Home » Breaking News » Today Live News and Updates 05 Nov 2025: Chhattisgarh State Decoration Awards announced
बड़वानी
ड्रिप पाइप में लगी भीषण आग
घर की छत पर रखे ड्रिप पाइप
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
किसान ने प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार
सेगांव गांव का मामला
मनेन्द्रगढ़
राज्योत्सव के समापन में नजाकत अली का सम्मान
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया सम्मानित
पहलगाम आतंकी हमले में बचाई थी 11 पर्यटकों की जान
चिरमिरी से कश्मीर घूमने गया था 4 परिवार
4 पुरुष 4 महिला और 3 बच्चे थे शामिल
22 अप्रैल को बेसरनबेली में हुआ था हमला
बिलासपुर
ट्रेन हादसे के तत्काल बाद का वीडियो आया सामने
हादसे के बाद मची चीख पुकार, मची अफरा-तफरी
दहशत में यात्री ट्रेन से उतरते, भागते दिखे
कई घायल यात्रियों को दूसरे यात्रियों ने ट्रेन से निकाला बाहर
दुर्घटनाग्रस्त कोच से भी उतरते और कूदते दिखे यात्री
मंगलवार की शाम लालखदान के पास हुई थी घटना
12 यात्रियों की हुई है मौत, 20 से ज्यादा यात्री हैं घायल
SIR पर BJP की एकदिवसीय कार्यशाला
BJP राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा
SIR को BJP नेता-कार्यकर्ता जन आंदोलन बनाए
SIR को लेकर BJP कार्यकर्त्ता घर-घर जाएं
हर एक परिवार का नाम दो बार मिलान करें
SIR पर भाजपा की एकदिवसीय कार्यशाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा
SIR पर कांग्रेस दुष्प्रचार करती है
कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार का जवाब देना है
SIR से फर्जी मतदाता को रोकना है
कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहितों का विरोध किया है
"वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण
BJP का 7 से 26 नवम्बर तक कई कार्यक्रम
7 नवम्बर को 7 जगहों पर होगा
"वंदे मातरम्" का वाचन
रायपुर के कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय शामिल होंगे
खरगोन
लगातार 3 दिनों से सिंचाई कॉलोनी में पत्थरबाजी
पत्थरबाजी की घटना से दहशत में कॉलोनीवासी
रतजगा करने को मजबूर है कॉलोनीवासी
शिकायत के बाद भी नहीं रुक रही घटना
बड़वाह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : चंदन नगर क्षेत्र के सिहासा में फैक्ट्री में लगी आग,
केमिकल और कार्डबोर्ड फैक्ट्री सहित चार फैक्ट्रियों में लगी आग
मौके पर फायर की टीम पहुंची
तकरीबन 20 टैंकर पानी और फॉम से बुझाई गई आग
चन्दन नगर थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
महादेव घाट स्थित पुन्नी मेले में उमड़ी भीड़ ,
खारुन नदी में चल रही रंगबिरंगी नाव आकर्षण का केंद्र ,
100 साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक मेला है ,
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है मेला ,
आसपास के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन तड़के खारुन नदी में स्नान कर हाटकेश्वर महादेव का दर्शन करते हैं ,
1928 में करचूली शासन के समय बना था प्राचीन हाटकेश्वर मंदिर ,
छत्तीसगढ़ की बड़ी आस्था का केंद्र है पुन्नी मेला ,
नदी में बने लक्ष्मण झूले को रंग बिरंगे झालर से सजाया गया है ,
मेले की भीड़ को देखते हुए लक्ष्मण झूले को बंद कर दिया गया है
3 दिन तक चलेगा मेला
ग्वालियर
भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा
महिला नेत्री की एडवोकेट बेटी ने जिला महामंत्री पर अभद्रता का लगाया आरोप
भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उषा चौहान का आरोप..
