Home » Breaking News » Today Live News and Updates 17th November 2025
Today Live News and Updates 17th November 2025
धमतरी-
पैथालाजिस्ट के निवास में घुसे संदिग्ध लोग
संदिग्धों ने खुद को बताया आयकर अधिकारी
कार में 7 लोग सवार होकर पहुंचे थे घर
करीब 1 घंटे तक घर में जेवरात और कागजात खंगाले
ना कोई नोटिस और नहीं कोई दस्तावेज, बैरंग लौटे संदिग्ध
पैथलाजी लैब के संचालक है डॉक्टर दिलीप राठौर
पत्नी भावना राठौर के साथ घर पर मौजूद थे डॉक्टर
संदिग्धों के वापसी लौटने का CCTV आया सामने
कुछ साल पहले दंपति के घर हो चुकी है डकैती की घटना
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, जांच में जुटी
बलौदाबाजार
कोतवाली थाने के बाहर सहकारी समितियों का जमावड़ा
अध्यक्ष, सहसचिव और कोषाध्यक्ष को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद सहकारी समितियों का जमावड़ा
जिला प्रशासन ने सरकारी समिति पर लिया था एक्शन
हड़ताल में रहने के कारण 13 कर्मचारियों को किया था बर्खास्त
भोपाल......
सीएम डॉ.मोहन यादव ने की GIS –2025 के निवेश प्रस्तावों की विभागवार समीक्षा......
नवंबर माह में औद्योगिक इकाइयों का करायें एक साथ भूमि-पूजन : CM
प्रदेश में उद्योग से रोजगार पाने वालों का भी हो सम्मेलन...
8.57 लाख करोड़ रु के निवेश प्रस्तावों का धरातल पर काम है जारी....
हैदराबाद में होने वाले निवेशक संवाद में बायो-टेक्नालाजी सेक्टर के निवेशकों को आमंत्रित करें.
ब्रेकिंग अयोध्या।
सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, 2.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, मंदिर परिसर के पीएफसी में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, साकेत महाविद्यालय हेलीपैड का करेंगे निरीक्षण, एयरपोर्ट का भी करेंगे निरीक्षण, एयरपोर्ट से ही लखनऊ के लिए होंगे रवाना, 5:00 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, 25 नवंबर धर्म ध्वजा फराने को लेकर तैयारी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, देंगे आवश्यक दिशा निर्देश।
कटनी- SDM कोर्ट की बिल्डिंग में चढ़ा आरोपी
170 भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत कोर्ट में किया था पेश
जीआरपी थाने की पुलिस ने किया था पेश
कोर्ट से रिहा होने के बाद बिल्डिंग में चढ़ा युवक
वन विभाग की टीम को देखकर बिल्डिंग में चढ़ा
वन विभाग की टीम अन्य मामले में अरेस्ट करने के लिए खड़ी थी
SDM कोर्ट में माधवनगर थाने की पुलिस पहुंची
कमलनाथ की कल फिर दिखेगी ताकत...
79वे जन्मदिन के मौके पर पूरे प्रदेश स जुटेंगे नेता...
विधायक,ज़िलाध्यक्षों के अलावा कमलनाथ समर्थकों को जन्मदिन के जलसे में शामिल होने का मिला न्योता...
कमलनाथ सुबह आएंगे भोपाल दोपहर में लौटेंगे दिल्ली...
3 घन्टे के लिए रहेंगे भोपाल...
भोपाल.....
52 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 18 नवम्बर से 23 नवंबर तक......
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कल सुबह 9:45 बजे करेंगे राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ.....
प्रदर्शनी में 31 राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों के 900 स्टूडेंट हो रहे शामिल...
स्टूडेंट और टीचर्स साइंस पर केन्द्रित प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रदर्शित करेंगे....
राजिम
अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ी गांधी जी की मूर्ति
मूर्ति टूटने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
गांव के चौक में स्थापित थी राष्ट्रपिता की मूर्ति
गांधी चौक से जाना जाता है चौक का नाम
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्राम पंचायत जेंजरा की घटना
भोपाल
ठंड के चलते भोपाल के स्कूलों का समय बदला...
