Home » Breaking News » Five Major Indian Airports Receive Bomb Blast Threat via Email to Indigo; CISF Heightens Security Nationwide
Today Live News And Update 12 Nov 2025/Image Credit: IBC24
सूरजपुर-
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (RES) के उप अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंजीनियर ऋषिकांत तिवारी को ACB ने 15000 की रिश्वत लेते पकड़ा
मत्स्य विभाग के तालाब निर्माण मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता के घर रिश्वत का पैसा लेने आया था आरोपी
ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
कोरबा-
तहसीलदारों से मारपीट का मामला
गिरफ्तार 3 आरोपियों का निकाला जुलूस
जुर्म करना पाप है पुलिस हमारी बाप है के लगाए नारे
कल देर रात 2 तहसीलदारों के साथ की थी मारपीट
सड़क जाम करने को लेकर हुआ था विवाद
मामले में 6 आरोपी अब भी है फरार
कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.......
भावांतर योजना की राशि के लिए किसानों का इंतजार कल होगा खत्म....
सोयाबीन के लिए भावांतर योजना की पहली किस्त होगी जारी....
सीएम डॉ मोहन यादव दोपहर 12 बजे देवास से भावांतर योजना की किस्त किसानों के खातों में करेंगे ट्रांसफर....
किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रु ट्रांसफर करेंगे....
1.32 लाख किसानों के खातों में राशि होगी ट्रांसफर.....
ग्वालियर
दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद,
राजीनामा करने के लिए एक पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट,
फरियादी अरविन्द जाटव की मारपीट,
मारपीट का Live वीडियो आया सामने,
संतोष जाटव, लोकेश जाटव ओर भूपेन्द मारपीट का आरोप,
लाठी-डंडे ओर लात घूंसों से की मारपीट,
ग्राम बंधोली का मामला,
मुरार थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
रायपुर
बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी गड़बड़ी मामला
सरकार ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
तीन दिन के भीतर आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को रिपोर्ट देगी जांच टीम
आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की।
इस टीम में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ महेश साण्डिया और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ सरिता थॉमस शामिल हैं।
जांच के लिए बनायी गयी तीन सदस्यीय समिति को निर्देश हैं कि वो बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू करें।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस की AICC निगरानी समिति की अहम बैठक कल ,
प्रदेश में SIR प्रकिया पर निगरानी लिखने कांग्रेस बनाएगी रणनीति ,
दोपहर 1 बजे राजीव भवन होगी बैठक ,
बैठक में PCC चीफ दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत,EX CM भूपेश बघेल समेत निगरानी समिति संयोजक मोहन मरकाम एवं सदस्य रहेंगे मौजूद ,
कांग्रेस ने आशंका जताई है कि भाजपा के इशारे में SIR के बहाने उनके वोट बैंक को खत्म किया जा रहा है ,
मंडला- खेत में बने कुएं में गिरा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होने से गिरा
ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान
ग्रामीणों ने पंप लगाकर पानी खाली किया
JCB से ट्रैक्टर को बाहर निकाला
निवास थाने के भीखमपुर गांव की घटना
जबलपुर- महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप
गुमनाम कॉल से दी गई ट्रेन में बम की सूचना
GRP और RPF ने डॉग स्कॉड के साथ ट्रेन में की सर्चिंग
ट्रेन में नहीं मिली कोई भी संदिग्ध चीज़
बम की ख़बर अफवाह साबित होने पर अमले ने ली राहत की सांस।
बिलासपुर
फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला
प्रार्थना सभा के आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
कुकुर्दीखुर्द गांव के एक मकान में आयोजित थी प्रार्थना सभा
30-35 लोग प्रार्थना सभा में थे मौजूद
पुलिस के साथ हिंदू संगठन ने दी दबिश
2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
पचपेड़ी थाने के कुकुर्दीखुर्द गांव का मामला
छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा
छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 3 श्रेणी में पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ जिला,पंचायत,संस्थान श्रेणी में मिलेगा सम्मान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को पुरस्कार वितरित करेंगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
दुर्ग: IIT छात्र की मौत का मामला
छात्र-छात्राओं ने किया कैंडल प्रदर्शन
कैंपस के बाहर नहीं आने दिया गया
गेट नंबर 2 के भीतर रहकर कर रहे कैंडल प्रदर्शन
IIT प्रबंधन ने डॉक्टर को किया सस्पेंड
कलेक्टर से प्रबंधन ने डॉक्टर की मांग की
जांच समिति गठित की गई
एम्स, सरकारी मेडिकल कालेज और छात्र प्रतिनिधि भी रहेंगे शामिल
स्टूडेंट्स ने प्रबंधन पर लापरवाही के लगाए आरोप
भोपाल........
