Today Live Breaking News and Updates 28th November 2025: रायपुर में 3-दिवसीय सुरक्षा सम्मेलन शुरू, मंत्री शाह ने किया आगाज, पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Today Live Breaking News and Updates 28th November 2025: रायपुर में 3-दिवसीय सुरक्षा सम्मेलन शुरू, मंत्री शाह ने किया आगाज, पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Today Live Breaking News and Updates 28th November 2025: DGP-IG Conference 2025 देश की आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद पर कड़े रुख के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से 3 दिवसीय DGP/IGP कॉन्फ्रेस शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज DGP/IGP कॉफ्रेंस (DGP-IG Conference 2025)का उद्घाटन किया।
DGP-IG Conference 2025 अगली DGP/IGP कॉन्फ्रेंस तक नक्सल-मुक्त होगा देश
मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार की कड़ी कार्रवाई और नीतिगत बदलावों के चलते देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। अगली DGP/IGP कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference 2025 )से पहले देश नक्सलवाद की समस्या से पूर्णतः मुक्त हो जाएगा।
मंत्री शाह ने यह भी कहा कि पिछले 7 वर्षों में कुल 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए — जिससे सुरक्षा का दायरा मजबूत हुआ। उन्होंने बताया कि 2014 में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 थी, जो अब घटकर सिर्फ 11 रह गई है।
भगोड़ों के लिए बने मजबूत कानून
कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा NIA, UAPA कानूनों को सुदृढ़ बनाए, तीन नए आपराधिक कानून, नारकोटिक्स और भगोड़ों के लिए मजबूत कानून बनाए हैं। इससे भारत की पुलिसिंग विश्व में सबसे आधुनिक होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने PFI पर बैन लगाकर छापे मार गिरफ्तारियां की। जो केंद्र – राज्य के समन्वय का उत्तम उदाहरण बनी। नारकोटिक्स और organised क्राइम पर 360 डिग्री प्रहार किया। ऐसा तंत्र बनाना है कि इस देश में नार्को व्यापारियों और अपराधियों को एक इंच भी जमीन न मिल पाए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोहों पर कड़ा प्रहार कर उनके आकाओं को जेल में डाले।

Facebook



