Home » Breaking News » Tabla player Zakir Hussain passed away in San Francisco
LIVE NOW
Today News and Live Updates 15 December 2024 : नहीं रहे मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन.. अमरीका के सैन फ्रैंसिस्को में ली आखिरी सांस, प्रशंसकों में शोक की लहर
Today News and Live Updates 15 December 2024 : उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। साथ ही उनको तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे।
Publish Date - December 15, 2024 / 09:58 AM IST,
Updated On - January 22, 2025 / 01:36 PM IST
Tabla player Zakir Hussain passed away | Image Credit- Facebook
The liveblog has ended.
15 Dec 2024 10:50 PM (IST)
भोपाल ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 14 साल की 9वीं की छात्रा ने जहर खाया....
भोपाल
ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 14 साल की 9वीं की छात्रा ने जहर खाया....
हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत...
परिजनों का आरोप- गांव के युवक ने गंदी हरकत की, इसी से आहत नाबालिग ने दी जान..
सुसाइड से पहले बेटी ने मां को पूरे मामले की जानकारी दी...
मां कुछ करती- इससे पहले ही नाबालिग ने खाया कीटनाशक..
पुलिस का दावा-परिजनों के बयान के बाद ही होगा खुलासा, दोषी बख्शा नहीं जाएगा..
फिलहाल परिजन सदमे में, अभी तक नही दे पाए बयान...
15 Dec 2024 10:50 PM (IST)
पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन
पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन
73 साल की उम्र में हुआ निधन
सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज
1988 में पद्म श्री से नवाजा गया था
2002 में पद्म भूषण से नवाजा गया था
2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था
15 Dec 2024 09:48 PM (IST)
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...
BJP सरकार को विधानसभा सत्र में घेरने की बन रही रणनीति...
विधायकों की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हुए शामिल
15 Dec 2024 09:48 PM (IST)
रायपुर में 100 करोड़ की जमीन को अपनें नाम कराने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
रायपुर में 100 करोड़ की जमीन को अपनें नाम कराने वाला शातिर ठग गिरफ्तार...आरोपी रजनीश कुमार जैन गिरफ्तार...दिल्ली निवासी प्रार्थिया का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मृत बता कर जमीन का फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर हथिया लिया था जमीन....आरोपी मध्यप्रदेश का निवासी...
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार..
15 Dec 2024 09:24 PM (IST)
मनेंद्रगढ़: भालू ने महिला पर किया हमला
मनेंद्रगढ़: भालू ने महिला पर किया हमला
हमले में महिला गंभीर रूप से हुई घायल
घायल महिला को रायपुर किया रेफर
नारायपुर गांव की घटना
15 Dec 2024 09:24 PM (IST)
टीकमगढ़: मेले में झूला झूलने के दौरान हादसा
टीकमगढ़: मेले में झूला झूलने के दौरान हादसा
लड़की के बाल झूले में फंसा
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई लड़की
घायल को झांसी किया गया रेफर
दिगौड़ा थाने के कुर्राई गांव की घटना
15 Dec 2024 08:56 PM (IST)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है, ऐसा कई सालों से होता आ रहा है। महायुति सरकार 23 तारीख को आई और आज कैबिनेट ने शपथ ली। आज अंतिम रूप लिया गया और आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा...हम उन्हें (विपक्ष को) कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे क्योंकि उनकी संख्या कम है..."
15 Dec 2024 08:52 PM (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से यह राष्ट्रपति दिसानायके की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। यह भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने और जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का अवसर है।"
15 Dec 2024 08:52 PM (IST)
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "मैं पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को 'रेल रोको' आंदोलन में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं। हम पंजाब के सभी 13,000 गांवों के लोगों से अनुरोध करते हैं जो रेलवे पटरियों के पास रहते हैं कि वे अपने निकटतम रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को 12 से 3 बजे तक अवरुद्ध करें..."
15 Dec 2024 08:39 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "आज विधानमंडल दल की बैठक है। कल विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। किस प्रकार से विधायी कार्यों या जनहित के मुद्दों पर चर्चा करनी है उसका मार्गदर्शन आज सभी विधायकों को मिलेगा..."
15 Dec 2024 08:21 PM (IST)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम सभी मंत्रियों का प्रदर्शन ऑडिट कराने जा रहे हैं और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं, तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा।"
15 Dec 2024 07:47 PM (IST)
R.T राईस मिल के परिसर में को गई कार्यवाही,
R.T राईस मिल के परिसर में को गई कार्यवाही,
आर.टी. राईस मिल द्वारा अनुबंध के निष्पादन का नहीं कराया था पंजीयन,
शासकीय धान का नहीं किया गया उठाव,
मिल परिसर में 390 क्विंटल उसना चावल और 1200 क्विंटल धान फ्री सेल पाया गया,
जांच दल में तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार राजेंद्र चन्द्राकर, सहायक खाद्य अधिकारी बिन्दु प्रधान थे शामिल,
महासमुंद में श्रीवास्तव राईस मिल, नारायण राईस मिल, माँ लक्ष्मी राईस मिल में की गई कार्यवाही,
धमतरी में आकांक्षा राईस मिल, राजनांदगांव में अतुल राईस मिल में जांच टीम के द्वारा दी है दबिश,
15 Dec 2024 07:26 PM (IST)
बिलासपुर: युवक ने दुकान में लगाई फांसी
बिलासपुर: युवक ने दुकान में लगाई फांसी
कर्ज से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
दो निजी बैंकों के कर्ज से परेशान था युवक
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
रतनपुर थाने के लखराम गांव का मामला
15 Dec 2024 07:23 PM (IST)
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र की शुरूआत पर कहा, "सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसे लेकर आज विधानमंडल दल की बैठक है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे। अगर उनके पास अगर कोई सवाल है तो वे जरूर वो सवाल लेकर आए..." कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है। दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लालच में एक-दूसरे को पीछे दिखा रहे हैं... INDI गठबंधन बिखर चुका है। घेराव करना उनका अधिकार है लेकिन जो बातें वे घेराव करके कहना चाहते हैं वो बातें वे सदन के अंदर भी कह सकते हैं।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र की शुरूआत पर कहा, "सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसे लेकर आज विधानमंडल दल की बैठक है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे।… pic.twitter.com/nyQE5DSceO
महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे मंत्रिमंडल विस्तार समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है... महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया... हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया, लेकिन इस विस्तार में, हमारे पास आरपीआई (ए) का कोई चेहरा नहीं है... हम इस कैबिनेट विस्तार में कम से कम एक मंत्रालय की मांग करते हैं..."