भावांतर योजना में आज बढ़कर 4077 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट
जारी....
सोयाबिन किसानों को इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि मिलेगी....
पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रु प्रति क्विंटल जारी हुआ था....
8 नवंबर को 4033 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट जारी हुआ था....
9 और 10 नवंबर को 4036 रु और 11 नवंबर को 4056 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट जारी हुआ था....
लगातार सोयाबीन के मॉडल रेट में हो रही वृद्धी.....
सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में कल इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0.....
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में
प्रदेश को तकनीक,नवाचार,निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की पहल....
टेक्नोलॉजी फर्स्ट इकोनॉमी विजन प्रस्तुत करेगी सरकार....
मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से करेंगे वन टू वन चर्चा....
नई इंडस्ट्रीज का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी होगा....
उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने
मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा प्रस्तुत होगा....
पंजाब,डेराबस्सी-
पुलिस और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़
गोलीबारी के बाद गैंग के 2 सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट
शरणजीत सिंह और अमन कुमार अरेस्ट
32 कैलिबर पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस जब्त
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हुए
हाल ही में राजपुरा में हुई गोलीबारी में भी दोनों शामिल थे
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई
बिलासपुर- मिशन हॉस्पिटल अतिक्रमण मामले में SC का निर्देश
ईसाई महिला मिशन बोर्ड की याचिका पर आज SC में हुई सुनवाई
कोर्ट ने कहा- निर्माण और कब्जे को लेकर मौजूदा स्थिति रहेगी बरकरार
SC ने आदेश की प्रति कलेक्टर बिलासपुर को तुरंत भेजने का दिया निर्देश
भोपाल.....
पिकनिक स्पॉट केरवा डैम का 20 मीटर हिस्सा धंसने का मामला.....
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया केरवा डैम का निरीक्षण....
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे मंत्री....
मंत्री ने धंसे हिस्से की तुरंत मरम्मत कर पुनर्निर्माण के दिए निर्देश...
मंत्री ने रख-रखाव में कहां हुई कमी जांच के दिए निर्देश.....
नीमच-
आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल की बच्ची को नोंचा
घर के बाहर खेल रही बच्ची पर किया हमला
बच्ची की हालत गंभीर, 10 टांके लगाए गए
दाहिने आंख को बाहर निकाला, ICU में भर्ती
कैंट थाना क्षेत्र शालीमार कॉलोनी की घट
कटनी- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटनी पहुंचे
गृहस्थ संत देवप्रभाकर की समाधि स्थल पहुंच माथा टेका
दद्दा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित की
CM ने कहा- देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा को प्रणाम करने पहुंचे है
दद्दा जी ने सत्संग मार्ग से लोगों के जीवन कल्याण का मार्ग दिखाया
बैकुंठपुर
धान खरीदी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
कर्मचारियों की हड़ताल के बीच हुई कार्रवाई
बंद पड़े समितियों के कार्यालय का ताला तोड़ा गया
SDM की मौजूदगी में तोड़ा गया ताला
समिति अध्यक्ष को चाबी सौंपकर व्यवस्था बनाने के निर्दे
भोपाल
मॉडल खुशबू की मौत का मामला....
मॉडल खुशबू के परिजनों का आरोप कासिम ने उज्जैन ले जाकर किया धर्म परिवर्तन....
