LIVE NOW
Today Live News and Updates 12th January 2026: ISRO के मिशन को बड़ा झटका, ऑर्बिट पर तैनात नहीं हो पाई ‘अन्वेषा’ सेटेलाइट, देखें Video

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 09:20 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 11:07 AM IST

Today Live News and Updates 12th January 2026

Today Live News and Updates 12th January 2026: श्रीहरिकोटा: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO), 2026 के पहले ऑर्बिटल मिशन की लॉन्चिंग सफलतापूर्वक हो गई लेकिन सैटेलाइट तैनात नहीं हो सका। PSLV-C62 रॉकेट श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था। यह मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर के फर्स्ट लॉन्च पैड से उड़ान भरा था. इस मिशन का मुख्य हिस्सा EOS-N1 अन्वेषा था, जो डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा विकसित एक हाइपरस्पेक्ट्रल सैटेलाइट है। अन्वेषा सैटेलाइट एडवांस्ड अर्थ ऑब्जर्वेशन एप्लीकेशन के लिए डिज़ाइन किया गया था।

Today Live News and Updates 12th January 2026: श्रीहरिकोटा: सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-शार) से पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन का प्रक्षेपण हो चुका है। पीएसएलवी-सी62 उपग्रह ईओएस-एन1 और 15 सह-उपग्रहों को लेकर रवाना कर दिया गया है। ईओएस-एन1 और 14 सह-उपग्रहों को सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा। बता दें कि केआईडी कैप्सूल को पुनः पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए तैयार किया गया है। देखें वीडियो

Today Live News and Updates 12th January 2026: श्रीहरिकोटा: भारत 2026 के अपने अंतरिक्ष कैलेंडर की शुरुआत पीएसएलवी-सी62 मिशन के प्रक्षेपण के साथ करने जा रहा है। इसरो ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और 14 सह-यात्री उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की पूरी तैयारी कर ली है।

रविवार दोपहर को इस मिशन की उलटी गिनती शुरू हो गई थी। देश के सबसे भरोसेमंद प्रक्षेपण यान के लिए एक अहम मौक़ा है क्योंकि 2025 में इसका पिछला मिशन तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया था।

Today Live News and Updates 12th January 2026: इसरो सूत्रों ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, इस कोंचिंग के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समेत 14 सह-यात्री उपग्रह को अंतरिक्ष में तैनात किए जाएंगे। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, प्रक्षेपण सोमवार सुबह 10:18 बजे निर्धारित है।

इन्हें भी पढ़ें:-