जिला महामंत्री विनय जैन पिछले 3 साल से कर रहे हैं प्रताड़ित
कार्यक्रम में बना तनाव का माहौल
तनाव का माहौल होने के बाद कार्यक्रम छोड़कर भागे जिला महामंत्री विनय जैन
कार्यक्रम में पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता थे मौजूद
लोरमी
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
राहुल गांधी के खुलासा पर कहा
राहुल गांधी को ना कानून, ना संविधान और ना ही नियमों का ज्ञान
सामान्य बूथ कार्यकर्ता को भी मालूम है
मतदाता सूची किस तरह बनाई जाती है
इस तरह से जनता को नहीं बहकाया जा सकता
जनता भी जानती है कैसे मतदाता सूची बनती है
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल के पास रहेगी
शमी फिर नजरअंदाज,ऋषभ पंत की वापसी बने उपकप्तान
जयसवाल,केएल राहुल, जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शामिल
2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
14 नवंबर से कोलकाता में पहला टेस्ट मैच
22 नवंबर से गुवाहटी में दूसरा मैच खेला जाएगा
वाड्रफनगर-
छात्रावास अधिक्षिका की लापरवाही आई सामने
राशन दुकान में छात्राओं से करवाई हमाली
अधिक्षिका ने बच्चियों को काम करने भेजा बाहर
हमाली काम करते वीडियो हुआ वायरल
चावल की बोरियों की ढुलाई करते दिखीं छात्राएं
पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का मामला
ग्वालियर- भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा
महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उषा चौहान की बेटी ने लगाया आरोप
जिला महामंत्री विनय जैन पर अभद्रता का आरोप
कहा- विनय जैन पिछले 3 साल से कर रहे हैं प्रताड़ित
कार्यक्रम में तनाव का माहौल, कार्यक्रम छोड़कर भागे विनय जैन
पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता थे मौजूद
ब्रेक,
धान खरीदी से पहले कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
मंत्री रामविचार नेताम ने दी चेतावनी
सबको उचित मंच पर बात रखने का अधिकार,
मैं हड़ताल करने वालो से लौटने का आग्रह करूंगा
विभाग के अधिकारी भी उनसे संपर्क कर रहे है
फिर भी काम करना नहीं चाहे, तो सरकार के पास बहुत विकल्प
किसान हित में जो निर्णय लेना होगा लेंगे
कर्मचारियों ने मांग नहीं पूरी होने पर खरीदी ठप करने की दी है चेतावनी
मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन....
बिजली विभाग के त्रुटिपूर्ण एवं विवादित आदेश पर तुरंत कार्रवाई
विवादित सर्कुलर निरस्त....
किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के स्पष्ट निर्देश.....
बिलासपुर- ट्रेन हादसा
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
मुआवजे की राशि को बताया अपर्याप्त
घायलों को 50 लाख और मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रु का मुआवजा देने की मांग
राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा
कांग्रेस हादसे पर राजनीति नहीं कर रही है
पीड़ित परिवार के हक के साथ कांग्रेस खड़ी है
यात्री सुविधाओं को डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित करके रखा है
यात्री ट्रेनें भगवान भरोसे है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए
डबल इंजन सरकार रेलवे सिस्टम के मामले में फेल है
घटना का जिम्मेदार राज्य और केंद्र सरकार दोनों हैं
बुरहानपुर-
खंडवा के मदरसे से 19 लाख से ज्यादा नकली नोट मिलने का मामला
महाराष्ट्र और खंडवा की पुलिस टीम आज बुरहानपुर पहुंची
आरोपी इमाम जुबेर अंसारी के घर पर परिवार से की पूछताछ
पुलिस ने इत्वारा के डॉ प्रतीक नवलखे को भी बनाया आरोपी
पुलिस ने डॉ प्रतीक नवलखे के घर की तलाशी ली, डॉक्टर फरार
स्थानीय पुलिस भी जांच में पुलिस टीम को कर रही
भोपाल.....
ग्वालियर के कठित धर्मांतरण मामले पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी का बयान....
एमपी में भाजपा की सरकार है....
भाजपा सरकार में ही धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया गया...
धर्मांतरण करवाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा....
ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी....
