Home » Breaking News » CM Vishnu Dev Sai's press conference regarding GST reform
भिलाई अपडेट
दो भाइयों के अपहरण का मामला
दोनों भाइयों को यूपी पुलिस लेकर गई
दोनों पर है ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का मामला दर्ज
यूपी के राजेसुल्तानपुर थाने में मामला है दर्ज
ऑनलाईन सट्टा के मामले में है दोनों भाई आरोपी
यूपी पहुंचने के बाद दुर्ग पुलिस को FIR की कॉपी
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं के साथ लव जिहाद केस...
आरोपी फरहान का मकान तोड़ने वाले स्टे पर कोर्ट ने कलेक्टर और तहसीलदार को दिया नोटिस...
कल जिला प्रशासन को 11:00 तक कोर्ट में देना है जवाब ...
स्टे को लेकर होगा कल फैसला..
शनिवार को फरहान के घर पर चलना था बुलडोजर...
अंबिकापुर
पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
गरियाबंद में नक्सल हमले पर बोले
इक्षा शक्ति से काम होगा तो सफलता मिलेगी
जो 2020 के बाद चालू हुआ था तो सफलता जरूर मिलेगी
सफल कार्रवाई है, सालो की तैयारी अब फल दे रही है
ग्वालियर
नंदिनी की मौत,
इलाज के दौरान हुई मौत,
शाम 4 बजे कथित पति अरविंद परिहार ने मारी थी गोली,
4 से 5 गोली जबड़े में मारी थी,
पुलिस ने बड़ी मश्क्कत के बाद अरविंद को पकड़ा था,
अरविंद ने गोली मारने के बाद,
सोशल मीडिया पर किया था लाइव,
नंदिनी पर लगाएं थे गंभीर आरोप
रतलाम.......
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के सैलाना तहसील के ग्राम करिया के खेतों में पहुंचकर पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया......
* देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में आपके भाई की सरकार है ,सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है ....
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिए निर्देश:
* कम बारिश होने पर नुकसान का सर्वे करें...
* ज्यादा बारिश से फसल गलने पर सर्वे करें....
* पीला मोजेक रोग के कारण फसल में अफलन की स्थिति होने पर जांच करें...
* गलत कीटनाशक डालने से फसल नष्ट होने पर भी सर्वे करें....
* किसी भी प्रकार की नुकसान की स्थिति में तुरंत सर्वे कर किसानों को राहत दिलाई जाए...
जबलपुर- फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को HC का नोटिस
फिल्म जॉली एलएलबी 3 के गाने पर HC ने मांगा जवाब
हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर जारी हुए नोटिस
हाईकोर्ट ने फिल्म के निर्माता निर्देशक राज्य समेत केंद्र सरकार को भी जारी किए नोटिस
16 सितंबर को होगी मामले पर सुनवाई
फिल्म के गाने "भाई वकील है" पर जताई गई है आपत्ति
याचिका में फिल्म के जरिए न्यायपालिका और कानूनी पेशे को बदनाम करने का लगाया आरोप
19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3 होनी है रिलीज
अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने दायर की है याचिका
भोपाल-
65 वर्षीय रिटायर्ड भेल अधिकारी और उनकी पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट...
मनी लांड्रिंग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के फर्जी केस में फंसाने की साजिश....
साइबर ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर डिजीटल अरेस्ट रखा....
ठगों ने लाखो रुपये की राशि ऐंठ ली, साइबर क्राइम जाँच में जुटी.....
रायपुर
स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को दी जाएगी मौसम विभाग के अलर्ट की जानकारी
प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीके भी क्लासरूम में बताए जाएंगे
राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने IBC 24 को दी जानकारी
रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बिजली गिरने से हुई थी छात्रा की मौत
घटनास्थल का भी दौरा किया राज्यपाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने
हादसे के बाद अब सभी स्कूलों में मौसम और प्राकृतिक आपदा की जानकारी देने के निर्देश
भोपाल
बहुचर्चित लव जिहाद मामला- फरहान के घर नहीं चलेगा बुलडोजर
जिला कोर्ट ने आरोपी फरहान के परिवार को दिया स्टे ....
फरहान के परिवार के वकील जगदीश गुप्ता ने कार्रवाई रोकने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था....
फरहान के साथ कल साद और साहिल अर्जुन नगर स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलना था...
तहसीलदार की तरफ से परिवार को नोटिस दिया गया था....