अब सुबह 8:30 के बाद लगेंगे राजधानी भोपाल के स्कूल ...
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने जारी किए आदेश...
आदेश मंगलवार 18 नवंबर से राजधानी के सभी निजी व सरकारी स्कूलों पर लागू होगा....
जगदलपुर- एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
30 हजार रु की रिश्वत लेते RES के इंजीनियर गिरफ्तार
इंजीनियर प्रदीप बघेल ने छिंदगढ़ के सचिव से मांगी थी रिश्वत
निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए मांगी थी राशि
अंबिकापुर अपडेट-
अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर हुई महिला की डिलीवरी
सड़क खराब होने से गांव तक नहीं पहुंच पाई थी एंबुलेंस
कांवड़ के सहारे 2 किमी पैदल चलकर रोड तक पहुंचाया था
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का मामला
बिलासपुर
कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की जमानत अर्जी मामला
ST-SC कोर्ट से कथावाचक को मिली सशर्त बेल
तखतपुर में कथावाचक ने सतनामी समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी
शनिवार को कथावाचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था
जेल में बंद कवासी लखमा का इलाज नहीं कर रही सरकार
दीपक बैज के आरोप पर विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान
जेल में आम या खास हर कैदी का ट्रीटमेंट होता है
मुझे नहीं लगता जेल या पुलिस विभाग ऐसा कोई काम करता होगा
दीपक बैज को तो सरकार के हर काम से आपत्ति होती है
वह चाहे तो जज से आवेदन कर सकते हैं
डीजीपी ही क्यों, गृहमंत्री और सीएम से भी मुलाकात करनी चाहिए
कांकेर-
चर्रे-मर्रे वॉटरफॉल में डूबे युवक श्याम का अब तक कोई सुराग नहीं
कोयलीबेडा के पानीडोबीर में निजी बैंक का कर्मचारी है लापता
दिनभर गोताखोरों की टीम करती रही तलाश
एक अन्य युवक कृष्ण सोनी को स्थानीय लोगों के बचाया था
पिकनिंक मनाने गए थे बैंक के कर्मचारी
सागर-
एक हफ्ते तक कुएं में पड़ा रहा गाय का शव
उसी कुएं का दूषित पानी पीते रहे ग्रामीण
गांव के सरपंच सचिव ने नहीं दिया ध्यान
अब तक नहीं कराई गई कुएं की सफाई
ग्रामीणों में गुस्सा-स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग
नाउढाना पंचायत की ननोनी गांव का मामला
बेमेतरा- खरीदी केंद्र में धान की तौल नहीं
सुबह से शाम 4 बजे तक बैठे रहे किसान
मॉइश्चराइजर मशीन नहीं होने से नहीं हुआ तौल
ऑपरेटर ने नहीं बताया कंप्यूटर का पासवर्ड
प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर है हड़ताल पर
किसानों को दूसरे दिन फिर से लेना पड़ेगा टोकन
किसानों को धान ले जाना पड़ रहा है वापस
मोहभट्ठा कोदवा धान खरीदी केन्द्र का मामला
जबलपुर- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जबलपुर पहुंचे
तिलवाराघाट के ग्रीन बैंबू नर्सरी का किया निरीक्षण
बिहार चुनाव में जीत को लेकर बोले गिरिराज सिंह
लालू यादव ने 15 साल तक बिहार में जंगलराज बनाया
जातियता का विद्वेष फैलाया: गिरिराज सिंह
महागठबंधन ने MY(मुसलमान और यादव) समीकरण बनाए
एनडीए सरकार ने भी MY समीकरण बनाए
मतलब महिलाएं और युवाओं का समीकरण
जिसकी वजह से NDA को बिहार में जीत मिली: गिरिराज सिंह
लालू यादव के सारे तिलिस्म खत्म हो गए हैं
भाजपा पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी में जुटी
बंगाल चुनाव के लिए छग में भी बनेगी रणनीति
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय को मिली जिम्मेदारी
अब प्रदेश के अन्य नेताओं की भी लगेगी ड्यूटी
दिल्ली में कल MP कांग्रेस की बड़ी बैठक..