अपडेट
जबलपुर: वाटर फॉल में डूबी दूसरी छात्रा का मिला शव
कल शाम डूबी थी दिव्यांशी कोरी और श्रुति यादव
श्रुति यादव की पहले ही मिल चुकी है लाश
नवमी कक्षा की छात्रा थीं दोनों
Brek,
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारो की घोषणा
संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने की घोषणा
राज्योत्सव समापन समारोह में आज उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
शहीद वीर नारायण सम्मान, वीरेश सिंह,
यति यतन लाल सम्मान,
गुण्डाधुर सम्मान, ज्ञानेश्वरी यादव
इंदौर : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवकों का आपस में मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल
गाड़ी टकराने की बात पर आपस में भिड़े थे युवक
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को लिया हिरासत में
युवकों पर द्वारकापुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में किया केस दर्ज
बिलासपुर रेल हादसा मामला
ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट आई सामने
सुपरवाइजरी जांच।रिपोर्ट सामने आई
प्राथमिक तौर पर ट्रेन क्रू मेंबर हादसे के लिए जिम्मेदार
लोकल ट्रेन के क्रु मेंबर ने डेंजर सिग्नल क्रॉस किया
मामले की crs जांच भी हुई शुरू
Crs रिपोर्ट के बाद वस्तु स्थिति क्लियर होगी
खरगोन: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला
3 से अधिक लोगों ने किया हमला
2 महिलाओं पर भी किया चाकू से हमला
आरोपी ने युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
जेतापुर थाना क्षेत्र के ठिबगांव की घटना
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा की मतदाता सूची में यह कैसे आई
हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए
फार्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी चोरी
EC ने इस जानकारी पर रोक लगाई
वहां का भविष्य चुराया जा रहा
Gen-Z को यह छोरी देखनी चाहिए
एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया
नाम बदलकर 22 जगह पर वोटिंग की
ब्राजील की मॉडल ने 22 वोट डाले
यह सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मैं चाहता हूं भारत के युवा स्पष्ट रूप से समझें
क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है
मैं EC, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं
इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं
कांग्रेस की जीत को हार में बदलने योजना बनाई गई थी
हरियाणा के CM व्यवस्था पर ध्यान दें: राहुल गांधी
धार-
नाकाबंदी के दौरान लाखों की अवैध शराब जब्त
लोडिंग वाहन से करीब 18 लाख के बीयर जब्त
एक आरोपी गिरफ्तार, वाहन चालक फरार
शराब और वाहन सहित 28 लाख से ज्यादा के सामान जब्त
मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी
जिले की सादलपुर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
सीएम का उद्बोधन
गुरुपर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे सीएम
प्रकाश पर्व की सभी को दी शुभकामनायें उन्होंने कहा कि
गुरनानक जी का विराट व्यक्तित्व था
गुरुनानक जी ने समाज को दिशा देने का काम किया
गुरुनानक ने अपनी साधना से आध्यत्मिक भाव दुनिया के सामने रखा
ओमकार नाम मे सभी कुछ समाहित हैं
गुरुनानक जी ने समाज मे दूरिया मिटाने के भाव से काम किया
सिक्ख सामज ने गुरुनानक की मार्गदर्शन को बहुत अच्छे से अपनाया
Today Live Breaking News and Updates 5th November 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। राज्योत्सव समापन समारोह में उपराष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित कर रहे है।
इस वर्ष कुल 34 अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की गई है और 40 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित कर रहे है।
शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान- हिरेश सिन्हा
यति यतनलाल सम्मान- भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, जांजगीर चांपा
गुण्डाधूर सम्मान- सुश्री ज्ञानेश्वर, राजनांदगाव
मिनीमाता सम्मान- लिलेश्वरी साहू, दुर्ग
गुरुघासीदास सम्मान – 1.भुवन दास जांगड़े, बेमेतरा, 2. शशि गायकवाड़, भाटापारा बलौदाबाजार
ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार – प्रथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, डोमा धमतरी
हबीब तनवीर सम्मान- कुंज बिहारी शर्मा, रायपुर
