Today Live Breaking News and Update 8th Dec 2025
Today Live Breaking News and Update 8th Dec 2025: खैरागढ़-गंडई-छुईखदान: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खिलाफ जारी पुनर्वास अभियान को बड़े कामयाबी मिली है। खैरागढ़ में केंद्रीय समिति के सदस्य रामदेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सभी नक्सलियों ने हथियार के साथ बकर कट्टा थाने में आत्मसर्मपण किया. इन 12 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
Today Live Breaking News and Update 8th Dec 2025: खैरागढ़ जिले केबकर कट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज (8 दिसंबर) सुबह-सुबह 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सभी 12 नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है। इनमें 1 करोड़ का इनामी सीसी मेंबर रामदेर मज्जी भी शामिल है। सरेंडर करने वालों में सीसीएम, डीवीसीएम, एसीएम और पीएम स्तर के सदस्य शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-