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी होंगे शामिल..
MP कांग्रेस के संगठन की मौजूदा स्तिथि,SIR पर रणनीति को लेकर होगी चर्चा..
AICC संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल लेंगे MP कांग्रेस की रिपोर्ट..
टीकमगढ़-
खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
जतारा में सरकारी वेयरहाउस के सामने लगाया जाम
टीकमगढ़-जतारा रोड पर हृदयनगर गांव में भी किया जाम
SDM और जतारा पुलिस किसानों को समझाने में जुटी
मंदसौर:
ईंट भट्टे हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला
ईंट भट्टे हटाने पर लोगों ने किया विरोध
एक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर की सुसाइड की कोशिश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने व्यक्ति को लिया हिरासत
कोतवाली थाने के अलावदा खेड़ी गांव का मामला
दुर्ग- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे दुर्ग
धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का किया समर्थन
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सहकारी समिति कर्मचारी संघ
मानस भवन के सामने कर रहे संभाग स्तरीय प्रदर्शन
जबलपुर- MP में शिक्षकों की ई-अटैंडेंस मामले पर HC में सुनवाई
याचिकाकर्ता शिक्षकों ने शपथपत्र पर पेश किया जवाब
ई अटेंडेस में आ रही परेशानियों को रखा HC के सामने
शिक्षकों ने ई अटैंडेंस एप से निजी डेटा लीक होने की जताई चिंता
राज्य सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय
HC ने सरकार को 1 हफ्ते में जवाब पेश करने के दिए आदेश
HC ने 24 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत
HC ने सांसद अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
भोपाल MP MLA कोर्ट द्वारा जारी अरेस्ट वॉरेंट पर रोक
HC ने आकाश विजयवर्गीय सहित सभी पक्षकारों को जारी किया नोटिस
HC ने 1 हफ्ते में मांगा जवाब
अभिषेक बनर्जी ने अपना बयान तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने की दी है दलील
प.बंगाल की सभा में गुंडा कहे जाने पर आकाश विजयवर्गीय ने ठोंका है मानहानि का दावा।
भोपाल
बड़ा हादसा टला...
सड़क पर दौड़ती बस के अचानक निकले पहिए....
पीछे के दोनों पहिए चलती बस से अचानक हुए अलग....
बालाघाट से निकली बस सवारियों को लेकर इंदौर जा रही थी....
होशंगाबाद रोड पर हुआ हादसा...
हादसे के दौरान बस में सवार थी सवारियां ....
गनीमत रही, हादसे में नहीं लगी किसी को चोट, कोई जनहानि नहीं...
भोपाल
29 वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव
भोपाल के रविन्द्र भवन में जुटे प्रदेश भर से आये कालेजों के युवा प्रतिभागी....
लोकगीत, लोकसंगीत सहित कई विधाओं में हो रही स्पर्धा में हो रहे शामिल....
कुछ देर में सीएम डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुँचेगे.....
मध्य प्रदेश के 10 संभाग -भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, सागर और रीवा से आये प्रतिभागी....
युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी करेंगे दिल्ली यूथ फेस्टिवल में शिरकत....
