Today News Live Update 25 May 2025/ Image Credit: IBC24
Today News Live Update 25 May 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर एक बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार से भी पूरी तरह दूर कर दिया है। यह फैसला तेजप्रताप यादव द्वारा अपने निजी जीवन से जुड़ी घोषणा के ठीक एक दिन बाद लिया गया है।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025