महराजा प्रवीर भंजदेव सम्मान- सुश्री चांदनी साहू, बिलासपुर
पं रविशंकर शुक्ल सम्मान- राजेश अग्रवाल, रायपुर
पं सुंदरलाल शर्मा सम्मान- डॉ चित्तरंजन कर, रायपुर
चक्रधर सम्मान – कीर्ती माधव लाल व्यास, दुर्ग
दाऊ मंदराजी सम्मान – रिखी क्षत्रीय, दुर्ग
डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार- 1. थनेंद्र कुमार साहू, धमतरी 2. वामन कुमार टिकरिहा, बलौदाबाजार
महाराजा अग्रसेन सम्मान- राजेंद्र अग्रवाल, बिलासपुर
चंदूलाल चंद्राकार स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार – डॉ संदीप कुमार, रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार, 34 विभूतियों को सम्मान #LIVE #Chhattisgarh #Raipur #VishnuDeoSai #Rajyotsav2025 @vishnudsai @ChhattisgarhCMO
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025
CM विष्णुदेव साय #LIVE #Chhattisgarh #Raipur #VishnuDeoSai #Rajyotsav2025
https://t.co/tdVy9UNmXn— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025
बड़वानी
ड्रिप पाइप में लगी भीषण आग
घर की छत पर रखे ड्रिप पाइप
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
किसान ने प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार
सेगांव गांव का मामला
मनेन्द्रगढ़
राज्योत्सव के समापन में नजाकत अली का सम्मान
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया सम्मानित
पहलगाम आतंकी हमले में बचाई थी 11 पर्यटकों की जान
चिरमिरी से कश्मीर घूमने गया था 4 परिवार
4 पुरुष 4 महिला और 3 बच्चे थे शामिल
22 अप्रैल को बेसरनबेली में हुआ था हमला
बिलासपुर
ट्रेन हादसे के तत्काल बाद का वीडियो आया सामने
हादसे के बाद मची चीख पुकार, मची अफरा-तफरी
दहशत में यात्री ट्रेन से उतरते, भागते दिखे
कई घायल यात्रियों को दूसरे यात्रियों ने ट्रेन से निकाला बाहर
दुर्घटनाग्रस्त कोच से भी उतरते और कूदते दिखे यात्री
मंगलवार की शाम लालखदान के पास हुई थी घटना
12 यात्रियों की हुई है मौत, 20 से ज्यादा यात्री हैं घायल
SIR पर BJP की एकदिवसीय कार्यशाला
BJP राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा
SIR को BJP नेता-कार्यकर्ता जन आंदोलन बनाए
SIR को लेकर BJP कार्यकर्त्ता घर-घर जाएं
हर एक परिवार का नाम दो बार मिलान करें
SIR पर भाजपा की एकदिवसीय कार्यशाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा
SIR पर कांग्रेस दुष्प्रचार करती है
कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार का जवाब देना है
SIR से फर्जी मतदाता को रोकना है
कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहितों का विरोध किया है
"वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण
BJP का 7 से 26 नवम्बर तक कई कार्यक्रम
7 नवम्बर को 7 जगहों पर होगा
"वंदे मातरम्" का वाचन
रायपुर के कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय शामिल होंगे
खरगोन
लगातार 3 दिनों से सिंचाई कॉलोनी में पत्थरबाजी
पत्थरबाजी की घटना से दहशत में कॉलोनीवासी
रतजगा करने को मजबूर है कॉलोनीवासी
शिकायत के बाद भी नहीं रुक रही घटना
बड़वाह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : चंदन नगर क्षेत्र के सिहासा में फैक्ट्री में लगी आग,
केमिकल और कार्डबोर्ड फैक्ट्री सहित चार फैक्ट्रियों में लगी आग
मौके पर फायर की टीम पहुंची
तकरीबन 20 टैंकर पानी और फॉम से बुझाई गई आग
चन्दन नगर थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
महादेव घाट स्थित पुन्नी मेले में उमड़ी भीड़ ,
खारुन नदी में चल रही रंगबिरंगी नाव आकर्षण का केंद्र ,
100 साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक मेला है ,
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है मेला ,
आसपास के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन तड़के खारुन नदी में स्नान कर हाटकेश्वर महादेव का दर्शन करते हैं ,
1928 में करचूली शासन के समय बना था प्राचीन हाटकेश्वर मंदिर ,
छत्तीसगढ़ की बड़ी आस्था का केंद्र है पुन्नी मेला ,
नदी में बने लक्ष्मण झूले को रंग बिरंगे झालर से सजाया गया है ,
मेले की भीड़ को देखते हुए लक्ष्मण झूले को बंद कर दिया गया है
3 दिन तक चलेगा मेला
ग्वालियर
भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा
महिला नेत्री की एडवोकेट बेटी ने जिला महामंत्री पर अभद्रता का लगाया आरोप
भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उषा चौहान का आरोप..