सारंगढ़ अपडेट -
लाइम स्टोन खदान की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश
जनसुनाई के समापन के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरा
जनसुनवाई निरस्त करने की लगातार कर रहे मांग
अधिकारी ग्रामीणों को नहीं बता रहेजनसुनवाई का रिजल्ट
पूर्व PM शेख हसीना को सजा-ए-मौत की सजा
पूर्व गृहमंत्री, IG पुलिस को भी मौत की सजा
तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी माना
कोर्ट ने 1400 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना
छात्रों पर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया: ICT
हत्या, टॉर्चर सहित अन्य मामलों में चल रहा था मुकदमा
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत
HC ने सांसद अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
भोपाल MP MLA कोर्ट द्वारा जारी अरेस्ट वॉरेंट पर रोक
HC ने आकाश विजयवर्गीय सहित सभी पक्षकारों को जारी किया नोटिस
HC ने 1 हफ्ते में मांगा जवाब
अभिषेक बनर्जी ने अपना बयान तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने की दी है दलील
प.बंगाल की सभा में गुंडा कहे जाने पर आकाश विजयवर्गीय ने ठोंका है मानहानि का दावा।
भोपाल
बड़ा हादसा टला...
सड़क पर दौड़ती बस के अचानक निकले पहिए....
पीछे के दोनों पहिए चलती बस से अचानक हुए अलग....
बालाघाट से निकली बस सवारियों को लेकर इंदौर जा रही थी....
होशंगाबाद रोड पर हुआ हादसा...
हादसे के दौरान बस में सवार थी सवारियां ....
गनीमत रही, हादसे में नहीं लगी किसी को चोट, कोई जनहानि नहीं..
रायपुर
दीपक बैज ने कहा कि कवासी लखमा को बेहतर इलाज नहीं दे रही सरकार ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर लगाए आरोप,
कहा कि कवासी लखमा जी छह बार के विधायक वरिष्ठ नेता हैं ,
सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक फंसा कर जेल भेजा है,
जेल में उन्हें स्वास्थ्य का अधिकार नहीं है क्या,
सरकार कहीं न कहीं टॉर्चर कर रही है,
कांग्रेस पार्टी मांग करती है उन्हें समुचित इलाज मिलना चाहिए,
कांग्रेस के नेता डीजीपी से भी मिले है
अनूपपुर- कोल प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल का धरना
जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे रामलाल रौतेल
जिला प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई के ठेकेदारों पर आरोप
मजदूरों को बिना कारण निकालने और मनमानी का आरोप
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर गेट में धरने में बैठे
जबलपुर- रांझी में ख़ौफ़नाक हादसा
हाईटेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से युवक की मौत
धू धूकर जला हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आया युवक
कल देर रात हुई घटना के वीडियो आए सामने
कजरवारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
डेंटल हाउस की ऊपरी मंजिल में संचालित कपड़ा कारखाने में काम करता था युवक
बंदर भगाने के लिए छत पर चढ़ने के दौरान आया था हाईटेंशन लाईन के सम्पर्क में।
भोपाल......
घर-घर खाद पहुंचाने पर बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी....
सरकार ने ऐसा सोचा इसके लिए धन्यवाद...
अब तक खाद की लाइन लगाकर घर घर डंडे पहुंचाए....
सरकार अब तक कहती है खाद की कमी नहीं,लेकिन कृषि मंत्री के जिले में ही लाइन लगी थी.....
जिस जिले के मंत्री ने कहां वहीं विरोध किसानों का देखने को मिला...
खाद ही नहीं तो डिलेवरी क्या करेंगे....
टीकमगढ़-
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
मूंगफली की बोरियों से भरी थी ट्रॉली
ट्राली के चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त
बड़ागांव थाना क्षेत्र के तालाब रोड की घटना
भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना
चोरी के वोट से आई सत्ता का मद सिर पर चढ़ गया है ..
दिल्ली घटना पर फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान भाजपा चाल चरित्र चेहरा बता रहा है ..
इंदर सिंह परमार, मोहन यादव के बयान भी सामने आए हैं..
बड़े नेता छोटे नेता सभी इन्वॉल्व रहेंगे..
SIR की निगरानी पर बोले पटवारी..
जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी मॉनिटरिंग करेंगे..