PM रिपोर्ट पर खुशबू के परिजनों ने उठाए सवाल....
खुशबू के बैग से मिला बुर्का.....
खरगोन-
भीकनगांव के पिपराड़ गांव में फैला डायरिया
100 से अधिक ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमार
ग्राम पंचायत पर बिना फिल्टर किए पेयजल वितरण का आरोप
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैं
मैहर-
ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म बजा
अलार्म बजते ही यात्रियों में मची भगदड़
ट्रेन के C1 कोच में लगे अलार्म बजने से मची भगदड़
मौके पर पहुंची RPF और GRP पुलिस
20 मिनिट तक खड़ी रही ट्रेन, जांच जारी
अज्ञात यात्री ने अलार्म के साथ की थी छेड़छाड़
झुकेही स्टेशन के पास की घटना
कवर्धा-धान खरीदी से पहले अवैध परिवहन
पुलिस ने 212 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
मध्यप्रदेश के पन्ना से छत्तीसगढ़ ला रहे थे धान
राजनांदगांव जिले में धान को खपाने की थी तैयारी
चिल्फी थाना पुलिस की कार्रवा
अंबिकापुर
सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन
पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन
धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
किसानों का आरोप- धान नहीं बिका तो कैसे होगा जीवकोपार्जन
रकबा कटौती कर एग्रीस्टेक पंजीयन के नाम पर ठगा जा रहा
14 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम, कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद
समाधान नहीं निकाले जाने पर उग्र आंदोलन की दी चेताव
महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,
रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे
अब महतारी वंदन से महिलाओं का नाम काटने की तैयारी है
ये बीजेपी सरकार के काम करने का तरीका है
जो अपात्र मिलेंगे उन्हे मिली राशि की भरपाई किससे होगी
ओपी चौधरी से वसूलेंगे या सीएम से
अयोध्या।
धर्म नगरी में अधर्म का गंदा खेल उजागर।
भरतकुंड क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर स्कूल में हिंदू बच्चों के साथ धर्मांतरण जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप।
स्कूल में पढ़ रहे हिंदू बच्चों को चंदन,कलावा और शिखा को लेकर विवाद।
स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को पादरी की ड्रेस पहनने का आरोप।
स्कूल टीचर के द्वारा बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप,
प्रताड़ना से भयभीत बच्चे ने खुद को कमरे में किया था कैद,
पूर्व में उसी बच्चे की स्कूल प्रबंधन ने द्वारा दबाओ बनाए जाने पर बच्चे ने कटवाई थी अपनी शिखा ।
विवाद बढ़ने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद संगठन के कई सदस्य पहुंचे विद्यालय,
हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध करने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने मांगी माफी ।
कथावाचक पवन देव महाराज के अगुआई में बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के साथ परिजन पहुंचे विद्यालय।
मीडिया के कैमरे को देख अपना चेहरा छुपाते नज़र आए लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल।
स्कूल प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन के आरोप पर कुछ भी बोलने से किया इनकार ।
रायपुर...
बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामला...
हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू का बड़ा भाई भागीरथी साहू गवाही देने पहुंचे...
CBI द्वारा धारा बढ़ाने का आवेदन लगाने पर गवाही कल तक टली...
CBI द्वारा गिरफ्तार 6 आरोपी भी पेशी पर कोर्ट पहुंचे...
कोर्ट ने कल गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश...
सभी आरोपियों की मौजूदगी में गवाही दर्ज करने के कोर्ट ने दिए निर्देश....
ढाई साल बाद पहला गवाह कोर्ट पहुंचा...
8 अप्रैल 2023 को साजा के बिरनपुर में हुई थी सांप्रदायिक हिंसा...
साजा विधायक ईश्वर साहू का बेटा था मृतक भुनेश्वर साहू...
हिंसा के 6 आरोपी भी कोर्ट में हुए पेश...
सभी 6 आरोपी जमानत पर है रिहा...
12 आरोपी रायपुर जेल में है बंद....
हिंसा में कुल 18 आरोपी हुई थे गिरफ्तार...