जबलपुर-
अवैध कब्जों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
नगर पालिका ने बस स्टैंड से हटाए अवैध कब्जे
अस्थाई निर्माण समेत सड़क किनारे गुमटियों को भी हटाया
सिहोरा के पुराने बस स्टैंड में हुई कार्रवाई
कटनी
घायल और मृतक मवेशियों को जेसीबी से घसीटा
कुछ मवेशियों को क्रेन से रस्सी बांधकर उठाया
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल और मृत हुए मवेशी
नगर निगम कर्मियों द्वारा अमानवीय कार्य किया गया
वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों में आक्रोश
कुठला थाना क्षेत्र दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास की घटना
भोपाल
रातीबड़ पुलिस ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार....
अवैध देशी शराब की करती थी तस्करी और बिक्री...
बकरी बांधने की जगह, किचिन मे जमीन के अन्दर प्लास्टिक की टंकी, कन्टेनर में छिपा कर रखती थी शराब.....पुलिस भी खा जाती थी चकमा....
बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त....
रायगढ़
खरसिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
पड़ोसी ही निकला कातिल। आरोपी का नाम लोकेश्वर पटेल।
पूर्व में हत्या के मामले में काट चुका है सजा। यूपी के जेल में काट चुका है सजा।
मृतका ने आरोपी के बेटे की खिलाफ की थी थाने में शिकायत।
धान चोरी की कितनी शिकायत। मृतक के घर के पीछे की जमीन लेना चाहता था आरोपी।
इसी रंजिश में की हत्या। पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा।
ग्वालियर
फिर धसकी सड़क,
नदी गेट पर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने हुआ गहरा गड्डा,
सड़क धसने के बाद निकली सुरंग,
तकरीबन 10 से 15 फीट गहरी सुरंग,
दिखाई दे रहीं सड़क,
धसकने के बाद बनी सुरंग को देखने लगा लोगों का हुजूम,
रामानुजगंज-
कानूनगो का शराब के नशे में हाईवोल्टेज ड्रामा
कानूनगो प्रवीण लकड़ा नशे में पहुंचा था ऑफिस
शराब के नशे में ऑफिस में लोट रहा था
कार्यालय के सहकर्मियों ने पहुंचाया घर
तहसील कार्यालय में पदस्थ है प्रवीण लकड़ा
रामानुजगंज तहसील कार्यालय का मामला
भोपाल........
दिग्विजय सिंह की कमलनाथ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर बोले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा.....
दिग्विजय सिंह,कमलनाथ स्वस्थ्य रहे प्रसन्न रहे लेकिन जीतू पटवारी से बच के रहे....
कमल नाथ जी कह रहे थे मुझे मिलके लुट लिया....
कांग्रेस में इस समय खो-खो का गेम चल रहा है....
कांग्रेस आज जैसी स्थिति में है भगवान 100 साल तक ऐसे ही रखे....
कवर्धा-
कोडवागोडान धान उपार्जन केंद्र में बड़ा घोटाला
खरीदी केंद्र से 6 हजार क्विंटल धान गायब
करीब 1 करोड़ 39 लाख की हेराफेरी
खरीदी केंद्र के प्रभारी रमाकांत चंद्राकर पर गबन का आरोप
जांच के बाद कुकदूर थाना में एफआईआर दर्ज
अंबिकापुर: NHM कर्मियों की हड़ताल को लेकर पूर्व स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा
कर्मचारियों को बर्खास्त करना पड़े यहां तक बात नहीं आना चाहिए
इतने सालों से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने के विषय में विचार करना चाहिए
जिन मांगो पर सैद्धांतिक सहमति बनी उन्हें घोषित कर देना चाहिए
दोनों तरफ की मनमानी नहीं चलनी चाहिए
आम लोग परेशान होते है, आम लोगों की तरफ से करूंगा अपील
सरकार और हड़ताल कर्मी दोनो करे पहल ताकि आम लोगो को न हो परेशानी
बिलासपुर: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला
बिलासपुर पुलिस भी हुई अलर्ट
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पर रखी जा रही है विशेष निगरानी
स्पेशल ट्रेंड कमांडो को किया गया अलर्ट
पहले बिलासपुर हाईकोर्ट को भी मिल चुकी है धमकी
पत्थलगांव: करोड़ों की ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
जादुई कलश के आरोपियों ने हजारों लोगों को दिया था झांसा
फर्जी कंपनी, सदस्यता, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लिए थे रु.