100 विधानसभा सीटों पर ट्रेनिंग भी हो चुकी है, सभी सीटों पर होगी
1 हजार से अधिक ब्लॉक्स में बांटा है, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
Today Live News and Updates 17th November 2025: किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और उज्जैन के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक की गई। सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की गई।
MP News सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी। साधु संतों, किसानों के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा। चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ की और से महेश चौधरी, कमल सिंह आँजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दाँगी बीजेपी संगठन की और से बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामन्त्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे. किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया गया।
धमतरी-
पैथालाजिस्ट के निवास में घुसे संदिग्ध लोग
संदिग्धों ने खुद को बताया आयकर अधिकारी
कार में 7 लोग सवार होकर पहुंचे थे घर
करीब 1 घंटे तक घर में जेवरात और कागजात खंगाले
ना कोई नोटिस और नहीं कोई दस्तावेज, बैरंग लौटे संदिग्ध
पैथलाजी लैब के संचालक है डॉक्टर दिलीप राठौर
पत्नी भावना राठौर के साथ घर पर मौजूद थे डॉक्टर
संदिग्धों के वापसी लौटने का CCTV आया सामने
कुछ साल पहले दंपति के घर हो चुकी है डकैती की घटना
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, जांच में जुटी
बलौदाबाजार
कोतवाली थाने के बाहर सहकारी समितियों का जमावड़ा
अध्यक्ष, सहसचिव और कोषाध्यक्ष को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद सहकारी समितियों का जमावड़ा
जिला प्रशासन ने सरकारी समिति पर लिया था एक्शन
हड़ताल में रहने के कारण 13 कर्मचारियों को किया था बर्खास्त
भोपाल......
सीएम डॉ.मोहन यादव ने की GIS –2025 के निवेश प्रस्तावों की विभागवार समीक्षा......
नवंबर माह में औद्योगिक इकाइयों का करायें एक साथ भूमि-पूजन : CM
प्रदेश में उद्योग से रोजगार पाने वालों का भी हो सम्मेलन...
8.57 लाख करोड़ रु के निवेश प्रस्तावों का धरातल पर काम है जारी....
हैदराबाद में होने वाले निवेशक संवाद में बायो-टेक्नालाजी सेक्टर के निवेशकों को आमंत्रित करें.
ब्रेकिंग अयोध्या।
सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, 2.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, मंदिर परिसर के पीएफसी में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, साकेत महाविद्यालय हेलीपैड का करेंगे निरीक्षण, एयरपोर्ट का भी करेंगे निरीक्षण, एयरपोर्ट से ही लखनऊ के लिए होंगे रवाना, 5:00 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, 25 नवंबर धर्म ध्वजा फराने को लेकर तैयारी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, देंगे आवश्यक दिशा निर्देश।
कटनी- SDM कोर्ट की बिल्डिंग में चढ़ा आरोपी
170 भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत कोर्ट में किया था पेश
जीआरपी थाने की पुलिस ने किया था पेश
कोर्ट से रिहा होने के बाद बिल्डिंग में चढ़ा युवक
वन विभाग की टीम को देखकर बिल्डिंग में चढ़ा
वन विभाग की टीम अन्य मामले में अरेस्ट करने के लिए खड़ी थी
SDM कोर्ट में माधवनगर थाने की पुलिस पहुंची
कमलनाथ की कल फिर दिखेगी ताकत...
79वे जन्मदिन के मौके पर पूरे प्रदेश स जुटेंगे नेता...
विधायक,ज़िलाध्यक्षों के अलावा कमलनाथ समर्थकों को जन्मदिन के जलसे में शामिल होने का मिला न्योता...
कमलनाथ सुबह आएंगे भोपाल दोपहर में लौटेंगे दिल्ली...
3 घन्टे के लिए रहेंगे भोपाल...
भोपाल.....
52 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 18 नवम्बर से 23 नवंबर तक......
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कल सुबह 9:45 बजे करेंगे राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ.....
प्रदर्शनी में 31 राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों के 900 स्टूडेंट हो रहे शामिल...
स्टूडेंट और टीचर्स साइंस पर केन्द्रित प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रदर्शित करेंगे....