CBI के विशेष कोर्ट हुई सुनवाई...
बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी का बयान,
बीमारू राज्य से तेज विकास वाला राज्य बन गया है
पूरे भारत में निवेश का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है
33 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव अहमदाबाद में मिले है
15 हजार जॉब यहां के लोगो को मिलेगा
विकास का देश का प्रतिष्ठित अवार्ड भी इसे मिला है
1.75 लाख दोपहिया वाहन एक महीने में बिके है
सालभर की खरीदी एक महीन में हुई है
बिलासपुर-
मिशन हॉस्पिटल में अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध
बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे मसीही समाज के लोग
निगम की कार्रवाई के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
HC से निर्देश के बाद निगम कर रही है कार्रवाई
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झूमझटकी
भोपाल.....
एसआईआर को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक....
बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान....
बीएलओ डोर टू डोर नहीं पहुंच रहे....
70 फीसदी शिकायत BLO और अधिकारी के काम नहीं करने की आ रही.....
कांग्रेस ने पांच बार चुनाव आयोग में शिकायत की....
फील्ड पर अलग-अलग परेशानी है....
SIR के नाम पर धोखा किया जा रहा है....
कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारी बनाए, BLA नियुक्त किए,सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही....
2003 की वोटर लिस्ट सभी दस्तावेजों के साथ मांगी है....
2024 की लिस्ट भी मुहैया कराए....
एक भी वोट हम काटने नहीं देंगे....
बीजेपी के षड्यंत्र को हम निस्तेनाबूत करेंगे....
सभी जिलों में जाकर जन जागरण करेंगे....
ब्लॉक स्तर पर 1000 से कार्यकर्ता तैनात हैं ....
दावे आपत्ति के लिए भी हम तैयार हैं....
रायपुर-
CGPSC की मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिल रही ट्रेनिंग
जिला प्रशासन रायपुर के विशेष मार्गदर्शन में दी जा रही ट्रेनिंग
'प्रोजेक्ट अनुभव' के तहत शुरू किया गया निशुल्क प्रशिक्षण
15 नवंबर तक चलेगा अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू
सूरजपुर: MLA भूलन सिंह मरावी की जुबान फिसली
कांग्रेस ने विधायक को बादाम खाने दी नसीहत
भूलन सिंह अपने नाम को कर रहे सही साबित
विधायक ने SIR को ISIR कहा था
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
रायपुर
CGPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए मिल रहा प्रशिक्षण
जिला प्रशासन रायपुर के विशेष मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का आयोजन
'प्रोजेक्ट अनुभव' के तहत शुरू किया गया निशुल्क प्रशिक्षण
15 नवंबर तक चलेगा मॉक इंटरव्यू
कवर्धा: IBC24 की खबर का असर
बीमार पत्नी पति द्वारा बाइक में लेटा कर घूमने का मामला
पत्नी थाइराइड कैंसर से 3 सालों से है पीड़ित
मेकाहारा हॉस्पिटल की टीम नगवाही गांव पहुंची
पीड़िता को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा
डिप्टी CM विजय शर्मा के निर्देश पर रायपुर लाया जा रहा
रेंगाखार जंगल के नगवाही गांव का मामला
Today Live News And Update 12 Nov 2025: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सामने आये भीषण बम धमाके के बीच एक बार फिर से देश का करीब पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन एयरपोर्ट्स को उड़ाने की बात कही गई है उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम शामिल है। जानकारी के मोताबिक यह धमकी आज बुधवार को दोपहर विमानन सेवा कंपनी इंडिगो को इ-मेल के माध्यम से मिली है। हालांकि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सीआईएसफ ने इन सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है। संदिग्धों की जाँच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ से भी सहयोग की अपील की है।
The fire brigade received a call at 4 pm today about a bomb being found at Delhi Airport Terminal 3. However, after investigating the scene, it was ruled a hoax. The email was received on IndiGo’s grievance portal. It mentioned several other airports, including Delhi, Chennai,…
