज का आंदोलन
समाज के महापुरुषों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कठोर कार्रवाई की मांग
कहा, इस प्रकार की टिप्पणियाँ सामाजिक और शांति व्यवस्था के लिए खतरा
बैठक के बाद SP को सौंपेंगे ज्ञापन
अंबिकापुर- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह के बयान पर बोले
हम सरकार में थे तो लड़ लिए अपना नुकसान करा लिए
आगे अच्छा करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे
सब ग्रह नक्षत्र की बात है, हालात खराब हो हो तो अपने भी रूठ जाते है
देवउठनी से सब देवता जाग गए है अब सब कांग्रेस के पक्ष में है
हर नेता मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता: अमरजीत भगत
मैं CM नहीं बनना चाहता, जो CM बनेगा उसको माला पहनाऊंगा
रायपुर...
सेवा से बर्खास्त फूड इंस्पेक्टर को आजीवन कारावास की सजा...
महिला के साथ रेप करने के दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा...
फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौड़ को सुनाई आजीवन कारावास की सजा...
23 गवाहों की गवाही के बाद कोर्ट ने सुनाई सजा...
हाईकोर्ट से बर्खास्तगी से मिली थी बहाली...
नौकरी ज्वाइन करने के 2 दिन पहले आजीवन कारावास की सजा...
खम्हारडीह थाना में रेप की धाराओं में थी FIR दर्ज...
एट्रोसिटी स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा...
रायपुर...
ड्रग कार्टेल के गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश...
सभी 9 गिरफ्तार आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में किया पेश...
चार्जशीट पेश होने के बाद आरोप तय करने के लिए कोर्ट में किया पेश...
सभी आरोपियों ने कोर्ट में सभी आरोपों से किया इंकार...
नाव्या अख्तर मलिक, विधि अग्रवाल, हर्ष आहूजा,दीप घनौरिया,जुनैद अख्तर, ऋषिराज टंडन,सोहेल खान,मीनू विश्नोई और अयान परवेज को किया गया पेश...
स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में किया गया पेश...
अंबिकापुर-
सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन जारी
धान बेचने के लिए हो रही समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
सीतापुर के LBS ग्राउंड में कर रहे प्रदर्शन
8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
अंबिकापुर-
सहकारी समिति कर्मचारियों का प्रदर्शन
धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
सरकार से कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग
अमरजीत भगत ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
BJP नेता भाषणवीर है, भाषण प्रतियोगिता में आएंगे नंबर 1
BJP के डबल इंजन की सरकार में परेशान हो रहे किसान
भोपाल......
बिहार चुनाव प्रचार से लौटे पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का दावा....
बिहार चुनाव के रुझान भाजपा एनडीए गठबंधन के पक्ष में है....
बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लहर है...
स्पष्ट बहुमत से NDA गठबंधन सरकार बनाएगा.....
बिहार में NDA गठबंधन की 150 से ज्यादा सीटें आएगी और सरकार बनेगी.....
बिहार का मतदाता विकास चाहता है जंगल राज नहीं.....
रायपुर ,
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान - SIR में शहर से एक लाख नाम कट जाएंगे पर PCC चीफ दीपक बैज का रिएक्शन ,
कहा कि यानी बृजमोहन अग्रवाल भी इस बात को कबूल करते हैं कि एक लाख ज्यादा फर्जी मतदाता शहर में है और इसकी वजह से भाजपा वो जीतते रहे है ,
हम भी चाहते हैं कि फर्जी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए ,
चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती है ये एक लाख फर्जी मतदाता भी उन्हें के समय जुड़े थे ,
भोपाल....
CM डॉ मोहन यादव ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए की अपील....
बिहार के सभी मतदाता बहन-भाईयों से अपील है...
अपने मतदान का सही से उपयोग करें.....
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोले CM डॉ मोहन यादव...
बड़ा दुर्भाग्य है राहुल गांधी जिस समय बिहार में पहले चरण के मतदान के पहले,हरियाणा चुनाव की बात निकाल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं...
ये बात किसी के गले से नीचे भी नहीं उतर रही है...
मैं उम्मीद करता हूं वे अपनी गरिमा का ध्यान रखेंगे और ऐसी बातों से बचेंगे....
