LIVE NOW
Today News and LIVE Update 04 April 2025: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.. लिखा, ‘माँ दंतेश्वरी की पावन भूमि बस्तर जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है’

Today News and LIVE Update 04 April 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचे।

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 10:10 PM IST

Today News and LIVE Update 04 April 2025 || iMAGE- ibc24 News FILE

The liveblog has ended.

Today News and LIVE Update 04 April 2025: रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री, सांसदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे मेफेयर रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए।

अमित शाह शनिवार को बस्तर दौरे पर जाएंगे। अपने दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मां दंतेश्वरी की पावन भूमि बस्तर जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। कल सुबह दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में बस्तरवासियों से संवाद करूँगा। उसके बाद रायपुर में नक्सलमुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर समीक्षा बैठक करूँगा।”

गृह मंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगाम लगाने और विकास कार्यों की समीक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Today News and LIVE Update 04 April 2025: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्री अमित शाह आज यानी 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, रात 9:30 बजे अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read More: Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

सीएम डॉ. मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Today News and LIVE Update 04 April 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दतिया, अशोकनगर और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक दर्शन, जनसभा, ट्रस्ट निरीक्षण और राजनीतिक बैठकों में भाग लेंगे। सुबह 9:35 बजे भोपाल से दतिया के लिए रवाना होंगे । सुबह 10:50 बजे दतिया पहुंचकर पीताम्बरा पीठ में मां बगलामुखी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह 11:45 बजे दतिया स्थित स्टेडियम में ‘धन्यवाद सभा’ को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:10 बजे अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत आनंदपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौरा है, जिसकी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2:45 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।दोपहर 2:50 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी हाईकमान से संभावित मुलाकात करेंगे।

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

CM विष्णुदेव साय इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Today News and LIVE Update 04 April 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 04 अप्रैल 2025 को सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ स्थित माँ बागेश्वरी देवी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री 10:50 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे 11:00 AM बजे हेलीकॉप्टर से कुदरगढ़ के लिए रवाना होकर सूरजपुर जिले के ग्राम कुदरगढ़ के फुटबॉल मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से माँ बागेश्वरी देवी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 03:25 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपैड, नवा रायपुर से मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचेंगे जहां मंत्रालय में बैठक और अन्य गतिविधियाँ में शामिल होंगे।

The liveblog has ended.