राजिम
अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ी गांधी जी की मूर्ति
मूर्ति टूटने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
गांव के चौक में स्थापित थी राष्ट्रपिता की मूर्ति
गांधी चौक से जाना जाता है चौक का नाम
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्राम पंचायत जेंजरा की घटना
भोपाल
ठंड के चलते भोपाल के स्कूलों का समय बदला...
अब सुबह 8:30 के बाद लगेंगे राजधानी भोपाल के स्कूल ...
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने जारी किए आदेश...
आदेश मंगलवार 18 नवंबर से राजधानी के सभी निजी व सरकारी स्कूलों पर लागू होगा....
जगदलपुर- एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
30 हजार रु की रिश्वत लेते RES के इंजीनियर गिरफ्तार
इंजीनियर प्रदीप बघेल ने छिंदगढ़ के सचिव से मांगी थी रिश्वत
निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए मांगी थी राशि
अंबिकापुर अपडेट-
अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर हुई महिला की डिलीवरी
सड़क खराब होने से गांव तक नहीं पहुंच पाई थी एंबुलेंस
कांवड़ के सहारे 2 किमी पैदल चलकर रोड तक पहुंचाया था
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का मामला
बिलासपुर
कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की जमानत अर्जी मामला
ST-SC कोर्ट से कथावाचक को मिली सशर्त बेल
तखतपुर में कथावाचक ने सतनामी समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी
शनिवार को कथावाचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था
जेल में बंद कवासी लखमा का इलाज नहीं कर रही सरकार
दीपक बैज के आरोप पर विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान
जेल में आम या खास हर कैदी का ट्रीटमेंट होता है
मुझे नहीं लगता जेल या पुलिस विभाग ऐसा कोई काम करता होगा
दीपक बैज को तो सरकार के हर काम से आपत्ति होती है
वह चाहे तो जज से आवेदन कर सकते हैं
डीजीपी ही क्यों, गृहमंत्री और सीएम से भी मुलाकात करनी चाहिए
कांकेर-
चर्रे-मर्रे वॉटरफॉल में डूबे युवक श्याम का अब तक कोई सुराग नहीं
कोयलीबेडा के पानीडोबीर में निजी बैंक का कर्मचारी है लापता
दिनभर गोताखोरों की टीम करती रही तलाश
एक अन्य युवक कृष्ण सोनी को स्थानीय लोगों के बचाया था
पिकनिंक मनाने गए थे बैंक के कर्मचारी
सागर-
एक हफ्ते तक कुएं में पड़ा रहा गाय का शव
उसी कुएं का दूषित पानी पीते रहे ग्रामीण
गांव के सरपंच सचिव ने नहीं दिया ध्यान
अब तक नहीं कराई गई कुएं की सफाई
ग्रामीणों में गुस्सा-स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग
नाउढाना पंचायत की ननोनी गांव का मामला
बेमेतरा- खरीदी केंद्र में धान की तौल नहीं
सुबह से शाम 4 बजे तक बैठे रहे किसान
मॉइश्चराइजर मशीन नहीं होने से नहीं हुआ तौल
ऑपरेटर ने नहीं बताया कंप्यूटर का पासवर्ड
प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर है हड़ताल पर
किसानों को दूसरे दिन फिर से लेना पड़ेगा टोकन
किसानों को धान ले जाना पड़ रहा है वापस
मोहभट्ठा कोदवा धान खरीदी केन्द्र का मामला
जबलपुर- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जबलपुर पहुंचे
तिलवाराघाट के ग्रीन बैंबू नर्सरी का किया निरीक्षण
बिहार चुनाव में जीत को लेकर बोले गिरिराज सिंह
लालू यादव ने 15 साल तक बिहार में जंगलराज बनाया
जातियता का विद्वेष फैलाया: गिरिराज सिंह
महागठबंधन ने MY(मुसलमान और यादव) समीकरण बनाए
एनडीए सरकार ने भी MY समीकरण बनाए
मतलब महिलाएं और युवाओं का समीकरण
जिसकी वजह से NDA को बिहार में जीत मिली: गिरिराज सिंह
लालू यादव के सारे तिलिस्म खत्म हो गए हैं
भाजपा पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी में जुटी
बंगाल चुनाव के लिए छग में भी बनेगी रणनीति
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय को मिली जिम्मेदारी
अब प्रदेश के अन्य नेताओं की भी लगेगी ड्यूटी
दिल्ली में कल MP कांग्रेस की बड़ी बैठक..