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Today Live News And Update 12 Nov 2025: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आज 12 नवंबर का दिन एक बड़ा दिन बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त के तहत राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में ₹1500 की राशि ट्रांसफर कर दी है। पहले महिलाओं को ₹1250 प्रति माह मिलते थे, जिसे अब ₹250 बढ़ाकर ₹1500 कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने यह राशि सिवनी जिले से ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो महिलाएं इंडस्ट्री या स्वरोजगार से जुड़ेंगी, उन्हें सरकार की ओर से हर महीने ₹5000 अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
लाडली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। शुरुआत से ही महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाते थे, बाद में इसे ₹1250 किया गया। महिलाएं और विपक्ष लगातार मांग कर रहे थे कि राशि बढ़ाई जाए। अब डॉ. मोहन यादव की सरकार ने यह वादा पूरा कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एक और बड़ा ऐलान किया — साल 2028 से लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। यानी आने वाले समय में यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए और भी मजबूत बनेगी।
योजना के तहत ₹1500 की राशि महिलाओं के खाते में आने के बाद पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी महिलाएं और परिवार सरकार का आभार जता रहे हैं।
सूरजपुर-
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (RES) के उप अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंजीनियर ऋषिकांत तिवारी को ACB ने 15000 की रिश्वत लेते पकड़ा
मत्स्य विभाग के तालाब निर्माण मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता के घर रिश्वत का पैसा लेने आया था आरोपी
ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
कोरबा-
तहसीलदारों से मारपीट का मामला
गिरफ्तार 3 आरोपियों का निकाला जुलूस
जुर्म करना पाप है पुलिस हमारी बाप है के लगाए नारे
कल देर रात 2 तहसीलदारों के साथ की थी मारपीट
सड़क जाम करने को लेकर हुआ था विवाद
मामले में 6 आरोपी अब भी है फरार
कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.......
भावांतर योजना की राशि के लिए किसानों का इंतजार कल होगा खत्म....
सोयाबीन के लिए भावांतर योजना की पहली किस्त होगी जारी....
सीएम डॉ मोहन यादव दोपहर 12 बजे देवास से भावांतर योजना की किस्त किसानों के खातों में करेंगे ट्रांसफर....
किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रु ट्रांसफर करेंगे....
1.32 लाख किसानों के खातों में राशि होगी ट्रांसफर.....
ग्वालियर
दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद,
राजीनामा करने के लिए एक पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट,
फरियादी अरविन्द जाटव की मारपीट,
मारपीट का Live वीडियो आया सामने,
संतोष जाटव, लोकेश जाटव ओर भूपेन्द मारपीट का आरोप,
लाठी-डंडे ओर लात घूंसों से की मारपीट,
ग्राम बंधोली का मामला,
मुरार थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
रायपुर
बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी गड़बड़ी मामला
सरकार ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
तीन दिन के भीतर आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को रिपोर्ट देगी जांच टीम
आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की।
इस टीम में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ महेश साण्डिया और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ सरिता थॉमस शामिल हैं।
जांच के लिए बनायी गयी तीन सदस्यीय समिति को निर्देश हैं कि वो बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू करें।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस की AICC निगरानी समिति की अहम बैठक कल ,
प्रदेश में SIR प्रकिया पर निगरानी लिखने कांग्रेस बनाएगी रणनीति ,
दोपहर 1 बजे राजीव भवन होगी बैठक ,
बैठक में PCC चीफ दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत,EX CM भूपेश बघेल समेत निगरानी समिति संयोजक मोहन मरकाम एवं सदस्य रहेंगे मौजूद ,
कांग्रेस ने आशंका जताई है कि भाजपा के इशारे में SIR के बहाने उनके वोट बैंक को खत्म किया जा रहा है ,
मंडला- खेत में बने कुएं में गिरा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होने से गिरा
ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान
ग्रामीणों ने पंप लगाकर पानी खाली किया
JCB से ट्रैक्टर को बाहर निकाला
निवास थाने के भीखमपुर गांव की घटना
जबलपुर- महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप
गुमनाम कॉल से दी गई ट्रेन में बम की सूचना
GRP और RPF ने डॉग स्कॉड के साथ ट्रेन में की सर्चिंग
ट्रेन में नहीं मिली कोई भी संदिग्ध चीज़
बम की ख़बर अफवाह साबित होने पर अमले ने ली राहत की सांस।
बिलासपुर
फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला
प्रार्थना सभा के आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
कुकुर्दीखुर्द गांव के एक मकान में आयोजित थी प्रार्थना सभा
30-35 लोग प्रार्थना सभा में थे मौजूद
पुलिस के साथ हिंदू संगठन ने दी दबिश
2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
पचपेड़ी थाने के कुकुर्दीखुर्द गांव का मामला
छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा
छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 3 श्रेणी में पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ जिला,पंचायत,संस्थान श्रेणी में मिलेगा सम्मान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को पुरस्कार वितरित करेंगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
दुर्ग: IIT छात्र की मौत का मामला
छात्र-छात्राओं ने किया कैंडल प्रदर्शन
कैंपस के बाहर नहीं आने दिया गया
गेट नंबर 2 के भीतर रहकर कर रहे कैंडल प्रदर्शन
IIT प्रबंधन ने डॉक्टर को किया सस्पेंड
कलेक्टर से प्रबंधन ने डॉक्टर की मांग की
जांच समिति गठित की गई
एम्स, सरकारी मेडिकल कालेज और छात्र प्रतिनिधि भी रहेंगे शामिल
स्टूडेंट्स ने प्रबंधन पर लापरवाही के लगाए आरोप
भोपाल........
भावांतर योजना में आज बढ़कर 4077 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट
जारी....
सोयाबिन किसानों को इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि मिलेगी....
पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रु प्रति क्विंटल जारी हुआ था....
8 नवंबर को 4033 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट जारी हुआ था....
9 और 10 नवंबर को 4036 रु और 11 नवंबर को 4056 रु प्रति क्विंटल मॉडल रेट जारी हुआ था....
लगातार सोयाबीन के मॉडल रेट में हो रही वृद्धी.....
सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में कल इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0.....
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में
प्रदेश को तकनीक,नवाचार,निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की पहल....
टेक्नोलॉजी फर्स्ट इकोनॉमी विजन प्रस्तुत करेगी सरकार....
मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से करेंगे वन टू वन चर्चा....
नई इंडस्ट्रीज का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी होगा....
उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने
मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा प्रस्तुत होगा....
पंजाब,डेराबस्सी-
पुलिस और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़
गोलीबारी के बाद गैंग के 2 सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट
शरणजीत सिंह और अमन कुमार अरेस्ट
32 कैलिबर पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस जब्त
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हुए
हाल ही में राजपुरा में हुई गोलीबारी में भी दोनों शामिल थे
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई
बिलासपुर- मिशन हॉस्पिटल अतिक्रमण मामले में SC का निर्देश
ईसाई महिला मिशन बोर्ड की याचिका पर आज SC में हुई सुनवाई
कोर्ट ने कहा- निर्माण और कब्जे को लेकर मौजूदा स्थिति रहेगी बरकरार
SC ने आदेश की प्रति कलेक्टर बिलासपुर को तुरंत भेजने का दिया निर्देश
भोपाल.....
पिकनिक स्पॉट केरवा डैम का 20 मीटर हिस्सा धंसने का मामला.....
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया केरवा डैम का निरीक्षण....
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे मंत्री....
मंत्री ने धंसे हिस्से की तुरंत मरम्मत कर पुनर्निर्माण के दिए निर्देश...
मंत्री ने रख-रखाव में कहां हुई कमी जांच के दिए निर्देश.....