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है... महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने विधानसभा… pic.twitter.com/pGIDxFlfUT
दमोह: गौ मांस लेकर जाते 5 आरोपी पकड़ाए
गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने कार और गौ मांस को किया जब्त
कोतवाली थाने के गा़डी खाना की घटना
15 Dec 2024 06:44 PM (IST)
बीजापुर: 4 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर: 4 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
भूतपूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में थे शामिल
DRG बीजापुर और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भैरमगढ़ थाना इलाके का मामला
15 Dec 2024 06:30 PM (IST)
ग्वालियर: हिदुस्तानी क्लासिक बैंड की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड
ग्वालियर: हिदुस्तानी क्लासिक बैंड की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड
कलाकारों ने प्रस्तुति देकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
536 कलाकारों ने 9 तरह के वाद्ययंत्र से दिया प्रस्तुति
तानसेन के 100 वें समारोह वर्ष में हो रहा कार्यक्रम
15 Dec 2024 06:28 PM (IST)
जबलपुर : शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदला समय
जबलपुर : शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदला समय
सुबह 9 बजे से लगेगें शासकीय और निजी स्कूल
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुबह 9 बजे से स्कूल लगाने के दिए निर्देश
15 Dec 2024 06:20 PM (IST)
रायपुर: खाद्य विभाग ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव में राईस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर : खाद्य विभाग ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव में राईस मिलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन पर मिल परिसर को किया गया सील ,
आदेश के बावजूद कस्टम मिलिंग के लिए नहीं किया जा रहा था धान का उठाव ,
15 Dec 2024 06:01 PM (IST)
रायगढ़ : पिकअप और मोपेड में भिड़ंत, 3 ग्रामीणों की मौके पर मौत
रायगढ़: पिकअप और मोपेड में भिड़ंत। मोपेड सवार 3 ग्रामीणों की मौके पर मौत। पिकअप चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अड़ बहाल गांव की घटना। चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
15 Dec 2024 06:00 PM (IST)
ग्वालियर : अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
ग्वालियर
अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद,
तानसेन समारोह का किया शुभारंभ,
शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है तानसेन समारोह,
15 से 19 दिसंबर तक चलेगा समारोह।
15 Dec 2024 05:49 PM (IST)
बिलासपुर: गनियारी की महिलाओं ने किया चक्काजाम
बिलासपुर: गनियारी की महिलाओं ने किया चक्काजाम
बिलासपुर-कोटा रोड पर किया चक्काजाम
छग महतारी की प्रतिमा अनावरण को लेकर हुआ विवाद
विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर और सरपंच ने किया प्रतिमा अनावरण
प्रतिमा अनावरण में महिलाओं को भी किया जाना था शामिल
नाराज महिलाएं सड़क पर कर रही हैं विरोध प्रदर्शन
15 Dec 2024 05:41 PM (IST)
जबलपुर : बरेला बायपास पर ट्रक और ट्राले में हुई भिड़ंत
जबलपुर : बरेला बायपास पर ट्रक और ट्राले में हुई भिड़ंत
टक्कर के बाद ट्रक और ट्राले में लगी आग
दोनों गाड़ियों के चालकों ने कूदकर बचाई जान
आग में जलकर दोनों वाहन हुए खाक
बरेला थाना क्षेत्र के नरसिंह बब्बा मंदिर के पास की घटना
15 Dec 2024 05:23 PM (IST)
विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जगदलपुर (छत्तीसगढ़): 'बस्तर ओलंपिक-2024' के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, " विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी।नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277 नक्सलियों को मार दिया गया, 992 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 नक्सली सरेंडर हुए। मैं आज सभी नक्सलवाद से जुड़े हुए, गलत रास्ते पर गए लोगों को कहना चाहता हूं कि आए आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़े। बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आप सहयोग दीजिए।"
#WATCH जगदलपुर (छत्तीसगढ़): 'बस्तर ओलंपिक-2024' के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, " विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी।नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277… pic.twitter.com/XfFskJbNkn
BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के राइस मिल पर छापा
BJP नगर पालिका अध्यक्ष की मिल को किया सील
गरियाबंद के नपा अध्यक्ष गप्पू मेमन मिल के मिल को किया सील
राइस मिल एसो. के पदाधिकारियों के मिल पर छापा
राइस मिल एसो. के महामंत्री प्रमोद जैन, विजय तायल के मिल पर छापा
15 Dec 2024 04:53 PM (IST)
केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को ₹10,000 देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं। अफवाह गैंग के मुखिया केजरीवाल जी को मेरा पुराना ट्वीट दिख गया लेकिन महज कुछ ही घंटे बाद उसका स्पष्टीकरण नहीं दिखा और ना ही वो कोई ऐसा रोहिंग्या ला पाए जिसको कहीं कोई मकान मिला हो। खैर, दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने की मंशा रखने वाले, शराब घोटाले में जेल जा चुके और शीश महल बनवाने वाले केजरीवाल जी का कुछ ऐसी ही बेबुनियाद बयानबाजी कर पलटने और कोर्ट में माफ़ी मांगने का इतिहास रहा है।"
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ… pic.twitter.com/jPMNDF6BcY
मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए और देखिए कि किस तरह का अत्याचार व अन्याय हो रहा है... केवल प्रेस वार्ता और 'ट्विटर-ट्विटर' मत कीजिए।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए और देखिए कि किस तरह का अत्याचार व अन्याय हो रहा है... केवल प्रेस वार्ता और 'ट्विटर-ट्विटर' मत… pic.twitter.com/1ZkBrizRFu
कांग्रेस विधायकों को कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री देंगे टिप्स
भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की देंगे टिप्स
15 Dec 2024 04:39 PM (IST)
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
शीतकालीन सत्र के चारों दिन हम सरकार को घेरेंगे
लॉ एंड ऑर्डर और धान खरीदी जैसे कई मुद्दे हैं
हमारे मुद्दों पर राज्य सरकार को जवाब देना होगा
15 Dec 2024 04:14 PM (IST)
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
शीतकालीन सत्र के चारों दिन हम सरकार को घेरेंगे
लॉ एंड ऑर्डर और धान खरीदी जैसे कई मुद्दे हैं
हमारे मुद्दों पर राज्य सरकार को जवाब देना होगा
15 Dec 2024 04:11 PM (IST)
दिल्ली में जनता की केवल एक ही मांग है कि दिल्ली में काम करने वाली सरकार चाहिए: नेता गोपाल राय
दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, "मैं पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने मुझे पुन: बाबरपुर विधानसभा से नेतृत्व करने के लिए उम्मीदवार बनाया है। मुझे भरोसा है कि बाबरपुर के लोगों ने जिस तरह से हमें जनादेश देकर जिताया था उसी तरह से जनता हमें इस बार भी अपना समर्थन देगी... दिल्ली में जनता की केवल एक ही मांग है कि दिल्ली में काम करने वाली सरकार चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, "मैं पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने मुझे पुन: बाबरपुर विधानसभा से नेतृत्व करने के लिए उम्मीदवार बनाया है। मुझे भरोसा है कि बाबरपुर के लोगों ने जिस… pic.twitter.com/GmlJd4OehC
PM ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है
डॉ मोहन यादव CM-
PM ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है
नदी जोड़ो अभियान के तहत बड़ी योजना है
ग्वालियर चंबल को 2 बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा
केन-बेतवा लिंक के साथ
पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना भी मिली है
एक लाख करोड़ की केन बेतवा लिंक योजना पूरी होगी
साढ़े आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा
15 Dec 2024 03:58 PM (IST)
आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं: शाइना एन.सी
नागपुर, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शाइना एन.सी ने कहा, "आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करने जा रहे हैं...''