धार: पुलिस ने 10 ग्राम MD ड्रग किया जब्त
1 बाल अपचारी सहित 2 आरोपी हिरासत में
मामले के मुख्य आरोपी आस्मीन भी गिरफ्तार
श्रीमाया होटल के बाहर से किया गिरफ्तार
जब्त ड्रग की कीमत लगभग 1 लाख रुपए
कोतवाली थाना और साइबर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
Today Bihar Voting Day Live News and Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 64.46 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, अभी भी जिन बूथों पर लोग मौजूद होंगे, उन्हें वोट करने दिया जाएगा। चुनाव को लेकर बिहार के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
Bihar Election 2025 बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल कहते हैं, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान मतदाता मतदान 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे।
पहले चरण के मतदान में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण की 102 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आयोग ने साधन उपलब्ध कराए थे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं, और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है…कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं…वर्तमान में मतदान का आंकड़ा 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे… pic.twitter.com/B4zZPPqbrZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
रायपुर...
लालपुर ओवरब्रिज पर बड़ा सड़क हादसा...
बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत...
तेज रफ्तार पीकप वाहन ने मारी टक्कर...
शिवसागर दिवाकर और राजा पटेल की मौके पर हुई मौत...
दोनो मृतक लोरमी और महासमुंद के निवासी....
पीकप वाहन समेत चालक गिरफ्तार...
टिकरापारा थाना इलाके का मामला....
जबलपुर- HC जस्टिस अतुल श्रीधरन अपने तबादले पर हुए भावुक
जस्टिस श्रीधरन ने पढ़ा राहत इंदौरी का शेर
विदाई समारोह में जस्टिस श्रीधरन ने पढ़ा राहत इंदौरी का शेर
'जो आज साहिब-ए-मसनद हैं कल नहीं होंगे, किराएदार हैं अपना जाती मकान थोड़ी है'
जस्टिस अतुल श्रीधरन का हुआ है इलाहाबाद HC तबादला
जबलपुर HC में अपने फैसलों के लिए चर्चित रहे जस्टिस श्रीधरन
जस्टिस श्रीधरन ने लिया था कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर संज्ञान
स्वतः संज्ञान लेकर मंत्री विजय शाह और FIR के दिए थे निर्देश
हाल ही में दमोह में युवक को पैर धुलवाकर पानी पिलवाने की घटना पर भी लिया था संज्ञान
रायपुर ब्रेकिंग
एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में बनी नई निगरानी समिति
संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की कांग्रेस करेगी मॉनिटरिंग ,
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बने समिति के संयोजक ,
धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे होंगे सह संयोजक ,
हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को मिली ज़िम्मेदारी ,
उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी ,
मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी ,
जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे ,
शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी ,
रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए ,
समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय ,
जांजगीर
पेट्रोल पंप से 65 लाख रुपये गबन करने का मामला
मुख्य आरोपी और सहयोग करने वाले पिता-भाई गिरफ्तार
पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने की ठगी
रुपये जुआ-सट्टा और ट्रैक्टर क़िस्त पटाने में किया खर्च
आरोपियों से 50 हजार रु ट्रैक्टर, बाइक जब्त
बरगड़ी गांव के रहने वाले तीनों आरोपी
सूरजपुर
बिहार चुनाव पर टीएस सिंहदेव का बयान
प्रदेश के बदहाल सड़क पर सरकार को घेरा
नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाईवे का बुरा हाल
आम लोगों को हो रही है परेशानी
गाड़ियों में बढ़ रही है टूटफूट
छग में इतने सालों में कभी नहीं थी सड़कों की इतनी बुरी स्थिति
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का पलटवार ,
कहा कि SIR चुनाव आयोग का काम है , अगर SIR पर कोई सवाल खड़ा होता हैं कोई शंका होती है तो उसका जवाब चुनाव आयोग देगा ,
क्या चुनाव आयोग ने पुरंदर मिश्रा को अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है ,
इससे चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत की आशंका पैदा होती है ,
चुनाव आयोग को भाजपा को निर्देशित करना चाहिए कि आप होते कौन हैं इसका जवाब देने वाले ,
रायपुर ब्रेकिंग
एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में बनी नई निगरानी समिति
संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की कांग्रेस करेगी मॉनिटरिंग ,
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बने समिति के संयोजक ,
धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे होंगे सह संयोजक ,
हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को मिली ज़िम्मेदारी ,
उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी ,
मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी ,
जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे ,
शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी ,
रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए ,
समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय ,
क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का एक्शन
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में की कार्रवाई
दोनों की 11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रैना के 6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड
धवन की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल
ED ने X पोस्ट कर दी जानकारी
धार
अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक का खेल
बीमार महिला का मौलाना कर रहे थे तंत्र-मंत्र से इलाज
परिजनों ने डॉक्टर से नहीं कराया इलाज
बिना डॉक्टर को दिखाए महिला को वापस ले गए
झाड़-फूंक का वीडियो आया सामने
कुक्षी सिविल अस्पताल का मामला
जगदलपुर
56 किलो गांजा बरामद पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के नाम पर कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने रोका तो गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर
नगरनार पुलिस ने गाड़ी की तलाश में जप्त किया 56 किलो गांजा ₹5 लाख कीमत का गांजा
आरोपियों की तलाश जारी
ब्रेक,
संगठन सृजन के काम में पिछड़ी कांग्रेस
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बड़ा बयान
खरीद बिक्री से होगी कांग्रेस में जिला और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
दीपक बैज किसी भुलावे में ना आएं
कांग्रेस का यही कल्चर, दीपक बैज की सुनने वाला कोई नहीं
दीपक बैज कांग्रेस छोड़ें, भाजपा में आ जाएं
यहां आपको मान और सम्मान भी मिलेगा
पन्ना-
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों से की अभद्रता
नौवीं और दसवीं के छात्रों का स्कूल के बाहर दर्शन
परीक्षा छोड़कर प्रदर्शन, अधिकारी पहुंचे मौके पर
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के शहपुरा की घटना
सीधी
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलेश्वर पटेल का किसान न्याय आंदोलन जारी
ज्ञापन लेने आए तहसीलदार को ज्ञापन देने से किया मना
कहा- कलेक्टर जब तक नहीं आएंगे तब तक जारी रहेगा आंदोलन
अनाज की फसल रख कर रहे है आंदोलन
खराब फसल के सर्वे सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन
सीधी-
पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया में बताई आपबीती
पुणे में युवक के साथ की गई बर्बरता के साथ मारपीट
सीधी जिले के नकझर गांव का रहने वाला है युवक
वीडियो वायरल होने से घबरा गए थे पीड़ित के परिजन
थाना प्रभारी राजेश पांडेय के सहयोग से संभव हुई वापसी
इंदौर तक पहुंचा पीड़ित, रात को सीधी के लिए होगा रवाना
रायपुर-
खनन माफियाओं को सिंगारभाठा में ग्रामीणों ने पकड़ा
मुराम के लिए खोद दी है करोड़ों की सरकारी जमीन
ग्रामीणों ने देर रात माफियाओं की गाड़ियां पकड़ी
अभनपुर पुलिस ने जब्त की 3 हाइवा 1 चेन माउंटेड
रायगढ़
कोल ब्लॉक के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण।
कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे धरने पर।
खरसिया विधायक उमेश पटेल भी पहुंचे।
11 नवंबर को होने वाली जनसुनवाई निरस्त करने की मांग।
धर्मजयगढ़ के पुरंगा में होनी है जनसुनवाई।
अडानी कंपनी को आबंटित है कोल ब्लॉक।
बलरामपुर-
कमरा बंद कर युवक को बेरहमी से पीटा
हाथ-पैर बांधकर की गई युवक की पिटाई
पेट्रोल के लिए पैसा मांगने पर की पिटाई
क्रेशर में पोकलेन मशीन चलाता है युवक
दबंगों पर है युवक से मारपीट का आरोप
मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल
बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
नीमच
टेक्सटाइल फैक्ट्री लगाने का विरोध
करीब 25 दिन से ग्रामीण कर रहे है विरोध
महिलाओं ने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर किया पथराव
फैक्ट्री मैनेजर का सिर फूटा, इलाज जारी
मैनेजर की कार पर भी किया पथराव
पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
अन्य महिलाओं और पुरुष की तलाश जारी
डीकेन चौकी के मोरवन क्षेत्र का मामला
जशपुर
पुलिस ने 10 गौवंशों को तस्करों से कराया मुक्त
गौ वंशों को झारखंड लेजा रहे थे तस्कर
पुलिस को देख मौके से फरार हुए सभी तस्कर
तस्करी के अन्य मामले में एक फरार आरोपी को भेजा जेल
सोनक्यारी और तुमला थाना क्षेत्र का मामला
8 नवंबर को MP दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी..
सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे,भोपाल से हेलीकॉप्टर से 12 बजे पचमढी पहुंचेंगे...
दिन में ज़िलाध्यक्षों का SIR पर सेशन लेंगे राहुल,ज़िलाध्यक्षों से 121 मुलाकात भी करेंगे..
रात पचमढी में रहेंगे राहुल,ज़िलाध्यक्षों के साथ डिनर होगा...
9 नवंबर को सुबह भोपाल से पटना के लिए होंगे रवाना...
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान...
SIR को लेकर कांग्रेस में हुई बैठक पर बोले जीतू पटवारी...
SIR को लेकर कांग्रेस 8 नवंबर को पीसीसी करेगी पीसी...
पटवारी बोले - देश मे मत के अधिकार को बचाना बड़ा दायत्व है...
मत के अधिकार को कांग्रेस पार्टी बचा रही है...
BJP के नफरत से पूरे देश मे केवल कांग्रेस लड़ सकती है...
पूरे देश मे वोट चोरी का जखीरा राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने रखा...
चुनाव आयोग ने जवाब नही दिया, जवाब दिया BJP के नेताओ ने...
चुनाव आयोग को लोकतंत्र बचाने के लिए स्पेशल ताकत दी है...
पत्रकरवार्ता में प्रदेश की वस्तुस्थिति सबके सामने रखेगे...
SIR के माध्यम से BJP पीछे के दरवाजे से लोकतंत्र पर हमला कर रही है...
बिहार में 65 लाख नाम काट दिये थे घुसपैठियों के नाम पर, जबकि वो इसी देश के नागरिक थे...
बिहार में राहुल गांधी के बयान पर बोले जीतू पटवारी...
हम देश बचाना चाहते है...
मेरी विधानसभा में आखिरी महीने में 70000 वोट बड़े थे...
मैंने निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की थी...
ऐसी एक घटना मध्य प्रदेश में नहीं हुई थी कई घटनाएं हुई थी...
भाजपा देश में नफरत हो रही है और राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं...
बीजेपी ने समय-समय पर नफरत के बीज बोए हैं...
ग्वालियर
आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दिए आदेश,
गारंटी पीरियड की सड़कों 15 दिन में भरने के दिए आदेश,
मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी ओर ठेकेदार को अंतिम चेतावनी,
अगले 15 में गड्ढा मुक्त नही हुई सड़क तो होगी "एफआईआर"
स्वीकृति सड़कों पर काम लगाने का आदेश दिया,
2 दिवस से सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं- संघ प्रिय
विदिशा
मानसिक तनाव के चलते ब्रेन हैम्बरेज से युवक की मौत
मृतक नवीन खरे मनरेगा में उपयंत्री के पद पर थे पदस्थ
गंभीर आरोप के चलते 10 वर्ष पूर्व हुए थे निलंबित
कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दी गई ज्वाइनिंग
परिजनों ने शव रखकर चौराहे पर किया चक्काजाम
अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर किया चक्काजाम
शिवपुरी कलेक्टर और जिला पंचायत CEO पर लगाए रिश्वत के आरोप
सिविल लाईन थाना क्षेत्र के दुर्गानगर चौराहे का मामला
रायपुर
अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज ने खोला मोर्चा
झूलेलाल भवन से लेकर अग्रसेन चौक तक बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने निकाली रैली
अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सिंधी समाज का आंदोलन
समाज के महापुरुषों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कठोर कार्रवाई की मांग
कहा, इस प्रकार की टिप्पणियाँ सामाजिक और शांति व्यवस्था के लिए खतरा
बैठक के बाद SP को सौंपेंगे ज्ञापन
अंबिकापुर- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह के बयान पर बोले
हम सरकार में थे तो लड़ लिए अपना नुकसान करा लिए
आगे अच्छा करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे
सब ग्रह नक्षत्र की बात है, हालात खराब हो हो तो अपने भी रूठ जाते है
देवउठनी से सब देवता जाग गए है अब सब कांग्रेस के पक्ष में है
हर नेता मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता: अमरजीत भगत
मैं CM नहीं बनना चाहता, जो CM बनेगा उसको माला पहनाऊंगा
रायपुर...