कंपनी के सदस्यों को अच्छा मुनाफा दिलाने का दिया था लालच
पत्थलगांव थाना में किया मामला दर्ज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा: दीपक बैज
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
छग में किसानों को यूरिया मिल रहा है
कांग्रेस सरकार में यूरिया की ज्यादा कमी थी
कांग्रेस खाद के नाम पर किसानों को डंडा मारती थी
कांग्रेसी अपना इतिहास ना भूले: कृषि मंत्री नेताम
रायपुर: हिंदू संगठन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
दुर्गा माँ की पारंपरिक मूर्तियों के स्वरूप में बदलाव, विशेष रूप से आधुनिक या कार्टून जैसी कलाकृतियों पर जताई आपत्ति
मूर्तिकारों को पारंपरिक स्वरूप में मूर्तियाँ बनाने के लिए निर्देशित करने की मांग
ऐसी मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाकर विराजित ना करने की मांग
समितियों और मूर्तिकारों को दी जाएगी चेतावनी
रायपुर: नक्सल पीड़ित परिवार के लोग राजभवन पहुंचे , अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ,
गृह मंत्री से भी कर चुके हैं मुलाकात ,
आश्वासन के बाद भी मांगे नहीं हो रही है पूरी ,
भूख हड़ताल में बैठने की दी धमकी ,
नक्सल पीड़ित परिवार की प्रमुख मांगे आर्थिक सहयोग , प्रमाण पत्र , आवास , पीड़ित राहत पुनर्वास नीति योजना लाभ दिया जाना है .....
गरियाबंद: नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ थमी...
सुरक्षा बलों का वापस आना हुआ शुरू...
सभी नक्सलियों के शव और बरामद हथियारों को गरियाबंद लाना शुरू...
बड़ी संख्या में AK 47,इंसास,12 बोर समेत 315 रायफल जब्त....
10 नक्सली बॉडीज को चॉपर से लाया जा रहा है गरियाबंद...
कल से छग उड़ीसा बॉर्डर पर चल रही थी मुठभेड़...
IG रायपुर रेंज ने की पुष्टि...
Today Live News and Updates 12th September 2025: बॉलीवुडएक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनके सिविल लाइंस स्थित आवास के मुख्य दरवाजे और दीवार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उनके घर फोर्स तैनात कर दी गई है और एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
भिलाई अपडेट
दो भाइयों के अपहरण का मामला
दोनों भाइयों को यूपी पुलिस लेकर गई
दोनों पर है ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का मामला दर्ज
यूपी के राजेसुल्तानपुर थाने में मामला है दर्ज
ऑनलाईन सट्टा के मामले में है दोनों भाई आरोपी
यूपी पहुंचने के बाद दुर्ग पुलिस को FIR की कॉपी
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं के साथ लव जिहाद केस...
आरोपी फरहान का मकान तोड़ने वाले स्टे पर कोर्ट ने कलेक्टर और तहसीलदार को दिया नोटिस...
कल जिला प्रशासन को 11:00 तक कोर्ट में देना है जवाब ...
स्टे को लेकर होगा कल फैसला..
शनिवार को फरहान के घर पर चलना था बुलडोजर...
अंबिकापुर
पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
गरियाबंद में नक्सल हमले पर बोले
इक्षा शक्ति से काम होगा तो सफलता मिलेगी
जो 2020 के बाद चालू हुआ था तो सफलता जरूर मिलेगी
सफल कार्रवाई है, सालो की तैयारी अब फल दे रही है
ग्वालियर
नंदिनी की मौत,
इलाज के दौरान हुई मौत,
शाम 4 बजे कथित पति अरविंद परिहार ने मारी थी गोली,
4 से 5 गोली जबड़े में मारी थी,
पुलिस ने बड़ी मश्क्कत के बाद अरविंद को पकड़ा था,
अरविंद ने गोली मारने के बाद,
सोशल मीडिया पर किया था लाइव,
नंदिनी पर लगाएं थे गंभीर आरोप
रतलाम.......
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के सैलाना तहसील के ग्राम करिया के खेतों में पहुंचकर पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया......
* देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में आपके भाई की सरकार है ,सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है ....
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिए निर्देश:
* कम बारिश होने पर नुकसान का सर्वे करें...
* ज्यादा बारिश से फसल गलने पर सर्वे करें....