जिला महामंत्री विनय जैन पिछले 3 साल से कर रहे हैं प्रताड़ित
कार्यक्रम में बना तनाव का माहौल
तनाव का माहौल होने के बाद कार्यक्रम छोड़कर भागे जिला महामंत्री विनय जैन
कार्यक्रम में पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता थे मौजूद
लोरमी
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
राहुल गांधी के खुलासा पर कहा
राहुल गांधी को ना कानून, ना संविधान और ना ही नियमों का ज्ञान
सामान्य बूथ कार्यकर्ता को भी मालूम है
मतदाता सूची किस तरह बनाई जाती है
इस तरह से जनता को नहीं बहकाया जा सकता
जनता भी जानती है कैसे मतदाता सूची बनती है
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल के पास रहेगी
शमी फिर नजरअंदाज,ऋषभ पंत की वापसी बने उपकप्तान
जयसवाल,केएल राहुल, जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शामिल
2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
14 नवंबर से कोलकाता में पहला टेस्ट मैच
22 नवंबर से गुवाहटी में दूसरा मैच खेला जाएगा
वाड्रफनगर-
छात्रावास अधिक्षिका की लापरवाही आई सामने
राशन दुकान में छात्राओं से करवाई हमाली
अधिक्षिका ने बच्चियों को काम करने भेजा बाहर
हमाली काम करते वीडियो हुआ वायरल
चावल की बोरियों की ढुलाई करते दिखीं छात्राएं
पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का मामला
ग्वालियर- भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा
महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उषा चौहान की बेटी ने लगाया आरोप
जिला महामंत्री विनय जैन पर अभद्रता का आरोप
कहा- विनय जैन पिछले 3 साल से कर रहे हैं प्रताड़ित
कार्यक्रम में तनाव का माहौल, कार्यक्रम छोड़कर भागे विनय जैन
पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता थे मौजूद
ब्रेक,
धान खरीदी से पहले कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
मंत्री रामविचार नेताम ने दी चेतावनी
सबको उचित मंच पर बात रखने का अधिकार,
मैं हड़ताल करने वालो से लौटने का आग्रह करूंगा
विभाग के अधिकारी भी उनसे संपर्क कर रहे है
फिर भी काम करना नहीं चाहे, तो सरकार के पास बहुत विकल्प
किसान हित में जो निर्णय लेना होगा लेंगे
कर्मचारियों ने मांग नहीं पूरी होने पर खरीदी ठप करने की दी है चेतावनी
मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन....
बिजली विभाग के त्रुटिपूर्ण एवं विवादित आदेश पर तुरंत कार्रवाई
विवादित सर्कुलर निरस्त....
किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के स्पष्ट निर्देश.....
बिलासपुर- ट्रेन हादसा
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
मुआवजे की राशि को बताया अपर्याप्त
घायलों को 50 लाख और मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रु का मुआवजा देने की मांग
राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा
कांग्रेस हादसे पर राजनीति नहीं कर रही है
पीड़ित परिवार के हक के साथ कांग्रेस खड़ी है
यात्री सुविधाओं को डबल इंजन सरकार ने उपेक्षित करके रखा है
यात्री ट्रेनें भगवान भरोसे है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए
डबल इंजन सरकार रेलवे सिस्टम के मामले में फेल है
घटना का जिम्मेदार राज्य और केंद्र सरकार दोनों हैं
बुरहानपुर-
खंडवा के मदरसे से 19 लाख से ज्यादा नकली नोट मिलने का मामला
महाराष्ट्र और खंडवा की पुलिस टीम आज बुरहानपुर पहुंची
आरोपी इमाम जुबेर अंसारी के घर पर परिवार से की पूछताछ
पुलिस ने इत्वारा के डॉ प्रतीक नवलखे को भी बनाया आरोपी
पुलिस ने डॉ प्रतीक नवलखे के घर की तलाशी ली, डॉक्टर फरार
स्थानीय पुलिस भी जांच में पुलिस टीम को कर रही
भोपाल.....