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शाइना एन.सी ने कहा, "आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करने जा रहे हैं...'' pic.twitter.com/z4lZt1L0ib
जगदलपुर: CM विष्णुदेव साय का संबोधन
नक्सल समस्या का समाधान पुलिस बल से नहीं
बल्कि शिक्षा और युवाओं को अवसर देने से होगा
जवानों की हिम्मत और लोकतंत्र पर भरोसे की वजह से नक्सलवाद खत्म हो रहा
15 Dec 2024 03:44 PM (IST)
भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर एफआईआर दर्ज
इंदौर : भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर एफआईआर दर्ज
निगम कर्मचारियों को धमकाने पर हुई एफआईआर दर्ज,
नगर निगम कमिश्नर की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
अवैध काम करने के लिए जेसीबी की मांग कर रहा था भाजपा पार्षद
जेसीबी नहीं देने पर निगम झोंन पर बैठे कर्मचारी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की
तुकोगंज थाने पर दर्ज हुई एफआईआर
15 Dec 2024 03:01 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान
बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री
नक्सली मामले में प्रदेश के जवान सफलता हासिल कर रहे हैं
जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं
ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने का यह बड़ा अवसर मिला है
गृहमंत्री ने कहा है 2026 तक छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे...
15 Dec 2024 02:39 PM (IST)
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर से, नांगलोई जट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे।
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश… pic.twitter.com/ZiLFcgNX1y
*नक्सलवाद पर बड़ी घोषणा को लेकर डीसीएम विजय शर्मा ने कहा
मुख्यमंत्री ने नक्सल पुनर्वास नीति का किया ऐलान
2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने का संकल्प
15 Dec 2024 02:03 PM (IST)
रायपुर- BSF के घायल जवान को लाया गया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल
रायपुर- BSF के घायल जवान को लाया गया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल
सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से घायल जवान बी ईश्वर राव लाया गया
नक्सलियों के लगाए गए IED को डिफ्यूज करने के दौरान जवान हुआ था घायल
कांकेर के हेटारकसा के पास नक्सलियों ने प्लांट कर रखी थी IED
15 Dec 2024 01:36 PM (IST)
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "...अगर नेहरू जी नहीं होते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या होता? कल उन्होंने झूठ पर झूठ बोला... उन्होंने 1951 में किए गए पहले संशोधन के बारे में बहुत बात की, इस संशोधन के होने के तीन कारण थे - 1) विभाजन के बाद भयंकर सांप्रदायिक प्रचार था, 2) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण प्रावधानों को अदालत ने रद्द कर दिया था, 3) जमींदारी प्रथा को खत्म करने के लिए बनाए गए अधिनियमों को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, इससे निपटने के लिए पहला संशोधन आया... वे आपातकाल की बात करते हैं, क्या अब अघोषित आपातकाल नहीं है?... यह चुनावी भाषण था, उन्हें आज के बारे में बात करनी चाहिए। अडानी के मुद्दे पर चुप, किसानों के मुद्दे पर चुप, अलग-अलग राज्यों में फैलाए जा रहे सांप्रदायिक तनाव पर चुप, चीन को दी गई क्लीन चिट... आपने उस बारे में कुछ नहीं कहा। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ हमारे रिश्ते कैसे होने चाहिए, इस बारे में कुछ नहीं कहा... केवल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, आप कब तक इसे जारी रखेंगे, आपको आज के बारे में बात करनी चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "...अगर नेहरू जी नहीं होते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या होता? कल उन्होंने झूठ पर झूठ बोला... उन्होंने 1951 में किए गए पहले संशोधन के बारे में बहुत बात की, इस संशोधन के होने के तीन… pic.twitter.com/3oAC3ECFBT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर दीपक बैज का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छग दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
क्या नगरनार प्लांट को निजी कंपनियों को देना चाहते है?
सुरक्षा कैंप के नजदीक आदिवासी क्यों मारे जा रहे हैं?
आदिवासियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है?
15 Dec 2024 01:03 PM (IST)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बल्कि मनमोहक मुख्यमंत्री हैं। आज का दिन मैं कभी नही भूलूंगा, थ्री जनरेशन जो देश की राजनीति में रही है। मुझे अंदाज नहीं था, राजमाता सिंधिया का आशीर्वाद मुझे कहां तक ले जाएगा। माधवराव, माधव भगवान के उप नाम है। किसी भी मंत्रालय में गए, अमिट छाप छोड़ गए है। उनका आकर्षण शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। विधि की रचना अजीब होती है, माधव की ज्योति को महसूस कर रहा हूं। दुनिया आज 5 हजार साल की संस्कृति का लोहा मान चुकी है। उस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण करूंगा, जो सरदार बल्लभ भाई पटेल की तरह थे।
15 Dec 2024 12:42 PM (IST)
सीएम के मार्गदर्शन में देश की टॉप टेन यूनिवासिटी में शामिल हो गई है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री बोले...