नीमच-
आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल की बच्ची को नोंचा
घर के बाहर खेल रही बच्ची पर किया हमला
बच्ची की हालत गंभीर, 10 टांके लगाए गए
दाहिने आंख को बाहर निकाला, ICU में भर्ती
कैंट थाना क्षेत्र शालीमार कॉलोनी की घट
कटनी- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटनी पहुंचे
गृहस्थ संत देवप्रभाकर की समाधि स्थल पहुंच माथा टेका
दद्दा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित की
CM ने कहा- देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा को प्रणाम करने पहुंचे है
दद्दा जी ने सत्संग मार्ग से लोगों के जीवन कल्याण का मार्ग दिखाया
बैकुंठपुर
धान खरीदी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
कर्मचारियों की हड़ताल के बीच हुई कार्रवाई
बंद पड़े समितियों के कार्यालय का ताला तोड़ा गया
SDM की मौजूदगी में तोड़ा गया ताला
समिति अध्यक्ष को चाबी सौंपकर व्यवस्था बनाने के निर्दे
भोपाल
मॉडल खुशबू की मौत का मामला....
मॉडल खुशबू के परिजनों का आरोप कासिम ने उज्जैन ले जाकर किया धर्म परिवर्तन....
PM रिपोर्ट पर खुशबू के परिजनों ने उठाए सवाल....
खुशबू के बैग से मिला बुर्का.....
खरगोन-
भीकनगांव के पिपराड़ गांव में फैला डायरिया
100 से अधिक ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमार
ग्राम पंचायत पर बिना फिल्टर किए पेयजल वितरण का आरोप
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैं
मैहर-
ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म बजा
अलार्म बजते ही यात्रियों में मची भगदड़
ट्रेन के C1 कोच में लगे अलार्म बजने से मची भगदड़
मौके पर पहुंची RPF और GRP पुलिस
20 मिनिट तक खड़ी रही ट्रेन, जांच जारी
अज्ञात यात्री ने अलार्म के साथ की थी छेड़छाड़
झुकेही स्टेशन के पास की घटना
कवर्धा-धान खरीदी से पहले अवैध परिवहन
पुलिस ने 212 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
मध्यप्रदेश के पन्ना से छत्तीसगढ़ ला रहे थे धान
राजनांदगांव जिले में धान को खपाने की थी तैयारी
चिल्फी थाना पुलिस की कार्रवा
अंबिकापुर
सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन
पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन
धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
किसानों का आरोप- धान नहीं बिका तो कैसे होगा जीवकोपार्जन
रकबा कटौती कर एग्रीस्टेक पंजीयन के नाम पर ठगा जा रहा
14 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम, कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद
समाधान नहीं निकाले जाने पर उग्र आंदोलन की दी चेताव
महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,
रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे
अब महतारी वंदन से महिलाओं का नाम काटने की तैयारी है
ये बीजेपी सरकार के काम करने का तरीका है
जो अपात्र मिलेंगे उन्हे मिली राशि की भरपाई किससे होगी
ओपी चौधरी से वसूलेंगे या सीएम से
अयोध्या।
धर्म नगरी में अधर्म का गंदा खेल उजागर।
भरतकुंड क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर स्कूल में हिंदू बच्चों के साथ धर्मांतरण जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप।
स्कूल में पढ़ रहे हिंदू बच्चों को चंदन,कलावा और शिखा को लेकर विवाद।
स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को पादरी की ड्रेस पहनने का आरोप।
स्कूल टीचर के द्वारा बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप,
प्रताड़ना से भयभीत बच्चे ने खुद को कमरे में किया था कैद,
पूर्व में उसी बच्चे की स्कूल प्रबंधन ने द्वारा दबाओ बनाए जाने पर बच्चे ने कटवाई थी अपनी शिखा ।
विवाद बढ़ने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद संगठन के कई सदस्य पहुंचे विद्यालय,
हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध करने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने मांगी माफी ।
कथावाचक पवन देव महाराज के अगुआई में बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के साथ परिजन पहुंचे विद्यालय।
मीडिया के कैमरे को देख अपना चेहरा छुपाते नज़र आए लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल।
स्कूल प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन के आरोप पर कुछ भी बोलने से किया इनकार ।
रायपुर...
बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामला...
हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू का बड़ा भाई भागीरथी साहू गवाही देने पहुंचे...
CBI द्वारा धारा बढ़ाने का आवेदन लगाने पर गवाही कल तक टली...