* पीला मोजेक रोग के कारण फसल में अफलन की स्थिति होने पर जांच करें...
* गलत कीटनाशक डालने से फसल नष्ट होने पर भी सर्वे करें....
* किसी भी प्रकार की नुकसान की स्थिति में तुरंत सर्वे कर किसानों को राहत दिलाई जाए...
जबलपुर- फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को HC का नोटिस
फिल्म जॉली एलएलबी 3 के गाने पर HC ने मांगा जवाब
हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर जारी हुए नोटिस
हाईकोर्ट ने फिल्म के निर्माता निर्देशक राज्य समेत केंद्र सरकार को भी जारी किए नोटिस
16 सितंबर को होगी मामले पर सुनवाई
फिल्म के गाने "भाई वकील है" पर जताई गई है आपत्ति
याचिका में फिल्म के जरिए न्यायपालिका और कानूनी पेशे को बदनाम करने का लगाया आरोप
19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3 होनी है रिलीज
अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने दायर की है याचिका
भोपाल-
65 वर्षीय रिटायर्ड भेल अधिकारी और उनकी पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट...
मनी लांड्रिंग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के फर्जी केस में फंसाने की साजिश....
साइबर ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर डिजीटल अरेस्ट रखा....
ठगों ने लाखो रुपये की राशि ऐंठ ली, साइबर क्राइम जाँच में जुटी.....
रायपुर
स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को दी जाएगी मौसम विभाग के अलर्ट की जानकारी
प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीके भी क्लासरूम में बताए जाएंगे
राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने IBC 24 को दी जानकारी
रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बिजली गिरने से हुई थी छात्रा की मौत
घटनास्थल का भी दौरा किया राज्यपाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने
हादसे के बाद अब सभी स्कूलों में मौसम और प्राकृतिक आपदा की जानकारी देने के निर्देश
भोपाल
बहुचर्चित लव जिहाद मामला- फरहान के घर नहीं चलेगा बुलडोजर
जिला कोर्ट ने आरोपी फरहान के परिवार को दिया स्टे ....
फरहान के परिवार के वकील जगदीश गुप्ता ने कार्रवाई रोकने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था....
फरहान के साथ कल साद और साहिल अर्जुन नगर स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलना था...
तहसीलदार की तरफ से परिवार को नोटिस दिया गया था....
जबलपुर-
अवैध कब्जों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
नगर पालिका ने बस स्टैंड से हटाए अवैध कब्जे
अस्थाई निर्माण समेत सड़क किनारे गुमटियों को भी हटाया
सिहोरा के पुराने बस स्टैंड में हुई कार्रवाई
कटनी
घायल और मृतक मवेशियों को जेसीबी से घसीटा
कुछ मवेशियों को क्रेन से रस्सी बांधकर उठाया
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल और मृत हुए मवेशी
नगर निगम कर्मियों द्वारा अमानवीय कार्य किया गया
वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों में आक्रोश
कुठला थाना क्षेत्र दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास की घटना
भोपाल
रातीबड़ पुलिस ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार....
अवैध देशी शराब की करती थी तस्करी और बिक्री...
बकरी बांधने की जगह, किचिन मे जमीन के अन्दर प्लास्टिक की टंकी, कन्टेनर में छिपा कर रखती थी शराब.....पुलिस भी खा जाती थी चकमा....
बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त....
रायगढ़
खरसिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
पड़ोसी ही निकला कातिल। आरोपी का नाम लोकेश्वर पटेल।
पूर्व में हत्या के मामले में काट चुका है सजा। यूपी के जेल में काट चुका है सजा।
मृतका ने आरोपी के बेटे की खिलाफ की थी थाने में शिकायत।
धान चोरी की कितनी शिकायत। मृतक के घर के पीछे की जमीन लेना चाहता था आरोपी।
इसी रंजिश में की हत्या। पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा।
ग्वालियर
फिर धसकी सड़क,
नदी गेट पर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने हुआ गहरा गड्डा,
सड़क धसने के बाद निकली सुरंग,
तकरीबन 10 से 15 फीट गहरी सुरंग,
दिखाई दे रहीं सड़क,
धसकने के बाद बनी सुरंग को देखने लगा लोगों का हुजूम,
रामानुजगंज-
कानूनगो का शराब के नशे में हाईवोल्टेज ड्रामा
कानूनगो प्रवीण लकड़ा नशे में पहुंचा था ऑफिस
शराब के नशे में ऑफिस में लोट रहा था
कार्यालय के सहकर्मियों ने पहुंचाया घर
तहसील कार्यालय में पदस्थ है प्रवीण लकड़ा
रामानुजगंज तहसील कार्यालय का मामला
भोपाल........
दिग्विजय सिंह की कमलनाथ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर बोले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा.....
दिग्विजय सिंह,कमलनाथ स्वस्थ्य रहे प्रसन्न रहे लेकिन जीतू पटवारी से बच के रहे....
कमल नाथ जी कह रहे थे मुझे मिलके लुट लिया....
कांग्रेस में इस समय खो-खो का गेम चल रहा है....
कांग्रेस आज जैसी स्थिति में है भगवान 100 साल तक ऐसे ही रखे....
कवर्धा-
कोडवागोडान धान उपार्जन केंद्र में बड़ा घोटाला
खरीदी केंद्र से 6 हजार क्विंटल धान गायब
करीब 1 करोड़ 39 लाख की हेराफेरी
खरीदी केंद्र के प्रभारी रमाकांत चंद्राकर पर गबन का आरोप
जांच के बाद कुकदूर थाना में एफआईआर दर्ज
अंबिकापुर: NHM कर्मियों की हड़ताल को लेकर पूर्व स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा
कर्मचारियों को बर्खास्त करना पड़े यहां तक बात नहीं आना चाहिए
इतने सालों से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने के विषय में विचार करना चाहिए
जिन मांगो पर सैद्धांतिक सहमति बनी उन्हें घोषित कर देना चाहिए
दोनों तरफ की मनमानी नहीं चलनी चाहिए
आम लोग परेशान होते है, आम लोगों की तरफ से करूंगा अपील
सरकार और हड़ताल कर्मी दोनो करे पहल ताकि आम लोगो को न हो परेशानी
बिलासपुर: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला
बिलासपुर पुलिस भी हुई अलर्ट
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पर रखी जा रही है विशेष निगरानी
स्पेशल ट्रेंड कमांडो को किया गया अलर्ट
पहले बिलासपुर हाईकोर्ट को भी मिल चुकी है धमकी
पत्थलगांव: करोड़ों की ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
जादुई कलश के आरोपियों ने हजारों लोगों को दिया था झांसा
फर्जी कंपनी, सदस्यता, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लिए थे रु.
कंपनी के सदस्यों को अच्छा मुनाफा दिलाने का दिया था लालच
पत्थलगांव थाना में किया मामला दर्ज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा: दीपक बैज
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
छग में किसानों को यूरिया मिल रहा है
कांग्रेस सरकार में यूरिया की ज्यादा कमी थी
कांग्रेस खाद के नाम पर किसानों को डंडा मारती थी
कांग्रेसी अपना इतिहास ना भूले: कृषि मंत्री नेताम
रायपुर: हिंदू संगठन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
दुर्गा माँ की पारंपरिक मूर्तियों के स्वरूप में बदलाव, विशेष रूप से आधुनिक या कार्टून जैसी कलाकृतियों पर जताई आपत्ति
मूर्तिकारों को पारंपरिक स्वरूप में मूर्तियाँ बनाने के लिए निर्देशित करने की मांग
ऐसी मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाकर विराजित ना करने की मांग
समितियों और मूर्तिकारों को दी जाएगी चेतावनी
रायपुर: नक्सल पीड़ित परिवार के लोग राजभवन पहुंचे , अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ,
गृह मंत्री से भी कर चुके हैं मुलाकात ,
आश्वासन के बाद भी मांगे नहीं हो रही है पूरी ,
भूख हड़ताल में बैठने की दी धमकी ,
नक्सल पीड़ित परिवार की प्रमुख मांगे आर्थिक सहयोग , प्रमाण पत्र , आवास , पीड़ित राहत पुनर्वास नीति योजना लाभ दिया जाना है .....
गरियाबंद: नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ थमी...
सुरक्षा बलों का वापस आना हुआ शुरू...
सभी नक्सलियों के शव और बरामद हथियारों को गरियाबंद लाना शुरू...
बड़ी संख्या में AK 47,इंसास,12 बोर समेत 315 रायफल जब्त....
10 नक्सली बॉडीज को चॉपर से लाया जा रहा है गरियाबंद...
कल से छग उड़ीसा बॉर्डर पर चल रही थी मुठभेड़...
IG रायपुर रेंज ने की पुष्टि...