ग्वालियर के कठित धर्मांतरण मामले पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी का बयान....
एमपी में भाजपा की सरकार है....
भाजपा सरकार में ही धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया गया...
धर्मांतरण करवाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा....
ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी....
अपडेट
जबलपुर: वाटर फॉल में डूबी दूसरी छात्रा का मिला शव
कल शाम डूबी थी दिव्यांशी कोरी और श्रुति यादव
श्रुति यादव की पहले ही मिल चुकी है लाश
नवमी कक्षा की छात्रा थीं दोनों
Brek,
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारो की घोषणा
संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने की घोषणा
राज्योत्सव समापन समारोह में आज उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
शहीद वीर नारायण सम्मान, वीरेश सिंह,
यति यतन लाल सम्मान,
गुण्डाधुर सम्मान, ज्ञानेश्वरी यादव
इंदौर : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवकों का आपस में मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल
गाड़ी टकराने की बात पर आपस में भिड़े थे युवक
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को लिया हिरासत में
युवकों पर द्वारकापुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में किया केस दर्ज
बिलासपुर रेल हादसा मामला
ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट आई सामने
सुपरवाइजरी जांच।रिपोर्ट सामने आई
प्राथमिक तौर पर ट्रेन क्रू मेंबर हादसे के लिए जिम्मेदार
लोकल ट्रेन के क्रु मेंबर ने डेंजर सिग्नल क्रॉस किया
मामले की crs जांच भी हुई शुरू
Crs रिपोर्ट के बाद वस्तु स्थिति क्लियर होगी
खरगोन: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला
3 से अधिक लोगों ने किया हमला
2 महिलाओं पर भी किया चाकू से हमला
आरोपी ने युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
जेतापुर थाना क्षेत्र के ठिबगांव की घटना
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा की मतदाता सूची में यह कैसे आई
हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए
फार्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी चोरी
EC ने इस जानकारी पर रोक लगाई
वहां का भविष्य चुराया जा रहा
Gen-Z को यह छोरी देखनी चाहिए
एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया
नाम बदलकर 22 जगह पर वोटिंग की
ब्राजील की मॉडल ने 22 वोट डाले
यह सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मैं चाहता हूं भारत के युवा स्पष्ट रूप से समझें
क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है
मैं EC, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं
इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं
कांग्रेस की जीत को हार में बदलने योजना बनाई गई थी
हरियाणा के CM व्यवस्था पर ध्यान दें: राहुल गांधी
धार-
नाकाबंदी के दौरान लाखों की अवैध शराब जब्त
लोडिंग वाहन से करीब 18 लाख के बीयर जब्त
एक आरोपी गिरफ्तार, वाहन चालक फरार
शराब और वाहन सहित 28 लाख से ज्यादा के सामान जब्त
मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी
जिले की सादलपुर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
सीएम का उद्बोधन
गुरुपर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे सीएम
प्रकाश पर्व की सभी को दी शुभकामनायें उन्होंने कहा कि
गुरनानक जी का विराट व्यक्तित्व था
गुरुनानक जी ने समाज को दिशा देने का काम किया
गुरुनानक ने अपनी साधना से आध्यत्मिक भाव दुनिया के सामने रखा
ओमकार नाम मे सभी कुछ समाहित हैं
गुरुनानक जी ने समाज मे दूरिया मिटाने के भाव से काम किया
सिक्ख सामज ने गुरुनानक की मार्गदर्शन को बहुत अच्छे से अपनाया