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी होंगे शामिल..
MP कांग्रेस के संगठन की मौजूदा स्तिथि,SIR पर रणनीति को लेकर होगी चर्चा..
AICC संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल लेंगे MP कांग्रेस की रिपोर्ट..
टीकमगढ़-
खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
जतारा में सरकारी वेयरहाउस के सामने लगाया जाम
टीकमगढ़-जतारा रोड पर हृदयनगर गांव में भी किया जाम
SDM और जतारा पुलिस किसानों को समझाने में जुटी
मंदसौर:
ईंट भट्टे हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला
ईंट भट्टे हटाने पर लोगों ने किया विरोध
एक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर की सुसाइड की कोशिश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने व्यक्ति को लिया हिरासत
कोतवाली थाने के अलावदा खेड़ी गांव का मामला
दुर्ग- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे दुर्ग
धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का किया समर्थन
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सहकारी समिति कर्मचारी संघ
मानस भवन के सामने कर रहे संभाग स्तरीय प्रदर्शन
जबलपुर- MP में शिक्षकों की ई-अटैंडेंस मामले पर HC में सुनवाई
याचिकाकर्ता शिक्षकों ने शपथपत्र पर पेश किया जवाब
ई अटेंडेस में आ रही परेशानियों को रखा HC के सामने
शिक्षकों ने ई अटैंडेंस एप से निजी डेटा लीक होने की जताई चिंता
राज्य सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय
HC ने सरकार को 1 हफ्ते में जवाब पेश करने के दिए आदेश
HC ने 24 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत
HC ने सांसद अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
भोपाल MP MLA कोर्ट द्वारा जारी अरेस्ट वॉरेंट पर रोक
HC ने आकाश विजयवर्गीय सहित सभी पक्षकारों को जारी किया नोटिस
HC ने 1 हफ्ते में मांगा जवाब
अभिषेक बनर्जी ने अपना बयान तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने की दी है दलील
प.बंगाल की सभा में गुंडा कहे जाने पर आकाश विजयवर्गीय ने ठोंका है मानहानि का दावा।
भोपाल
बड़ा हादसा टला...
सड़क पर दौड़ती बस के अचानक निकले पहिए....
पीछे के दोनों पहिए चलती बस से अचानक हुए अलग....
बालाघाट से निकली बस सवारियों को लेकर इंदौर जा रही थी....
होशंगाबाद रोड पर हुआ हादसा...
हादसे के दौरान बस में सवार थी सवारियां ....
गनीमत रही, हादसे में नहीं लगी किसी को चोट, कोई जनहानि नहीं...
भोपाल
29 वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव
भोपाल के रविन्द्र भवन में जुटे प्रदेश भर से आये कालेजों के युवा प्रतिभागी....
लोकगीत, लोकसंगीत सहित कई विधाओं में हो रही स्पर्धा में हो रहे शामिल....
कुछ देर में सीएम डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुँचेगे.....
मध्य प्रदेश के 10 संभाग -भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, सागर और रीवा से आये प्रतिभागी....
युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी करेंगे दिल्ली यूथ फेस्टिवल में शिरकत....