मेरे लिए भावुक छन है, उप राष्ट्रपति से मेरे स्वर्गीय पिताजी के संबंध थे,
आपके नेतृत्व में ओर पीएम मोदी के काल में एक नए युग की शुरुआत हो रही है,
मेरे अजुबा दादा मध्य भारत के प्रमुख ने जीवाजी विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी,
250 एकड़ में शुरू की थी, राजमाता ने भूमिपूजन किया था,
ये केवल ध्यान, ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जगत का संस्थान बन गया है,
जो बीज 60 साल पहले बोया था, वो बट वृक्ष के रूप से तब्दील हो गई है,
सीएम के मार्गदर्शन में देश की टॉप टेन यूनिवासिटी में शामिल हो गई है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
15 Dec 2024 12:26 PM (IST)
सागर- कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत
सागर-
कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत
वन विभाग की टीम मौके पर
इलाके में शुरू की गई सर्चिंग
सागर के सानौधा क्षेत्र की घटना
15 Dec 2024 12:26 PM (IST)
भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर मायावती का बयान
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर संसद में चर्चा हो रही है। इस चर्चा की सार्थकता और उपयोगिता तभी संभव है, जब खुले मन से यह स्वीकार किया जाए कि सत्ता पक्ष मानवीय संविधान की पवित्र भावनाओं के अनुरूप देश के करोड़ों लोगों को रोजगार, न्याय और स्वाभिमान का जीवन दे पाया है या नहीं। भारत का संविधान और इसके लोकतंत्र की खूबसूरती देश और देशवासियों की तरक्की के लिए जरूरी है, यह विकसित देश बनने का भी एक बड़ा पैमाना है। यह स्पष्ट है कि इसका जवाब 'नहीं' होने से सत्ता पक्ष ध्यान भटकाएगा। लेकिन यह स्वीकार करना चाहिए कि अगर देश पर अब तक राज करने वाली पार्टियों ने संविधान को कायम रखने में सच्ची लगन, ईमानदारी और देशभक्ति दिखाई होती तो देश की हालत इतनी खराब नहीं होती..."
#WATCH | Lucknow: BSP chief Mayawati says, "Discussions are taking place in the Parliament on the 75 years of proud journey of the Constitution of India. The importance and utility of this discussion is possible only when it is accepted with an open mind whether the ruling side… pic.twitter.com/TrAJATHZ71
कल के आंदोलन से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच बड़ी बैठक..
कल के आंदोलन से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच बड़ी बैठक..
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर जुटे कांग्रेस के दिग्गज..
अरुण यादव,कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, हेमंत कटारे बैठक में पहुंचे..
कल के आंदोलन को लेकर बनाई जा रही है रणनीति..
कल कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का किया है ऐलान..
विधायक और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने की दिया गया है टारगेट..
15 Dec 2024 12:24 PM (IST)
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का सम्मान हुआ है
रायपुर -
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का सम्मान हुआ है ,
यह सम्मान उनके हाथों से हुआ है जिन्होंने उत्तर भारत से उग्रवाद को खत्म किया ,
कश्मीर से धारा 370 हटाई ,
पहले बम धमाके करने वालों को बिरयानी खिलाई जाती है ,
अब ऐसा करने को उल्टा लटकाया जाता है ,
CM साय के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है ,
आज बहुत बड़ा सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस को प्राप्त हो रहा है ,
आने वाले समय में छग पुलिस अधिक उत्साह, पराक्रम के साथ काम करेगी ,
वर्दी में जब राष्ट्रपति कलर चमकेगा तब सारे जवान सबको याद आने चाहिए जो शहीद हुए है,
15 Dec 2024 12:13 PM (IST)
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि किसानों की मांगों का समाधान हो और सरकार के बीच बातचीत के रास्ते खुलें। हमने जगजीत सिंह दल्लेवाल और दूसरे किसान नेताओं से अपील की और जगजीत सिंह दल्लेवाल को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। हम उनके साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं...जगजीत सिंह दल्लेवाल ने हमसे अपनी मांगें रखने का आग्रह किया...हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया..."
#WATCH | After meeting farmer leaders at the Khanauri border, Punjab DGP Gaurav Yadav says, "We are trying to ensure that the demands of farmers be resolved and channels of dialogue between the government open. We appealed to Jagjit Singh Dallewal and other farmer leaders and… pic.twitter.com/HPVXORNxeV
नई दिल्ली। महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन (73) का निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। (Tabla player Zakir Hussain passed away in San Francisco) सेन फ्रांसिसको में उनका इलाज चल रहा था। बता दें, उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। साथ ही उनको तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे।
मशहूर उद्यमी हर्ष गोयनका ने उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जब तबला अपनी कला खो देता है तो दुनिया खामोश हो जाती है। भारत की आत्मा को वैश्विक मंचों पर पहुंचाने वाले लयबद्ध प्रतिभा वाले उस्ताद जाकिर हुसैन हमें छोड़कर चले गए। (Tabla player Zakir Hussain passed away in San Francisco) एचएमवी से उनके जुड़ाव के कारण मुझे उन्हें जानने और अपने घर पर उनका प्रदर्शन सुनने का सौभाग्य मिला। उनकी धड़कनें हमेशा गूंजती रहेंगी.”
The world falls silent as the tabla loses its maestro. Ustad Zakir Hussain, a rhythmic genius who brought the soul of India to global stages, has left us. I was privileged to know him because of his connection with HMV and hear him perform at our home. His beats will echo… pic.twitter.com/TJ5aaLbsqZ
Tabla player Zakir Hussain passed away in San Francisco
अब प्वाइंट्स में पढ़े उस्ताद जाकिर हुसैन की ख़बरें
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन कब हुआ?
उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन 15 दिसंबर 2024 को हुआ। वह लंबे समय से बीमार थे और सेन फ्रांसिसको में उनका इलाज चल रहा था।
उस्ताद जाकिर हुसैन को कौन-कौन से बड़े पुरस्कार मिले थे?
उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्हें तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिले थे।
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन किस कारण से हुआ?