सेवा से बर्खास्त फूड इंस्पेक्टर को आजीवन कारावास की सजा...
महिला के साथ रेप करने के दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा...
फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौड़ को सुनाई आजीवन कारावास की सजा...
23 गवाहों की गवाही के बाद कोर्ट ने सुनाई सजा...
हाईकोर्ट से बर्खास्तगी से मिली थी बहाली...
नौकरी ज्वाइन करने के 2 दिन पहले आजीवन कारावास की सजा...
खम्हारडीह थाना में रेप की धाराओं में थी FIR दर्ज...
एट्रोसिटी स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा...
रायपुर...
ड्रग कार्टेल के गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश...
सभी 9 गिरफ्तार आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में किया पेश...
चार्जशीट पेश होने के बाद आरोप तय करने के लिए कोर्ट में किया पेश...
सभी आरोपियों ने कोर्ट में सभी आरोपों से किया इंकार...
नाव्या अख्तर मलिक, विधि अग्रवाल, हर्ष आहूजा,दीप घनौरिया,जुनैद अख्तर, ऋषिराज टंडन,सोहेल खान,मीनू विश्नोई और अयान परवेज को किया गया पेश...
स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में किया गया पेश...
अंबिकापुर-
सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन जारी
धान बेचने के लिए हो रही समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
सीतापुर के LBS ग्राउंड में कर रहे प्रदर्शन
8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
अंबिकापुर-
सहकारी समिति कर्मचारियों का प्रदर्शन
धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
सरकार से कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग
अमरजीत भगत ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
BJP नेता भाषणवीर है, भाषण प्रतियोगिता में आएंगे नंबर 1
BJP के डबल इंजन की सरकार में परेशान हो रहे किसान
भोपाल......
बिहार चुनाव प्रचार से लौटे पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का दावा....
बिहार चुनाव के रुझान भाजपा एनडीए गठबंधन के पक्ष में है....
बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लहर है...
स्पष्ट बहुमत से NDA गठबंधन सरकार बनाएगा.....
बिहार में NDA गठबंधन की 150 से ज्यादा सीटें आएगी और सरकार बनेगी.....
बिहार का मतदाता विकास चाहता है जंगल राज नहीं.....
रायपुर ,
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान - SIR में शहर से एक लाख नाम कट जाएंगे पर PCC चीफ दीपक बैज का रिएक्शन ,
कहा कि यानी बृजमोहन अग्रवाल भी इस बात को कबूल करते हैं कि एक लाख ज्यादा फर्जी मतदाता शहर में है और इसकी वजह से भाजपा वो जीतते रहे है ,
हम भी चाहते हैं कि फर्जी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए ,
चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती है ये एक लाख फर्जी मतदाता भी उन्हें के समय जुड़े थे ,
भोपाल....
CM डॉ मोहन यादव ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए की अपील....
बिहार के सभी मतदाता बहन-भाईयों से अपील है...
अपने मतदान का सही से उपयोग करें.....
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोले CM डॉ मोहन यादव...
बड़ा दुर्भाग्य है राहुल गांधी जिस समय बिहार में पहले चरण के मतदान के पहले,हरियाणा चुनाव की बात निकाल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं...
ये बात किसी के गले से नीचे भी नहीं उतर रही है...
मैं उम्मीद करता हूं वे अपनी गरिमा का ध्यान रखेंगे और ऐसी बातों से बचेंगे....
धार: पुलिस ने 10 ग्राम MD ड्रग किया जब्त
1 बाल अपचारी सहित 2 आरोपी हिरासत में
मामले के मुख्य आरोपी आस्मीन भी गिरफ्तार
श्रीमाया होटल के बाहर से किया गिरफ्तार
जब्त ड्रग की कीमत लगभग 1 लाख रुपए
कोतवाली थाना और साइबर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई