Home » Breaking News » Today Breaking and Latest Updates 7th January 2026
Today Breaking and Latest Updates 7th January 2026
इंदौर : भागीरथपुरा मामले पर रामबाग स्थित आरएसएस के सुदर्शन कार्यालय पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी ,
मेयर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे संघ कार्यालय,
तकरीबन 1 घण्टे तक संघ कार्यालय पर चली बैठक
मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन के साथ हुई बैठक ,
बिना कुछ बात किए मेयर और कलेक्टर संघ के सुदर्शन कार्यालय से निकले
सूत्रों के मुताबिक संघ के पदाधिकारी ने भागीरथपुरा मामले पर कलेक्टर से विस्तृत जानकारी ली ,
तो वही महापौर के दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की ।
गुवाहाटी, असम:....
असम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है….
कल कॉटन सहित कई प्रकार के दूसरे वस्त्रों की दृष्टि से एक बड़ा कार्यक्रम है...
यहां हैंडलूम का अच्छा काम होता है....
कृषि आधारित कई संभावनाओं का एक बड़ा अच्छा स्थान असम है...
वन्य जीव की संपदा को लेकर भी हमारा MoU होने वाला है....
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर बोले मुख्यमंत्री.....
भारत सरकार कड़ा विरोध कर रही है,हम भी निंदा करते है....
बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करें....
रायपुर...
महादेव ऑनलाइन बुक मामले में 91.82 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच...
ईडी ने सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपारिया की कंपनियों की संपत्ति की अटैच...
ED ने मिस परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और M/s एक्जिम जनरल ट्रेडिंग-GZCO के नाम पर रखे गए कुल 74 करोड़ 28 लाख 87 हजार 483 रुपये के बैंक बैलेंस को भी किया अटैच....
हरि शंकर टिबरेवाल की कंपनी Skyexchange.com और करीबी सहयोगी गगन गुप्ता की 17.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी की गई अटैच...
ED ने कुल 175 से ज़्यादा जगहों पर की छापेमारी...
2,600 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कर चुकी है अटैच...
ED ने अबतक 13 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार...
पाँच प्रॉसिक्यूशन शिकायतों में करीब 74 कंपनियों को बनाया है आरोपी...
बिलासपुर
बालोद में होने वाली स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर..
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दायर की याचिका..
याचिका में राज्य परिषद अध्यक्ष से हटाने के प्रस्ताव को बताया असंवैधानिक..
'ना तो कोई सूचना दी गई, ना सुनवाई का मौका'..
'पूरी कार्रवाई एकतरफा तरीके से की जा रही'..
'नवा रायपुर की जगह गलत तरीके से बालोद में की गई व्यवस्था'
याचिका में बताया- 5 जनवरी को वैधानिक अध्यक्ष बृजमोहन ने ली थी परिषद की बैठक..
बैठक में लिया था जंबूरी को स्थगित करने का फैसला..
राज्य परिषद अध्यक्ष पद को लेकर तकरार जारी..
उधर शिक्षा विभाग करवा रहा है बालोद में जंबूरी
अब 9 से 13 जनवरी तक बालोद में होने वाली है जंबूरी..
जांजगीर
हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर युवक ने किया ड्रामा
घण्टे भर की मशक्कत के बाद नीचे उतरा
सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र का है युवक
टॉवर पर चढ़ने की वजह स्पष्ट नहीं
सनकी बताया जा रहा है युवक
बम्हनीडीह के रीवाडीह गांव का मामला
मण्डला -
करंट की चपेट में आने से 1 बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर
मवेशी चराकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा
अज्ञात लोगों ने वन्य जीव के शिकार के लिए लगाया था करंट
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
बिछिया थाना के खलोड़ी गांव की घटना
भिलाई-
स्कूटी सवार को डांटना बुजुर्ग को पड़ा भारी
स्कूटी सवार युवक ने की बुजुर्ग की पिटाई
मारपीट में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत
गलत तरीके से स्कूटी चलाने पर डांटा था
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
मारपीट में साथ देने वाले अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा
छावनी पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल....
कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुवाहाटी दौरे पर....
राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में होंगे शामिल....
असम राज्य से वन्य जीवों के आदान-प्रदान पर भी होगी चर्चा....
प्रदेश में विलुप्त जंगली भैंसों के पुनर्स्थापना और गैंडों को लाने की सहमति बनी....
असम की मांग पर बाघ और मगरमच्छ प्रदेश से असम भेजने पर सहमति....
मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के साथ करेंगे चर्चा.....
वस्त्र उद्योगों के समग्र विकास और विस्तार को गति मिलेगी....
सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह रहेंगे मौजूद....
सम्मेलन में प्रमुख सचिव औद्योगिक राघवेन्द्र कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार सिंह,प्रबंध संचालक MPIDC चंद्रमौली शुक्ला भी रहेंगे....
सुकमा में 26 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
CM विष्णु देव साय ने कहा
बस्तर में अब डर नहीं, भरोसे की आवाज़ गूंज रही है
सरेंडर करने वाले नक्सलियों का स्वागत करते है
हिंसा छोड़ने वालों के लिए सरकार के दरवाज़े खुले हैं
बेहतर भविष्य के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे: CM
ग्वालियर
सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा जेल से रिहा,
अपने 4 साथियों के साथ बेल पर हुए रिहा,
आज सुबह एक लाख रुपये के मुचलके पर मिली है जमानत,
डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने और आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले है आरोपी,
2 जनवरी से सेंट्रल जेल में थे बंद,
सैकडों लोग जेल के बाहर जमा,
जेल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात।
भोपाल....
मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को...
समिट से स्टार्ट-अप ईको-सिस्टम में मिलेगी मदद...
रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन....
12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ...
समिट में देशभर से स्टार्ट-अप्स, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान होगी शामिल....
महासमुंद-
विश्व हिन्दू परिषद ने DEO के खिलाफ की नारेबाजी
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सवाल पर नाराजगी
कक्षा चौथी के पेपर में पूछा गया सवाल
मोना के कुत्ते का क्या नाम है
चार विकल्पों में राम का नाम भी दिया
बिलासपुर_
मोपका सब स्टेशन आगजनी मामले की जांच शुरू
रायपुर से चीफ इंजीनियर प्रसन्ना गोसावी, आरके तिवारी और कल्पना घाटे की टीम जांच करने पहुंची
आग लगने से 220 MVA ट्रांसफार्मर पूरी तरह जला
कल हुई थी आग लगने की घटना
प्राथमिक जांच में टेक्निकल फॉल्ट को माना जा रहा घटना का कारण
जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी तय
अंबिकापुर- लव जिहाद का मामला आया सामने
झारखंड के मुस्लिम युवक ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव
बहला फुसलाकर शादी का दबाव बनाने का आरोप
हिन्दू संगठन के लोगों ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया
वकीलों और हिन्दू संगठन के हस्तक्षेप के बाद रुकवाया निकाह
लोगों के समझाने के बाद युवती ने निकाह से किया इंकार
कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
जबलपुर- गौर सालीवाड़ा स्थित फर्नीचर दुकान में आग
विश्वकर्मा ट्रेडर्स में लगी भीषण आग
समय पर फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से फर्नीचर हुआ ख़ाक
मौके पर बने अफरातफरी के हालात।
इंदौर : भूरी टेकरी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पानी और गंदगी की समस्या को लेकर पहुंचे
महिलाओं ने रो-कर बताया क्षेत्र का हाल,
उमंग सिंघार भी हुए भावुक
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,
आज इंदौर के अलग अलग इलाकों में जाकर पानी की जांच करवा रहे उमंग सिंघार
चूना भट्टी थाना इलाके में 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया की संदिग्ध हालातो में मौत...
युवक तुषार के साथ युवती आखिरी बार देखी गई..
युवक तुषार युवती का शव चूना भट्टी से लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा था..
युवती का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था.
मृतका प्रिया के चेहरे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटों के निशान मिले..
परिजनों का आरोप-- तुषार पिछले एक साल से प्रिया को परेशान कर रहा था..
दोनों के बीच विवाद हुआ था..
उसी के बाद युवक ने युवती की हत्या की है..
प्रिया सुबह 10 बजे अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.
उसकी मौत की खबर सामने आई..
अस्पताल प्रबंधन ने ही चूना भट्टी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी थी..
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा
सरकार अस्पतालों को निजी हाथों में सौंप रही है
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
PPP मॉडल का जगदलपुर में एक्सपेरिमेंट किया है
1-2 अस्पताल और PPP मॉडल एक्सपेरिमेंट करेंगे
जनता के लिए जो अच्छा काम होगा हम करेंगे
मंदसौर
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे मल्हारगढ़
इंदौर की दूषित पानी मामले में कहा-
कांग्रेस के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है
कांग्रेस की सरकारें भी सबने देखी है
घटना को लेकर सरकार गंभीर है
सरकार गंभीरता से काम कर रही है
जो घटना हुई है वो दुखद है
रायपुर ब्रेकिंग -
10 जनवरी से 25 फरवरी तक कांग्रेसका मनरेगा बचाओ संग्राम
जिला, शहर, नगर, ब्लॉक, मंडल और पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिलेवार 33 जिला समन्वयकों की नियुक्ति
शाहिद खान रायपुर शहर ग्रामीण ,राजेंद्र साहू दुर्ग और सुबोध हरितवाल बिलासपुर के जिला समन्वयक बनाए गए
10 जनवरी से प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी कांग्रेस
छिंदवाड़ा-
महंत श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज ब्रह्मलीन
पचमढ़ी स्थित चौरागढ़ के महंत थे गरीबदास जी महाराज
पूर्व CM कमलनाथ और सांसद विवेक बंटी साहू ने जताया दुख
बालोद
स्काउट एंड गाइड्स के राज्य प्रमुख इंद्रजीत सिंह की PC
इंद्रजीत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी 9 से 13 जनवरी तक होगा
स्थगित की खबरों को बताया भ्रामक
सुकमा- IBC24 की खबर का बड़ा असर
अज्ञात बीमारी से युवक की मौत का मामला
स्वास्थ विभाग ने पोटकपल्ली गांव में लगाया कैंप
6 लोगों के हाथ-पैर में सूजन की शिकायत मिली थी
गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा
कलेक्टर के निर्देश के बाद पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम
ग्वालियर
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,
महिला की डेड बॉडी लेकर परिजन पहुंचे पुलिस थाने,
ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप,
भितरवार का मामला,
महिला का नाम रीना गुर्जर
जी राम जी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार..
मनरेगा को भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है..
भगवान के नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया..
भगवान को तो कम से कम बदनाम न करे भाजपा..
विकासशील भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) इस योजना का पूरा नाम है इसमें भगवान राम का नाम कहां है..
बलरामपुर-
नरसिंगपुर मे बड़ा राशन घोटाला
सेल्समैन ने 300 लोगों को नहीं दिया राशन
अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया
31 दिसंबर की रात लगवाया था अंगूठा
पीडीएस दुकान से गायब है आधा राशन
अंगूठा लगवाने के बाद से सेल्समैन भी गायब
ग्रामीणों ने गांव मे किया जमकर हंगामा
भोपाल
यूपी बांदा में भोपाल ईरानी गैंग की बड़ी ठगी...
मुख़्तार और काले ईरानी गैंग के सदस्यों ने की ठगी...
मुख्तार ईरानी के करीबी तरु उर्फ सरताज ईरानी और तकदीर ईरानी 10 तोला सोना लेकर फरार..
ज्वेलर्स को बनाया शिकार, ग्राहक बनकर आए ठग..
तरु उर्फ सरताज और तकदीर ईरानी CCTV में कैद..
बांदा पुलिस को भोपाल के आसपास मिली लोकेशन....
भोपाल पहुंची बांदा पुलिस, दबिश की तैयारी..
मुख्तार और काले ईरानी गैंग के नाम आए सामने..
निशातपुरा पुलिस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई..
जबलपुर- पकड़े गए घमापुर के बमबाज
घमापुर में टेंट हाउस बिल्डिंग में पथराव और बम फेंकने का मामला
लगातार 2 रात आतंक फैलाने वाले बदमाश गिरफ्तार
घमापुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
2 आरोपियों के खिलाफ की जा रही NSA कार्यवाई
मामले में 2 और आरोपियों की तलाश जारी।
भोपाल: इंदौर मामले में बोले सीएम डॉ मोहन यादव...
हमारे लिए एक भी व्यक्ति की जान जाना कष्ट का विषय है....
हमारी सरकार सबके साथ है....
जिन लोगों ने पंजीयन करवाया है उन सब को देंगे राहत....
आंकड़ों पर नहीं जाएंगे,यह एक संवेदनशील मुद्दा....
एक व्यक्ति की मौत भी हमारे लिए कष्टदायक - सीएम
रायपुर: जंबूरी विवाद पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
जंबूरी में कहीं कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं है
जंबूरी भारत स्काउट गाइड नेशनल का कार्यक्रम है
भारत स्काउट गाइडलाइन पर काम हो रहा है
कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
कांग्रेस की सोच भ्रष्टाचार में डूबी है
5 साल का कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करते रही
भोपाल: MP में 2 चाइल्ड पॉलिसी खत्म होने की खबरों पर भड़की कांग्रेस !
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता बोले - बयान बाजी करने के पहले खुद तीन बच्चे पैदा करें भाजपाई..
रामेश्वर शर्मा बताएं क्या उनके भी तीन हैं?
संघ प्रचारक शादी कर तीन बच्चे पैदा करने की शपथ लें
परिवार बसायें और जिम्मेदारी निभाना सीखें..
रायपुर: सरोना में खुलेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का प्रयास
रायपुर पश्चिम, सरोना, नया रायपुर-आरंग में सुविधाएं बढ़ रही
वर्तमान में रोजाना लगभग 600 डिलीवरी कराई जा रही
हमर लैब भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
हमर लैब में भ्रष्टाचार हुआ था
आरोपी अधिकारी अभी भी जेल में
सभी मशीनों की जांच के बाद दोबारा शुरू करने का आदेश
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सतर्क
रायपुर: जंबूरी 2026 विवाद मामला....
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ने कहा
जंबूरी विषय में आज प्रेस वार्ता है
स्काउट गाइड के कमिश्नर आज प्रेस वार्ता करेंगे ...
प्रेसवार्ता का इंतजार करिए सब विषय साफ हो जाएंगे..
जबलपुर- MP के नर्सिंग कॉलेजों की फैकल्टी भर्ती में 100% महिला आरक्षण का मामला
HC के निर्देश से पुरूष उम्मीदवारों को मिला न्याय
ECB (कर्मचारी चयन मंडल) ने गलती सुधारकर जारी किया नोटिफिकेशन
अब पुरूष उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन
ECB ने आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर की 13 जनवरी
नर्सिंग कॉलेजों के 286 पदों पर होनी है एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर्स की भर्ती
पहले सभी पद महिला उम्मीदवारों के लिए कर दिए गए थे आरक्षित
100% महिला आरक्षण के खिलाफ HC में दायर हुई थी याचिका।
रायपुर: पुलिस लाइन में बड़ी लापरवाही आई सामने...
हेलीपेड के पीछे कोरोना काल की PP कीट को चोरी छिपे डिस्पोज करने की कोशिश...
लाखों रूपये कीमत की नई पीपी किट को चोरीछिपे ट्रक में भरकर फेंक के अज्ञात लोग फरार...
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी...
भोपाल: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान....
हिंदुओं को तीन बच्चे ही करना चाहिए....
तीन बच्चे होना ही चाहिए ये अपराध नहीं....
5 से 25 बच्चे करने वालों से हिंदुस्तान को बचाना है.....
कई परिवारों में देखने में आ रहा है बच्चे नहीं हो रहे...
आज के युवा शादी काफी लेट कर रहे हैं.....
इन सभी के कारण परिवारों के कुटुंब के कुटुंब खत्म हो रहे हैं....
एक परिवार में तीन बच्चे होना चाहिए : रामेश्वर शर्मा
इंदौर : भागीरथपुरा मामले में 18 लोगों को प्रदान की गई है आर्थिक सहायता
प्रशासन ने भागीरथपुरा मामले में 18 लोगों को दी आर्थिक सहायता
18 लोगों की सूची IBC24 के पास मौजूद
धार निवासी ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया का नाम सूची में नहीं है शामिल
परिजनों के बयानों के आधार पर ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया की भी हुई है दूषित पानी से मौत
ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया समेत कुल 20 लोगों की मौत का है दावा
डेथ ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन करेगा मौतों की पुष्टि
परिजनों के कहने के आधार पर दिया गया है 18 लोगों को मुआवजा
इंदौर : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शहर के अलग अलग इलाको का कर रहे दौरा
वाटर एक्सपर्ट को साथ में लेकर निकले हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
निचली बस्तियों में जाकर उमंग सिंघार ले रहे हैं पानी के सैंपल
पानी की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम को घेर रहा विपक्ष
सुकमा: 7 महिला समेत 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सभी नक्सलियों पर 64 लाख की इनाम राशि थी घोषित
माड़ डिविजन, PLGA के अलग अलग इलाकों में थे सक्रिय
सुकमा, ओडिशा और माड़ क्षेत्र की कई घटनाओं में थे शामिल
एसपी ने कहा- सभी को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा
साथ ही बचे हुए नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील
बलरामपुर: नाबालिक बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट
पुलिस की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रस्सी से बांधकर की गई थी बच्चों से मारपीट
IBC24 ने सबसे प्रमुखता से दिखाई थी खबर
खेत से मटर चोरी के आरोप मे बच्चों की हुई थी पिटाई
राजपुर पुलिस की कार्रवाई
*भोपाल*
*निशातपुरा थाना क्षेत्र के अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे से पकड़े गए 10 आरोपियों को मिली जमानत*
अपर सत्र न्यायाधीश जयंत शर्मा ने जमानत का आदेश दिया
सभी आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया
कोर्ट ने सख्त शर्तों के साथ जमानत मंजूर की
सभी आरोपियों को हर पेशी पर कोर्ट में उपस्थित रहना अनिवार्य
साक्ष्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश
गवाहों को प्रभावित न करने की भी शर्त लगाई गई
शर्तों के उल्लंघन पर जमानत निरस्त की जा सकती है
मामला ईरानी डेरे से जुड़े घटनाक्रम से संबंधित है
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी रहेगी
भोपाल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे प्रेसवार्ता....
दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी प्रेस वार्ता....
जी राम जी योजना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे चर्चा....
कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का देंगे जवाब....
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी रहेंगे मौजूद...
Today Breaking and Latest Updates 7th January 2026: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बिलावर के कहोग इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। आपको बता दें कि आज ही दिन में यहां आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
जम्मू-कश्मीर | कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026
इंदौर : भागीरथपुरा मामले पर रामबाग स्थित आरएसएस के सुदर्शन कार्यालय पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी ,
मेयर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे संघ कार्यालय,
तकरीबन 1 घण्टे तक संघ कार्यालय पर चली बैठक
मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन के साथ हुई बैठक ,
बिना कुछ बात किए मेयर और कलेक्टर संघ के सुदर्शन कार्यालय से निकले
सूत्रों के मुताबिक संघ के पदाधिकारी ने भागीरथपुरा मामले पर कलेक्टर से विस्तृत जानकारी ली ,
तो वही महापौर के दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की ।
गुवाहाटी, असम:....
असम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है….
कल कॉटन सहित कई प्रकार के दूसरे वस्त्रों की दृष्टि से एक बड़ा कार्यक्रम है...
यहां हैंडलूम का अच्छा काम होता है....
कृषि आधारित कई संभावनाओं का एक बड़ा अच्छा स्थान असम है...
वन्य जीव की संपदा को लेकर भी हमारा MoU होने वाला है....
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर बोले मुख्यमंत्री.....
भारत सरकार कड़ा विरोध कर रही है,हम भी निंदा करते है....
बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करें....
रायपुर...
महादेव ऑनलाइन बुक मामले में 91.82 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच...
ईडी ने सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपारिया की कंपनियों की संपत्ति की अटैच...
ED ने मिस परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और M/s एक्जिम जनरल ट्रेडिंग-GZCO के नाम पर रखे गए कुल 74 करोड़ 28 लाख 87 हजार 483 रुपये के बैंक बैलेंस को भी किया अटैच....
हरि शंकर टिबरेवाल की कंपनी Skyexchange.com और करीबी सहयोगी गगन गुप्ता की 17.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी की गई अटैच...
ED ने कुल 175 से ज़्यादा जगहों पर की छापेमारी...
2,600 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कर चुकी है अटैच...
ED ने अबतक 13 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार...
पाँच प्रॉसिक्यूशन शिकायतों में करीब 74 कंपनियों को बनाया है आरोपी...
बिलासपुर
बालोद में होने वाली स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर..
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दायर की याचिका..
याचिका में राज्य परिषद अध्यक्ष से हटाने के प्रस्ताव को बताया असंवैधानिक..
'ना तो कोई सूचना दी गई, ना सुनवाई का मौका'..
'पूरी कार्रवाई एकतरफा तरीके से की जा रही'..
'नवा रायपुर की जगह गलत तरीके से बालोद में की गई व्यवस्था'
याचिका में बताया- 5 जनवरी को वैधानिक अध्यक्ष बृजमोहन ने ली थी परिषद की बैठक..
बैठक में लिया था जंबूरी को स्थगित करने का फैसला..
राज्य परिषद अध्यक्ष पद को लेकर तकरार जारी..
उधर शिक्षा विभाग करवा रहा है बालोद में जंबूरी
अब 9 से 13 जनवरी तक बालोद में होने वाली है जंबूरी..
जांजगीर
हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर युवक ने किया ड्रामा
घण्टे भर की मशक्कत के बाद नीचे उतरा
सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र का है युवक
टॉवर पर चढ़ने की वजह स्पष्ट नहीं
सनकी बताया जा रहा है युवक
बम्हनीडीह के रीवाडीह गांव का मामला
मण्डला -
करंट की चपेट में आने से 1 बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर
मवेशी चराकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा
अज्ञात लोगों ने वन्य जीव के शिकार के लिए लगाया था करंट
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
बिछिया थाना के खलोड़ी गांव की घटना
भिलाई-
स्कूटी सवार को डांटना बुजुर्ग को पड़ा भारी
स्कूटी सवार युवक ने की बुजुर्ग की पिटाई
मारपीट में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत
गलत तरीके से स्कूटी चलाने पर डांटा था
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
मारपीट में साथ देने वाले अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा
छावनी पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल....
कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुवाहाटी दौरे पर....
राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में होंगे शामिल....
असम राज्य से वन्य जीवों के आदान-प्रदान पर भी होगी चर्चा....
प्रदेश में विलुप्त जंगली भैंसों के पुनर्स्थापना और गैंडों को लाने की सहमति बनी....
असम की मांग पर बाघ और मगरमच्छ प्रदेश से असम भेजने पर सहमति....
मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के साथ करेंगे चर्चा.....
वस्त्र उद्योगों के समग्र विकास और विस्तार को गति मिलेगी....
सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह रहेंगे मौजूद....
सम्मेलन में प्रमुख सचिव औद्योगिक राघवेन्द्र कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार सिंह,प्रबंध संचालक MPIDC चंद्रमौली शुक्ला भी रहेंगे....
सुकमा में 26 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
CM विष्णु देव साय ने कहा
बस्तर में अब डर नहीं, भरोसे की आवाज़ गूंज रही है
सरेंडर करने वाले नक्सलियों का स्वागत करते है
हिंसा छोड़ने वालों के लिए सरकार के दरवाज़े खुले हैं
बेहतर भविष्य के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे: CM
ग्वालियर
सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा जेल से रिहा,
अपने 4 साथियों के साथ बेल पर हुए रिहा,
आज सुबह एक लाख रुपये के मुचलके पर मिली है जमानत,
डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने और आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले है आरोपी,
2 जनवरी से सेंट्रल जेल में थे बंद,
सैकडों लोग जेल के बाहर जमा,
जेल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात।
भोपाल....
मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को...
समिट से स्टार्ट-अप ईको-सिस्टम में मिलेगी मदद...
रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन....
12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ...
समिट में देशभर से स्टार्ट-अप्स, निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान होगी शामिल....
महासमुंद-
विश्व हिन्दू परिषद ने DEO के खिलाफ की नारेबाजी
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सवाल पर नाराजगी
कक्षा चौथी के पेपर में पूछा गया सवाल
मोना के कुत्ते का क्या नाम है
चार विकल्पों में राम का नाम भी दिया
बिलासपुर_
मोपका सब स्टेशन आगजनी मामले की जांच शुरू
रायपुर से चीफ इंजीनियर प्रसन्ना गोसावी, आरके तिवारी और कल्पना घाटे की टीम जांच करने पहुंची
आग लगने से 220 MVA ट्रांसफार्मर पूरी तरह जला
कल हुई थी आग लगने की घटना
प्राथमिक जांच में टेक्निकल फॉल्ट को माना जा रहा घटना का कारण
जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी तय
अंबिकापुर- लव जिहाद का मामला आया सामने
झारखंड के मुस्लिम युवक ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव
बहला फुसलाकर शादी का दबाव बनाने का आरोप
हिन्दू संगठन के लोगों ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया
वकीलों और हिन्दू संगठन के हस्तक्षेप के बाद रुकवाया निकाह
लोगों के समझाने के बाद युवती ने निकाह से किया इंकार
कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
जबलपुर- गौर सालीवाड़ा स्थित फर्नीचर दुकान में आग
विश्वकर्मा ट्रेडर्स में लगी भीषण आग
समय पर फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से फर्नीचर हुआ ख़ाक
मौके पर बने अफरातफरी के हालात।
इंदौर : भूरी टेकरी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पानी और गंदगी की समस्या को लेकर पहुंचे
महिलाओं ने रो-कर बताया क्षेत्र का हाल,
उमंग सिंघार भी हुए भावुक
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,
आज इंदौर के अलग अलग इलाकों में जाकर पानी की जांच करवा रहे उमंग सिंघार
चूना भट्टी थाना इलाके में 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया की संदिग्ध हालातो में मौत...
युवक तुषार के साथ युवती आखिरी बार देखी गई..
युवक तुषार युवती का शव चूना भट्टी से लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा था..
युवती का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था.
मृतका प्रिया के चेहरे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटों के निशान मिले..
परिजनों का आरोप-- तुषार पिछले एक साल से प्रिया को परेशान कर रहा था..
दोनों के बीच विवाद हुआ था..
उसी के बाद युवक ने युवती की हत्या की है..
प्रिया सुबह 10 बजे अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.
उसकी मौत की खबर सामने आई..
अस्पताल प्रबंधन ने ही चूना भट्टी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी थी..
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा
सरकार अस्पतालों को निजी हाथों में सौंप रही है
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
PPP मॉडल का जगदलपुर में एक्सपेरिमेंट किया है
1-2 अस्पताल और PPP मॉडल एक्सपेरिमेंट करेंगे
जनता के लिए जो अच्छा काम होगा हम करेंगे
मंदसौर
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे मल्हारगढ़
इंदौर की दूषित पानी मामले में कहा-
कांग्रेस के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है
कांग्रेस की सरकारें भी सबने देखी है
घटना को लेकर सरकार गंभीर है
सरकार गंभीरता से काम कर रही है
जो घटना हुई है वो दुखद है
रायपुर ब्रेकिंग -
10 जनवरी से 25 फरवरी तक कांग्रेसका मनरेगा बचाओ संग्राम
जिला, शहर, नगर, ब्लॉक, मंडल और पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिलेवार 33 जिला समन्वयकों की नियुक्ति
शाहिद खान रायपुर शहर ग्रामीण ,राजेंद्र साहू दुर्ग और सुबोध हरितवाल बिलासपुर के जिला समन्वयक बनाए गए
10 जनवरी से प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी कांग्रेस
छिंदवाड़ा-
महंत श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज ब्रह्मलीन
पचमढ़ी स्थित चौरागढ़ के महंत थे गरीबदास जी महाराज
पूर्व CM कमलनाथ और सांसद विवेक बंटी साहू ने जताया दुख
बालोद
स्काउट एंड गाइड्स के राज्य प्रमुख इंद्रजीत सिंह की PC
इंद्रजीत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी 9 से 13 जनवरी तक होगा
स्थगित की खबरों को बताया भ्रामक
सुकमा- IBC24 की खबर का बड़ा असर
अज्ञात बीमारी से युवक की मौत का मामला
स्वास्थ विभाग ने पोटकपल्ली गांव में लगाया कैंप
6 लोगों के हाथ-पैर में सूजन की शिकायत मिली थी
गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा
कलेक्टर के निर्देश के बाद पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम
ग्वालियर
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,
महिला की डेड बॉडी लेकर परिजन पहुंचे पुलिस थाने,
ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप,
भितरवार का मामला,
महिला का नाम रीना गुर्जर
जी राम जी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार..
मनरेगा को भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है..
भगवान के नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया..
भगवान को तो कम से कम बदनाम न करे भाजपा..
विकासशील भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) इस योजना का पूरा नाम है इसमें भगवान राम का नाम कहां है..
बलरामपुर-
नरसिंगपुर मे बड़ा राशन घोटाला
सेल्समैन ने 300 लोगों को नहीं दिया राशन
अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया
31 दिसंबर की रात लगवाया था अंगूठा
पीडीएस दुकान से गायब है आधा राशन
अंगूठा लगवाने के बाद से सेल्समैन भी गायब
ग्रामीणों ने गांव मे किया जमकर हंगामा
भोपाल
यूपी बांदा में भोपाल ईरानी गैंग की बड़ी ठगी...
मुख़्तार और काले ईरानी गैंग के सदस्यों ने की ठगी...
मुख्तार ईरानी के करीबी तरु उर्फ सरताज ईरानी और तकदीर ईरानी 10 तोला सोना लेकर फरार..
ज्वेलर्स को बनाया शिकार, ग्राहक बनकर आए ठग..
तरु उर्फ सरताज और तकदीर ईरानी CCTV में कैद..
बांदा पुलिस को भोपाल के आसपास मिली लोकेशन....
भोपाल पहुंची बांदा पुलिस, दबिश की तैयारी..
मुख्तार और काले ईरानी गैंग के नाम आए सामने..
निशातपुरा पुलिस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई..
जबलपुर- पकड़े गए घमापुर के बमबाज
घमापुर में टेंट हाउस बिल्डिंग में पथराव और बम फेंकने का मामला
लगातार 2 रात आतंक फैलाने वाले बदमाश गिरफ्तार
घमापुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
2 आरोपियों के खिलाफ की जा रही NSA कार्यवाई
मामले में 2 और आरोपियों की तलाश जारी।
भोपाल: इंदौर मामले में बोले सीएम डॉ मोहन यादव...
हमारे लिए एक भी व्यक्ति की जान जाना कष्ट का विषय है....
हमारी सरकार सबके साथ है....
जिन लोगों ने पंजीयन करवाया है उन सब को देंगे राहत....
आंकड़ों पर नहीं जाएंगे,यह एक संवेदनशील मुद्दा....
एक व्यक्ति की मौत भी हमारे लिए कष्टदायक - सीएम
रायपुर: जंबूरी विवाद पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
जंबूरी में कहीं कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं है
जंबूरी भारत स्काउट गाइड नेशनल का कार्यक्रम है
भारत स्काउट गाइडलाइन पर काम हो रहा है
कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
कांग्रेस की सोच भ्रष्टाचार में डूबी है
5 साल का कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करते रही
भोपाल: MP में 2 चाइल्ड पॉलिसी खत्म होने की खबरों पर भड़की कांग्रेस !
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता बोले - बयान बाजी करने के पहले खुद तीन बच्चे पैदा करें भाजपाई..
रामेश्वर शर्मा बताएं क्या उनके भी तीन हैं?
संघ प्रचारक शादी कर तीन बच्चे पैदा करने की शपथ लें
परिवार बसायें और जिम्मेदारी निभाना सीखें..
रायपुर: सरोना में खुलेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का प्रयास
रायपुर पश्चिम, सरोना, नया रायपुर-आरंग में सुविधाएं बढ़ रही
वर्तमान में रोजाना लगभग 600 डिलीवरी कराई जा रही
हमर लैब भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
हमर लैब में भ्रष्टाचार हुआ था
आरोपी अधिकारी अभी भी जेल में
सभी मशीनों की जांच के बाद दोबारा शुरू करने का आदेश
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सतर्क
रायपुर: जंबूरी 2026 विवाद मामला....
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ने कहा
जंबूरी विषय में आज प्रेस वार्ता है
स्काउट गाइड के कमिश्नर आज प्रेस वार्ता करेंगे ...
प्रेसवार्ता का इंतजार करिए सब विषय साफ हो जाएंगे..
जबलपुर- MP के नर्सिंग कॉलेजों की फैकल्टी भर्ती में 100% महिला आरक्षण का मामला
HC के निर्देश से पुरूष उम्मीदवारों को मिला न्याय
ECB (कर्मचारी चयन मंडल) ने गलती सुधारकर जारी किया नोटिफिकेशन
अब पुरूष उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन
ECB ने आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर की 13 जनवरी
नर्सिंग कॉलेजों के 286 पदों पर होनी है एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर्स की भर्ती
पहले सभी पद महिला उम्मीदवारों के लिए कर दिए गए थे आरक्षित
100% महिला आरक्षण के खिलाफ HC में दायर हुई थी याचिका।
रायपुर: पुलिस लाइन में बड़ी लापरवाही आई सामने...
हेलीपेड के पीछे कोरोना काल की PP कीट को चोरी छिपे डिस्पोज करने की कोशिश...
लाखों रूपये कीमत की नई पीपी किट को चोरीछिपे ट्रक में भरकर फेंक के अज्ञात लोग फरार...
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी...
भोपाल: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान....
हिंदुओं को तीन बच्चे ही करना चाहिए....
तीन बच्चे होना ही चाहिए ये अपराध नहीं....
5 से 25 बच्चे करने वालों से हिंदुस्तान को बचाना है.....
कई परिवारों में देखने में आ रहा है बच्चे नहीं हो रहे...
आज के युवा शादी काफी लेट कर रहे हैं.....
इन सभी के कारण परिवारों के कुटुंब के कुटुंब खत्म हो रहे हैं....
एक परिवार में तीन बच्चे होना चाहिए : रामेश्वर शर्मा
इंदौर : भागीरथपुरा मामले में 18 लोगों को प्रदान की गई है आर्थिक सहायता
प्रशासन ने भागीरथपुरा मामले में 18 लोगों को दी आर्थिक सहायता
18 लोगों की सूची IBC24 के पास मौजूद
धार निवासी ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया का नाम सूची में नहीं है शामिल
परिजनों के बयानों के आधार पर ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया की भी हुई है दूषित पानी से मौत
ओमप्रकाश शर्मा और हरकुंवर ग्रेरईया समेत कुल 20 लोगों की मौत का है दावा
डेथ ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन करेगा मौतों की पुष्टि
परिजनों के कहने के आधार पर दिया गया है 18 लोगों को मुआवजा
इंदौर : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शहर के अलग अलग इलाको का कर रहे दौरा
वाटर एक्सपर्ट को साथ में लेकर निकले हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
निचली बस्तियों में जाकर उमंग सिंघार ले रहे हैं पानी के सैंपल
पानी की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम को घेर रहा विपक्ष
सुकमा: 7 महिला समेत 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सभी नक्सलियों पर 64 लाख की इनाम राशि थी घोषित
माड़ डिविजन, PLGA के अलग अलग इलाकों में थे सक्रिय
सुकमा, ओडिशा और माड़ क्षेत्र की कई घटनाओं में थे शामिल
एसपी ने कहा- सभी को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा
साथ ही बचे हुए नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील
बलरामपुर: नाबालिक बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट
पुलिस की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रस्सी से बांधकर की गई थी बच्चों से मारपीट
IBC24 ने सबसे प्रमुखता से दिखाई थी खबर
खेत से मटर चोरी के आरोप मे बच्चों की हुई थी पिटाई
राजपुर पुलिस की कार्रवाई
*भोपाल*
*निशातपुरा थाना क्षेत्र के अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे से पकड़े गए 10 आरोपियों को मिली जमानत*
अपर सत्र न्यायाधीश जयंत शर्मा ने जमानत का आदेश दिया
सभी आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया
कोर्ट ने सख्त शर्तों के साथ जमानत मंजूर की
सभी आरोपियों को हर पेशी पर कोर्ट में उपस्थित रहना अनिवार्य
साक्ष्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश
गवाहों को प्रभावित न करने की भी शर्त लगाई गई
शर्तों के उल्लंघन पर जमानत निरस्त की जा सकती है
मामला ईरानी डेरे से जुड़े घटनाक्रम से संबंधित है
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी रहेगी
भोपाल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे प्रेसवार्ता....
दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी प्रेस वार्ता....
जी राम जी योजना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे चर्चा....
कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का देंगे जवाब....
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी रहेंगे मौजूद...