उस्ताद जाकिर हुसैन कई दिनों से बीमार थे। उनकी बीमारी के विस्तृत कारणों की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
Today News and Live Updates 15 December 2024 : रायपुर: छत्तीसगढ़ में चावल कस्टम मिलिंग भुगतान को लेकर राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग ने आज रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव, समेत अन्य जिलों में कई राइस मिलों में आकस्मिक छापेमारी कर और सील करने की कार्रवाई की है। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के सेज़बहार स्थित गौरी राइस मिल पर छापामारी की गई तो वही गरियाबंद BJP नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के मिल को सील कर दिया गया है। राइस मिलर एसोसिएसन के महामंत्री प्रमोद जैन और विजय तायल के मिल पर भी छापा मार कर सील किया गया है।
कल हुई थी बैठक
बता दें कि, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ सरकार और राइस मिलर्स के बीच कस्टम मिलिंग के भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों से राइस मिलरों द्वारा धान नहीं उठाने के कारण समस्या हो रही है। इससे पहले कि कल उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक भी ली थी। फिर कल देर शाम को ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कुछ जिलों के राइस मिलरों की बैठक लेकर धान उठाओ करने की बात कही थी। इस बीच आज खाद्य विभाग ने कई मिलरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नई दिल्लीः Today News and Live Updates 15 December 2024 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी। इसी तरह सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश… pic.twitter.com/ZiLFcgNX1y
रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे कल रात ही रायपुर पहुंच गए हैं। आज वे राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। 24 घंटे अमित शाह बस्तर में ही रहेंगे। इस दौरान हिड़मा के गांव जाने की भी चर्चा है। आज दोपहर 3 बजे शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे।
रायपुर का कार्यक्रम लाइव देखें
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार आजः Today News and Live Updates 15 December 2024 भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज (15 दिसंबर) होने जा रहा है। इसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे। इस बीच एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। राज्य में होने जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार इसलिए भी अहम है, क्योंकि महाराष्ट्र में राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी कल से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है। बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में (13 दिसंबर) राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है। इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
अतुल सुभाष की पत्नी गिरफ्तारः अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन (बंगलूरू) शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब क्रिकेट की बातः ब्रिस्बेन टेस्ट का रविवार को दूसरा दिन है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन यानी शनिवार को बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13।2 ओवर का ही खेल हो सका। रविवार को मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक और अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने एडिलेड में अपनी पिछली पारी में शतक लगाया था। वह अब तक स्टीव स्मिथ के साथ 80 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 158 रन है। स्मिथ भी अर्धशतक के करीब हैं।
मौसम का हालः उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से दिल्ली, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार व शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिल्ली के कई इलाकों में शीत लहर की चेतावनी जारी की थी। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जाएगा। मध्य प्रदेश प्रदेश के 12 शहरों में शीतलहर और छह शहरों में तीव्र शीतलहर चली। सबसे कम दो डिग्री सेल्सियस तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया।
The liveblog has ended.
15 Dec 2024 10:50 PM (IST)
भोपाल ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 14 साल की 9वीं की छात्रा ने जहर खाया....
भोपाल
ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 14 साल की 9वीं की छात्रा ने जहर खाया....
हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत...
परिजनों का आरोप- गांव के युवक ने गंदी हरकत की, इसी से आहत नाबालिग ने दी जान..
सुसाइड से पहले बेटी ने मां को पूरे मामले की जानकारी दी...
मां कुछ करती- इससे पहले ही नाबालिग ने खाया कीटनाशक..
पुलिस का दावा-परिजनों के बयान के बाद ही होगा खुलासा, दोषी बख्शा नहीं जाएगा..
फिलहाल परिजन सदमे में, अभी तक नही दे पाए बयान...
15 Dec 2024 10:50 PM (IST)
पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन
पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन
73 साल की उम्र में हुआ निधन
सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज
1988 में पद्म श्री से नवाजा गया था
2002 में पद्म भूषण से नवाजा गया था
2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था
15 Dec 2024 09:48 PM (IST)
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...
BJP सरकार को विधानसभा सत्र में घेरने की बन रही रणनीति...
विधायकों की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हुए शामिल
15 Dec 2024 09:48 PM (IST)
रायपुर में 100 करोड़ की जमीन को अपनें नाम कराने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
रायपुर में 100 करोड़ की जमीन को अपनें नाम कराने वाला शातिर ठग गिरफ्तार...आरोपी रजनीश कुमार जैन गिरफ्तार...दिल्ली निवासी प्रार्थिया का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मृत बता कर जमीन का फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर हथिया लिया था जमीन....आरोपी मध्यप्रदेश का निवासी...
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार..
15 Dec 2024 09:24 PM (IST)
मनेंद्रगढ़: भालू ने महिला पर किया हमला
मनेंद्रगढ़: भालू ने महिला पर किया हमला
हमले में महिला गंभीर रूप से हुई घायल
घायल महिला को रायपुर किया रेफर
नारायपुर गांव की घटना
15 Dec 2024 09:24 PM (IST)
टीकमगढ़: मेले में झूला झूलने के दौरान हादसा
टीकमगढ़: मेले में झूला झूलने के दौरान हादसा
लड़की के बाल झूले में फंसा
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई लड़की
घायल को झांसी किया गया रेफर
दिगौड़ा थाने के कुर्राई गांव की घटना
15 Dec 2024 08:56 PM (IST)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है, ऐसा कई सालों से होता आ रहा है। महायुति सरकार 23 तारीख को आई और आज कैबिनेट ने शपथ ली। आज अंतिम रूप लिया गया और आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा...हम उन्हें (विपक्ष को) कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे क्योंकि उनकी संख्या कम है..."
15 Dec 2024 08:52 PM (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से यह राष्ट्रपति दिसानायके की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। यह भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने और जन-केंद्रित साझेदारी को गति देने का अवसर है।"
15 Dec 2024 08:52 PM (IST)
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "मैं पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को 'रेल रोको' आंदोलन में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं। हम पंजाब के सभी 13,000 गांवों के लोगों से अनुरोध करते हैं जो रेलवे पटरियों के पास रहते हैं कि वे अपने निकटतम रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को 12 से 3 बजे तक अवरुद्ध करें..."
15 Dec 2024 08:39 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "आज विधानमंडल दल की बैठक है। कल विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। किस प्रकार से विधायी कार्यों या जनहित के मुद्दों पर चर्चा करनी है उसका मार्गदर्शन आज सभी विधायकों को मिलेगा..."
15 Dec 2024 08:21 PM (IST)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम सभी मंत्रियों का प्रदर्शन ऑडिट कराने जा रहे हैं और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं, तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा।"
15 Dec 2024 07:47 PM (IST)
R.T राईस मिल के परिसर में को गई कार्यवाही,
R.T राईस मिल के परिसर में को गई कार्यवाही,
आर.टी. राईस मिल द्वारा अनुबंध के निष्पादन का नहीं कराया था पंजीयन,
शासकीय धान का नहीं किया गया उठाव,
मिल परिसर में 390 क्विंटल उसना चावल और 1200 क्विंटल धान फ्री सेल पाया गया,
जांच दल में तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार राजेंद्र चन्द्राकर, सहायक खाद्य अधिकारी बिन्दु प्रधान थे शामिल,
महासमुंद में श्रीवास्तव राईस मिल, नारायण राईस मिल, माँ लक्ष्मी राईस मिल में की गई कार्यवाही,
धमतरी में आकांक्षा राईस मिल, राजनांदगांव में अतुल राईस मिल में जांच टीम के द्वारा दी है दबिश,
15 Dec 2024 07:26 PM (IST)
बिलासपुर: युवक ने दुकान में लगाई फांसी
बिलासपुर: युवक ने दुकान में लगाई फांसी
कर्ज से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
दो निजी बैंकों के कर्ज से परेशान था युवक
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
रतनपुर थाने के लखराम गांव का मामला
15 Dec 2024 07:23 PM (IST)
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र की शुरूआत पर कहा, "सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसे लेकर आज विधानमंडल दल की बैठक है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे। अगर उनके पास अगर कोई सवाल है तो वे जरूर वो सवाल लेकर आए..." कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है। दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लालच में एक-दूसरे को पीछे दिखा रहे हैं... INDI गठबंधन बिखर चुका है। घेराव करना उनका अधिकार है लेकिन जो बातें वे घेराव करके कहना चाहते हैं वो बातें वे सदन के अंदर भी कह सकते हैं।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र की शुरूआत पर कहा, "सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल की बैठक होती है। कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसे लेकर आज विधानमंडल दल की बैठक है। सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करे।… pic.twitter.com/nyQE5DSceO
महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे मंत्रिमंडल विस्तार समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है... महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया... हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया, लेकिन इस विस्तार में, हमारे पास आरपीआई (ए) का कोई चेहरा नहीं है... हम इस कैबिनेट विस्तार में कम से कम एक मंत्रालय की मांग करते हैं..."
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है... महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने विधानसभा… pic.twitter.com/pGIDxFlfUT
दमोह: गौ मांस लेकर जाते 5 आरोपी पकड़ाए
गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने कार और गौ मांस को किया जब्त
कोतवाली थाने के गा़डी खाना की घटना
15 Dec 2024 06:44 PM (IST)
बीजापुर: 4 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर: 4 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
भूतपूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में थे शामिल
DRG बीजापुर और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भैरमगढ़ थाना इलाके का मामला
15 Dec 2024 06:30 PM (IST)
ग्वालियर: हिदुस्तानी क्लासिक बैंड की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड
ग्वालियर: हिदुस्तानी क्लासिक बैंड की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड
कलाकारों ने प्रस्तुति देकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
536 कलाकारों ने 9 तरह के वाद्ययंत्र से दिया प्रस्तुति
तानसेन के 100 वें समारोह वर्ष में हो रहा कार्यक्रम
15 Dec 2024 06:28 PM (IST)
जबलपुर : शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदला समय
जबलपुर : शीतलहर और ठंड के चलते स्कूलों का बदला समय
सुबह 9 बजे से लगेगें शासकीय और निजी स्कूल
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुबह 9 बजे से स्कूल लगाने के दिए निर्देश
15 Dec 2024 06:20 PM (IST)
रायपुर: खाद्य विभाग ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव में राईस मिलों का किया आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर : खाद्य विभाग ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव में राईस मिलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन पर मिल परिसर को किया गया सील ,
आदेश के बावजूद कस्टम मिलिंग के लिए नहीं किया जा रहा था धान का उठाव ,
15 Dec 2024 06:01 PM (IST)
रायगढ़ : पिकअप और मोपेड में भिड़ंत, 3 ग्रामीणों की मौके पर मौत
रायगढ़: पिकअप और मोपेड में भिड़ंत। मोपेड सवार 3 ग्रामीणों की मौके पर मौत। पिकअप चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अड़ बहाल गांव की घटना। चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
15 Dec 2024 06:00 PM (IST)
ग्वालियर : अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
ग्वालियर
अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद,
तानसेन समारोह का किया शुभारंभ,
शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है तानसेन समारोह,
15 से 19 दिसंबर तक चलेगा समारोह।
15 Dec 2024 05:49 PM (IST)
बिलासपुर: गनियारी की महिलाओं ने किया चक्काजाम
बिलासपुर: गनियारी की महिलाओं ने किया चक्काजाम
बिलासपुर-कोटा रोड पर किया चक्काजाम
छग महतारी की प्रतिमा अनावरण को लेकर हुआ विवाद
विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर और सरपंच ने किया प्रतिमा अनावरण
प्रतिमा अनावरण में महिलाओं को भी किया जाना था शामिल
नाराज महिलाएं सड़क पर कर रही हैं विरोध प्रदर्शन
15 Dec 2024 05:41 PM (IST)
जबलपुर : बरेला बायपास पर ट्रक और ट्राले में हुई भिड़ंत
जबलपुर : बरेला बायपास पर ट्रक और ट्राले में हुई भिड़ंत
टक्कर के बाद ट्रक और ट्राले में लगी आग
दोनों गाड़ियों के चालकों ने कूदकर बचाई जान
आग में जलकर दोनों वाहन हुए खाक
बरेला थाना क्षेत्र के नरसिंह बब्बा मंदिर के पास की घटना
15 Dec 2024 05:23 PM (IST)
विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जगदलपुर (छत्तीसगढ़): 'बस्तर ओलंपिक-2024' के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, " विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी।नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277 नक्सलियों को मार दिया गया, 992 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 नक्सली सरेंडर हुए। मैं आज सभी नक्सलवाद से जुड़े हुए, गलत रास्ते पर गए लोगों को कहना चाहता हूं कि आए आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़े। बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आप सहयोग दीजिए।"
#WATCH जगदलपुर (छत्तीसगढ़): 'बस्तर ओलंपिक-2024' के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, " विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी।नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277… pic.twitter.com/XfFskJbNkn
BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के राइस मिल पर छापा
BJP नगर पालिका अध्यक्ष की मिल को किया सील
गरियाबंद के नपा अध्यक्ष गप्पू मेमन मिल के मिल को किया सील
राइस मिल एसो. के पदाधिकारियों के मिल पर छापा
राइस मिल एसो. के महामंत्री प्रमोद जैन, विजय तायल के मिल पर छापा
15 Dec 2024 04:53 PM (IST)
केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को ₹10,000 देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं। अफवाह गैंग के मुखिया केजरीवाल जी को मेरा पुराना ट्वीट दिख गया लेकिन महज कुछ ही घंटे बाद उसका स्पष्टीकरण नहीं दिखा और ना ही वो कोई ऐसा रोहिंग्या ला पाए जिसको कहीं कोई मकान मिला हो। खैर, दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने की मंशा रखने वाले, शराब घोटाले में जेल जा चुके और शीश महल बनवाने वाले केजरीवाल जी का कुछ ऐसी ही बेबुनियाद बयानबाजी कर पलटने और कोर्ट में माफ़ी मांगने का इतिहास रहा है।"
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ… pic.twitter.com/jPMNDF6BcY
मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए और देखिए कि किस तरह का अत्याचार व अन्याय हो रहा है... केवल प्रेस वार्ता और 'ट्विटर-ट्विटर' मत कीजिए।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए और देखिए कि किस तरह का अत्याचार व अन्याय हो रहा है... केवल प्रेस वार्ता और 'ट्विटर-ट्विटर' मत… pic.twitter.com/1ZkBrizRFu
कांग्रेस विधायकों को कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री देंगे टिप्स
भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की देंगे टिप्स
15 Dec 2024 04:39 PM (IST)
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
शीतकालीन सत्र के चारों दिन हम सरकार को घेरेंगे
लॉ एंड ऑर्डर और धान खरीदी जैसे कई मुद्दे हैं
हमारे मुद्दों पर राज्य सरकार को जवाब देना होगा
15 Dec 2024 04:14 PM (IST)
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
शीतकालीन सत्र के चारों दिन हम सरकार को घेरेंगे
लॉ एंड ऑर्डर और धान खरीदी जैसे कई मुद्दे हैं
हमारे मुद्दों पर राज्य सरकार को जवाब देना होगा
15 Dec 2024 04:11 PM (IST)
दिल्ली में जनता की केवल एक ही मांग है कि दिल्ली में काम करने वाली सरकार चाहिए: नेता गोपाल राय
दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, "मैं पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने मुझे पुन: बाबरपुर विधानसभा से नेतृत्व करने के लिए उम्मीदवार बनाया है। मुझे भरोसा है कि बाबरपुर के लोगों ने जिस तरह से हमें जनादेश देकर जिताया था उसी तरह से जनता हमें इस बार भी अपना समर्थन देगी... दिल्ली में जनता की केवल एक ही मांग है कि दिल्ली में काम करने वाली सरकार चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, "मैं पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने मुझे पुन: बाबरपुर विधानसभा से नेतृत्व करने के लिए उम्मीदवार बनाया है। मुझे भरोसा है कि बाबरपुर के लोगों ने जिस… pic.twitter.com/GmlJd4OehC
PM ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है
डॉ मोहन यादव CM-
PM ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है
नदी जोड़ो अभियान के तहत बड़ी योजना है
ग्वालियर चंबल को 2 बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा
केन-बेतवा लिंक के साथ
पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना भी मिली है
एक लाख करोड़ की केन बेतवा लिंक योजना पूरी होगी
साढ़े आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा
15 Dec 2024 03:58 PM (IST)
आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं: शाइना एन.सी
नागपुर, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शाइना एन.सी ने कहा, "आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करने जा रहे हैं...''
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शाइना एन.सी ने कहा, "आज इतिहास रचा जाने वाला है, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के नेता आज नागपुर में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करने जा रहे हैं...'' pic.twitter.com/z4lZt1L0ib
जगदलपुर: CM विष्णुदेव साय का संबोधन
नक्सल समस्या का समाधान पुलिस बल से नहीं
बल्कि शिक्षा और युवाओं को अवसर देने से होगा
जवानों की हिम्मत और लोकतंत्र पर भरोसे की वजह से नक्सलवाद खत्म हो रहा
15 Dec 2024 03:44 PM (IST)
भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर एफआईआर दर्ज
इंदौर : भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर एफआईआर दर्ज
निगम कर्मचारियों को धमकाने पर हुई एफआईआर दर्ज,
नगर निगम कमिश्नर की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
अवैध काम करने के लिए जेसीबी की मांग कर रहा था भाजपा पार्षद
जेसीबी नहीं देने पर निगम झोंन पर बैठे कर्मचारी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की
तुकोगंज थाने पर दर्ज हुई एफआईआर
15 Dec 2024 03:01 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान
बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री
नक्सली मामले में प्रदेश के जवान सफलता हासिल कर रहे हैं
जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं
ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने का यह बड़ा अवसर मिला है
गृहमंत्री ने कहा है 2026 तक छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे...
15 Dec 2024 02:39 PM (IST)
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर से, नांगलोई जट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे।
AAP ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश… pic.twitter.com/ZiLFcgNX1y
*नक्सलवाद पर बड़ी घोषणा को लेकर डीसीएम विजय शर्मा ने कहा
मुख्यमंत्री ने नक्सल पुनर्वास नीति का किया ऐलान
2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने का संकल्प
15 Dec 2024 02:03 PM (IST)
रायपुर- BSF के घायल जवान को लाया गया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल
रायपुर- BSF के घायल जवान को लाया गया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल
सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से घायल जवान बी ईश्वर राव लाया गया
नक्सलियों के लगाए गए IED को डिफ्यूज करने के दौरान जवान हुआ था घायल
कांकेर के हेटारकसा के पास नक्सलियों ने प्लांट कर रखी थी IED
15 Dec 2024 01:36 PM (IST)
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "...अगर नेहरू जी नहीं होते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या होता? कल उन्होंने झूठ पर झूठ बोला... उन्होंने 1951 में किए गए पहले संशोधन के बारे में बहुत बात की, इस संशोधन के होने के तीन कारण थे - 1) विभाजन के बाद भयंकर सांप्रदायिक प्रचार था, 2) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण प्रावधानों को अदालत ने रद्द कर दिया था, 3) जमींदारी प्रथा को खत्म करने के लिए बनाए गए अधिनियमों को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, इससे निपटने के लिए पहला संशोधन आया... वे आपातकाल की बात करते हैं, क्या अब अघोषित आपातकाल नहीं है?... यह चुनावी भाषण था, उन्हें आज के बारे में बात करनी चाहिए। अडानी के मुद्दे पर चुप, किसानों के मुद्दे पर चुप, अलग-अलग राज्यों में फैलाए जा रहे सांप्रदायिक तनाव पर चुप, चीन को दी गई क्लीन चिट... आपने उस बारे में कुछ नहीं कहा। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ हमारे रिश्ते कैसे होने चाहिए, इस बारे में कुछ नहीं कहा... केवल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, आप कब तक इसे जारी रखेंगे, आपको आज के बारे में बात करनी चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "...अगर नेहरू जी नहीं होते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या होता? कल उन्होंने झूठ पर झूठ बोला... उन्होंने 1951 में किए गए पहले संशोधन के बारे में बहुत बात की, इस संशोधन के होने के तीन… pic.twitter.com/3oAC3ECFBT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर दीपक बैज का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छग दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
क्या नगरनार प्लांट को निजी कंपनियों को देना चाहते है?
सुरक्षा कैंप के नजदीक आदिवासी क्यों मारे जा रहे हैं?
आदिवासियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है?
15 Dec 2024 01:03 PM (IST)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बल्कि मनमोहक मुख्यमंत्री हैं। आज का दिन मैं कभी नही भूलूंगा, थ्री जनरेशन जो देश की राजनीति में रही है। मुझे अंदाज नहीं था, राजमाता सिंधिया का आशीर्वाद मुझे कहां तक ले जाएगा। माधवराव, माधव भगवान के उप नाम है। किसी भी मंत्रालय में गए, अमिट छाप छोड़ गए है। उनका आकर्षण शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। विधि की रचना अजीब होती है, माधव की ज्योति को महसूस कर रहा हूं। दुनिया आज 5 हजार साल की संस्कृति का लोहा मान चुकी है। उस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण करूंगा, जो सरदार बल्लभ भाई पटेल की तरह थे।
15 Dec 2024 12:42 PM (IST)
सीएम के मार्गदर्शन में देश की टॉप टेन यूनिवासिटी में शामिल हो गई है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री बोले...
मेरे लिए भावुक छन है, उप राष्ट्रपति से मेरे स्वर्गीय पिताजी के संबंध थे,
आपके नेतृत्व में ओर पीएम मोदी के काल में एक नए युग की शुरुआत हो रही है,
मेरे अजुबा दादा मध्य भारत के प्रमुख ने जीवाजी विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी,
250 एकड़ में शुरू की थी, राजमाता ने भूमिपूजन किया था,
ये केवल ध्यान, ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जगत का संस्थान बन गया है,
जो बीज 60 साल पहले बोया था, वो बट वृक्ष के रूप से तब्दील हो गई है,
सीएम के मार्गदर्शन में देश की टॉप टेन यूनिवासिटी में शामिल हो गई है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
15 Dec 2024 12:26 PM (IST)
सागर- कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत
सागर-
कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत
वन विभाग की टीम मौके पर
इलाके में शुरू की गई सर्चिंग
सागर के सानौधा क्षेत्र की घटना
15 Dec 2024 12:26 PM (IST)
भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर मायावती का बयान
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर संसद में चर्चा हो रही है। इस चर्चा की सार्थकता और उपयोगिता तभी संभव है, जब खुले मन से यह स्वीकार किया जाए कि सत्ता पक्ष मानवीय संविधान की पवित्र भावनाओं के अनुरूप देश के करोड़ों लोगों को रोजगार, न्याय और स्वाभिमान का जीवन दे पाया है या नहीं। भारत का संविधान और इसके लोकतंत्र की खूबसूरती देश और देशवासियों की तरक्की के लिए जरूरी है, यह विकसित देश बनने का भी एक बड़ा पैमाना है। यह स्पष्ट है कि इसका जवाब 'नहीं' होने से सत्ता पक्ष ध्यान भटकाएगा। लेकिन यह स्वीकार करना चाहिए कि अगर देश पर अब तक राज करने वाली पार्टियों ने संविधान को कायम रखने में सच्ची लगन, ईमानदारी और देशभक्ति दिखाई होती तो देश की हालत इतनी खराब नहीं होती..."
#WATCH | Lucknow: BSP chief Mayawati says, "Discussions are taking place in the Parliament on the 75 years of proud journey of the Constitution of India. The importance and utility of this discussion is possible only when it is accepted with an open mind whether the ruling side… pic.twitter.com/TrAJATHZ71
कल के आंदोलन से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच बड़ी बैठक..
कल के आंदोलन से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच बड़ी बैठक..
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर जुटे कांग्रेस के दिग्गज..
अरुण यादव,कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, हेमंत कटारे बैठक में पहुंचे..
कल के आंदोलन को लेकर बनाई जा रही है रणनीति..
कल कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का किया है ऐलान..
विधायक और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने की दिया गया है टारगेट..
15 Dec 2024 12:24 PM (IST)
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का सम्मान हुआ है
रायपुर -
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का सम्मान हुआ है ,
यह सम्मान उनके हाथों से हुआ है जिन्होंने उत्तर भारत से उग्रवाद को खत्म किया ,
कश्मीर से धारा 370 हटाई ,
पहले बम धमाके करने वालों को बिरयानी खिलाई जाती है ,
अब ऐसा करने को उल्टा लटकाया जाता है ,
CM साय के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है ,
आज बहुत बड़ा सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस को प्राप्त हो रहा है ,
आने वाले समय में छग पुलिस अधिक उत्साह, पराक्रम के साथ काम करेगी ,
वर्दी में जब राष्ट्रपति कलर चमकेगा तब सारे जवान सबको याद आने चाहिए जो शहीद हुए है,
15 Dec 2024 12:13 PM (IST)
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि किसानों की मांगों का समाधान हो और सरकार के बीच बातचीत के रास्ते खुलें। हमने जगजीत सिंह दल्लेवाल और दूसरे किसान नेताओं से अपील की और जगजीत सिंह दल्लेवाल को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। हम उनके साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं...जगजीत सिंह दल्लेवाल ने हमसे अपनी मांगें रखने का आग्रह किया...हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया..."
#WATCH | After meeting farmer leaders at the Khanauri border, Punjab DGP Gaurav Yadav says, "We are trying to ensure that the demands of farmers be resolved and channels of dialogue between the government open. We appealed to Jagjit Singh Dallewal and other farmer leaders and… pic.twitter.com/HPVXORNxeV