CBI द्वारा गिरफ्तार 6 आरोपी भी पेशी पर कोर्ट पहुंचे...
कोर्ट ने कल गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश...
सभी आरोपियों की मौजूदगी में गवाही दर्ज करने के कोर्ट ने दिए निर्देश....
ढाई साल बाद पहला गवाह कोर्ट पहुंचा...
8 अप्रैल 2023 को साजा के बिरनपुर में हुई थी सांप्रदायिक हिंसा...
साजा विधायक ईश्वर साहू का बेटा था मृतक भुनेश्वर साहू...
हिंसा के 6 आरोपी भी कोर्ट में हुए पेश...
सभी 6 आरोपी जमानत पर है रिहा...
12 आरोपी रायपुर जेल में है बंद....
हिंसा में कुल 18 आरोपी हुई थे गिरफ्तार...
CBI के विशेष कोर्ट हुई सुनवाई...
बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी का बयान,
बीमारू राज्य से तेज विकास वाला राज्य बन गया है
पूरे भारत में निवेश का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है
33 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव अहमदाबाद में मिले है
15 हजार जॉब यहां के लोगो को मिलेगा
विकास का देश का प्रतिष्ठित अवार्ड भी इसे मिला है
1.75 लाख दोपहिया वाहन एक महीने में बिके है
सालभर की खरीदी एक महीन में हुई है
बिलासपुर-
मिशन हॉस्पिटल में अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध
बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे मसीही समाज के लोग
निगम की कार्रवाई के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
HC से निर्देश के बाद निगम कर रही है कार्रवाई
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झूमझटकी
भोपाल.....
एसआईआर को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक....
बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान....
बीएलओ डोर टू डोर नहीं पहुंच रहे....
70 फीसदी शिकायत BLO और अधिकारी के काम नहीं करने की आ रही.....
कांग्रेस ने पांच बार चुनाव आयोग में शिकायत की....
फील्ड पर अलग-अलग परेशानी है....
SIR के नाम पर धोखा किया जा रहा है....
कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारी बनाए, BLA नियुक्त किए,सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही....
2003 की वोटर लिस्ट सभी दस्तावेजों के साथ मांगी है....
2024 की लिस्ट भी मुहैया कराए....
एक भी वोट हम काटने नहीं देंगे....
बीजेपी के षड्यंत्र को हम निस्तेनाबूत करेंगे....
सभी जिलों में जाकर जन जागरण करेंगे....
ब्लॉक स्तर पर 1000 से कार्यकर्ता तैनात हैं ....
दावे आपत्ति के लिए भी हम तैयार हैं....
रायपुर-
CGPSC की मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिल रही ट्रेनिंग
जिला प्रशासन रायपुर के विशेष मार्गदर्शन में दी जा रही ट्रेनिंग
'प्रोजेक्ट अनुभव' के तहत शुरू किया गया निशुल्क प्रशिक्षण
15 नवंबर तक चलेगा अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू
सूरजपुर: MLA भूलन सिंह मरावी की जुबान फिसली
कांग्रेस ने विधायक को बादाम खाने दी नसीहत
भूलन सिंह अपने नाम को कर रहे सही साबित
विधायक ने SIR को ISIR कहा था
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
रायपुर
CGPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए मिल रहा प्रशिक्षण
जिला प्रशासन रायपुर के विशेष मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का आयोजन
'प्रोजेक्ट अनुभव' के तहत शुरू किया गया निशुल्क प्रशिक्षण
15 नवंबर तक चलेगा मॉक इंटरव्यू
कवर्धा: IBC24 की खबर का असर
बीमार पत्नी पति द्वारा बाइक में लेटा कर घूमने का मामला
पत्नी थाइराइड कैंसर से 3 सालों से है पीड़ित
मेकाहारा हॉस्पिटल की टीम नगवाही गांव पहुंची
पीड़िता को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा
डिप्टी CM विजय शर्मा के निर्देश पर रायपुर लाया जा रहा
रेंगाखार जंगल के नगवाही गांव का मामला