सारंगढ़ अपडेट -
लाइम स्टोन खदान की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश
जनसुनाई के समापन के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरा
जनसुनवाई निरस्त करने की लगातार कर रहे मांग
अधिकारी ग्रामीणों को नहीं बता रहेजनसुनवाई का रिजल्ट
पूर्व PM शेख हसीना को सजा-ए-मौत की सजा
पूर्व गृहमंत्री, IG पुलिस को भी मौत की सजा
तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी माना
कोर्ट ने 1400 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना
छात्रों पर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया: ICT
हत्या, टॉर्चर सहित अन्य मामलों में चल रहा था मुकदमा
जबलपुर- पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की मानहानि का मामला
CM ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत
HC ने सांसद अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
भोपाल MP MLA कोर्ट द्वारा जारी अरेस्ट वॉरेंट पर रोक
HC ने आकाश विजयवर्गीय सहित सभी पक्षकारों को जारी किया नोटिस
HC ने 1 हफ्ते में मांगा जवाब
अभिषेक बनर्जी ने अपना बयान तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने की दी है दलील
प.बंगाल की सभा में गुंडा कहे जाने पर आकाश विजयवर्गीय ने ठोंका है मानहानि का दावा।
भोपाल
बड़ा हादसा टला...
सड़क पर दौड़ती बस के अचानक निकले पहिए....
पीछे के दोनों पहिए चलती बस से अचानक हुए अलग....
बालाघाट से निकली बस सवारियों को लेकर इंदौर जा रही थी....
होशंगाबाद रोड पर हुआ हादसा...
हादसे के दौरान बस में सवार थी सवारियां ....
गनीमत रही, हादसे में नहीं लगी किसी को चोट, कोई जनहानि नहीं..
रायपुर
दीपक बैज ने कहा कि कवासी लखमा को बेहतर इलाज नहीं दे रही सरकार ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर लगाए आरोप,
कहा कि कवासी लखमा जी छह बार के विधायक वरिष्ठ नेता हैं ,
सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक फंसा कर जेल भेजा है,
जेल में उन्हें स्वास्थ्य का अधिकार नहीं है क्या,
सरकार कहीं न कहीं टॉर्चर कर रही है,
कांग्रेस पार्टी मांग करती है उन्हें समुचित इलाज मिलना चाहिए,
कांग्रेस के नेता डीजीपी से भी मिले है
अनूपपुर- कोल प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल का धरना
जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे रामलाल रौतेल
जिला प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई के ठेकेदारों पर आरोप
मजदूरों को बिना कारण निकालने और मनमानी का आरोप
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर गेट में धरने में बैठे
जबलपुर- रांझी में ख़ौफ़नाक हादसा
हाईटेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से युवक की मौत
धू धूकर जला हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आया युवक
कल देर रात हुई घटना के वीडियो आए सामने
कजरवारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
डेंटल हाउस की ऊपरी मंजिल में संचालित कपड़ा कारखाने में काम करता था युवक
बंदर भगाने के लिए छत पर चढ़ने के दौरान आया था हाईटेंशन लाईन के सम्पर्क में।
भोपाल......
घर-घर खाद पहुंचाने पर बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी....
सरकार ने ऐसा सोचा इसके लिए धन्यवाद...
अब तक खाद की लाइन लगाकर घर घर डंडे पहुंचाए....
सरकार अब तक कहती है खाद की कमी नहीं,लेकिन कृषि मंत्री के जिले में ही लाइन लगी थी.....
जिस जिले के मंत्री ने कहां वहीं विरोध किसानों का देखने को मिला...
खाद ही नहीं तो डिलेवरी क्या करेंगे....
टीकमगढ़-
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
मूंगफली की बोरियों से भरी थी ट्रॉली
ट्राली के चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त
बड़ागांव थाना क्षेत्र के तालाब रोड की घटना
भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना
चोरी के वोट से आई सत्ता का मद सिर पर चढ़ गया है ..
दिल्ली घटना पर फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान भाजपा चाल चरित्र चेहरा बता रहा है ..
इंदर सिंह परमार, मोहन यादव के बयान भी सामने आए हैं..
बड़े नेता छोटे नेता सभी इन्वॉल्व रहेंगे..
SIR की निगरानी पर बोले पटवारी..
जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी मॉनिटरिंग करेंगे..
100 विधानसभा सीटों पर ट्रेनिंग भी हो चुकी है, सभी सीटों पर होगी
1 हजार से अधिक ब्लॉक्स में बांटा है, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है.